लुधियाना में हीरे की अंगूठियां लेकर कर्मचारी फरार:दो महीने पहले ही रख था काम पर, जमाया विश्वास, मोबाइल किया स्विच ऑफ

लुधियाना में हीरे की अंगूठियां लेकर कर्मचारी फरार:दो महीने पहले ही रख था काम पर, जमाया विश्वास, मोबाइल किया स्विच ऑफ

लुधियाना में एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने हीरे से जड़ी 12 अंगूठियां चोरी कर ली और फरार हो गया। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को जानकारी देते हुए दुकान के मालिक श्याम सुंदर ने बताया कि 2 सितंबर को उन्होंने कर्मचारी विनय कुमार चौहान को बतौर सेल्समैन काम पर रखा था। उसने दो महीने में ही अपना काफी विश्वास बना लिया। 7 अक्तूबर को उसने उनसे बिल वाउचर लिया और हीरों के जेवर बेचने के लिए ले गया। उसने 8 अक्टूबर को आकर बताया कि उसने जेवर आर.एल अग्रवाल ज्वेलर्स, जोती चौकी जालंधर को बेच दिए हैं। 12 लेडी रिंग लेकर हुआ फरार श्याम सुंदर ने जब आर.एल ज्वेलर्स को फोन करके पैमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आपके किसी भी वर्कर ने उन्हें कोई सामान नहीं बेचा। श्याम सुंदर ने तुरंत विनय कुमार को फोन किया। आरोपी विनय ने उसे कहा कि वह उनके पास दुकान पर बात करने आ रहा है, लेकिन विनय मौका देख फरार हो गया। कर्मचारी ने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ किया हुआ है। विनय हीरे से जड़ी सोने की 12 लेडीज अंगूठियां चोरी करके फरार हो गया। उधर, इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 8 की एसएचओ बलविंदर कौर ने कहा कि चोर को दबोचने की पूरी कोशिश की जा रही है। सानू ज्वेलर्स के मालिक ने विनय कुमार की पुलिस वैरिफिकेशन भी नहीं करवाई। इस कारण उसकी तलाश करने में दिक्कत आ रही है। लोगों से अनुरोध है कि जब भी किसी कर्मी को दुकान या घर पर काम करने के लिए रखे तो उसकी पुलिस वैरिफिकेशन जरूर करवाए। लुधियाना में एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने हीरे से जड़ी 12 अंगूठियां चोरी कर ली और फरार हो गया। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को जानकारी देते हुए दुकान के मालिक श्याम सुंदर ने बताया कि 2 सितंबर को उन्होंने कर्मचारी विनय कुमार चौहान को बतौर सेल्समैन काम पर रखा था। उसने दो महीने में ही अपना काफी विश्वास बना लिया। 7 अक्तूबर को उसने उनसे बिल वाउचर लिया और हीरों के जेवर बेचने के लिए ले गया। उसने 8 अक्टूबर को आकर बताया कि उसने जेवर आर.एल अग्रवाल ज्वेलर्स, जोती चौकी जालंधर को बेच दिए हैं। 12 लेडी रिंग लेकर हुआ फरार श्याम सुंदर ने जब आर.एल ज्वेलर्स को फोन करके पैमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आपके किसी भी वर्कर ने उन्हें कोई सामान नहीं बेचा। श्याम सुंदर ने तुरंत विनय कुमार को फोन किया। आरोपी विनय ने उसे कहा कि वह उनके पास दुकान पर बात करने आ रहा है, लेकिन विनय मौका देख फरार हो गया। कर्मचारी ने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ किया हुआ है। विनय हीरे से जड़ी सोने की 12 लेडीज अंगूठियां चोरी करके फरार हो गया। उधर, इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 8 की एसएचओ बलविंदर कौर ने कहा कि चोर को दबोचने की पूरी कोशिश की जा रही है। सानू ज्वेलर्स के मालिक ने विनय कुमार की पुलिस वैरिफिकेशन भी नहीं करवाई। इस कारण उसकी तलाश करने में दिक्कत आ रही है। लोगों से अनुरोध है कि जब भी किसी कर्मी को दुकान या घर पर काम करने के लिए रखे तो उसकी पुलिस वैरिफिकेशन जरूर करवाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर