करनाल के रैतखाना के युवक ने साढू के थप्पड़ से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है। युवक का शव कुरूक्षेत्र के उमरी गांव के नजदीक अधजली हालत में बरामद हुआ है। मृतक के पास खाली बोतल व माचिस मिली है। मृतक के पिता जिले सिंह का आरोप है कि उसके बेटे कमल पर उसके साढू और उसकी पत्नी ने नाजायज संबंधों का आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। घटना से एक दिन पहले बिट्टू ने कमल को थप्पड़ मारे थे, जिसके बाद कमल काफी परेशान था। परिजनों ने बताया कि 22 नवंबर को कमल ने अपनी मां को फोन पर आखिरी बार बात कर कहा, “यह मेरी आखिरी रात है, मैं घर नहीं लौटूंगा।” मृतक पेशे से कार मैकेनिक था और दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी और शादी भी साढू की पत्नी ने अपनी मौसेरी बहन से करवाई थी। मृतक के पिता जिले सिंह ने बताया कि उनका बेटा कमल कुरूक्षेत्र में मोटर वर्कशॉप में कार मैकेनिक का काम करता था। जिले सिंह ने बताया कि 22 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया और बताया कि कमल का साढू सुरेंद्र उर्फ बिट्टू घर पर आकर विवाद कर रहे हैं। बिट्टू ने कमल पर अपनी पत्नी के साथ अफेयर के आरोप लगाकर थप्पड़ मारे और उसे समाज में अपमानित करने की धमकी दी। शव के पास मिली खाली बोतल और माचिस
कमल की तलाश करते हुए परिजनों ने उसकी बाइक उमरी गांव के पास सर्विस रोड पर खड़ी देखी। आसपास खोजबीन करने पर खाली जमीन में जली हुई लाश मिली, जिसकी पहचान कमल के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। घटनास्थल से एक माचिस, एक खाली बोतल और जले हुए अवशेष बरामद किए गए। कमल की मौत से गांव और परिवार में गम का माहौल है। परिजन सुरेंद्र और ज्योति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। करनाल के रैतखाना के युवक ने साढू के थप्पड़ से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है। युवक का शव कुरूक्षेत्र के उमरी गांव के नजदीक अधजली हालत में बरामद हुआ है। मृतक के पास खाली बोतल व माचिस मिली है। मृतक के पिता जिले सिंह का आरोप है कि उसके बेटे कमल पर उसके साढू और उसकी पत्नी ने नाजायज संबंधों का आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। घटना से एक दिन पहले बिट्टू ने कमल को थप्पड़ मारे थे, जिसके बाद कमल काफी परेशान था। परिजनों ने बताया कि 22 नवंबर को कमल ने अपनी मां को फोन पर आखिरी बार बात कर कहा, “यह मेरी आखिरी रात है, मैं घर नहीं लौटूंगा।” मृतक पेशे से कार मैकेनिक था और दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी और शादी भी साढू की पत्नी ने अपनी मौसेरी बहन से करवाई थी। मृतक के पिता जिले सिंह ने बताया कि उनका बेटा कमल कुरूक्षेत्र में मोटर वर्कशॉप में कार मैकेनिक का काम करता था। जिले सिंह ने बताया कि 22 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया और बताया कि कमल का साढू सुरेंद्र उर्फ बिट्टू घर पर आकर विवाद कर रहे हैं। बिट्टू ने कमल पर अपनी पत्नी के साथ अफेयर के आरोप लगाकर थप्पड़ मारे और उसे समाज में अपमानित करने की धमकी दी। शव के पास मिली खाली बोतल और माचिस
कमल की तलाश करते हुए परिजनों ने उसकी बाइक उमरी गांव के पास सर्विस रोड पर खड़ी देखी। आसपास खोजबीन करने पर खाली जमीन में जली हुई लाश मिली, जिसकी पहचान कमल के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। घटनास्थल से एक माचिस, एक खाली बोतल और जले हुए अवशेष बरामद किए गए। कमल की मौत से गांव और परिवार में गम का माहौल है। परिजन सुरेंद्र और ज्योति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर