सिटी थाना पुलिस ने पुर्तगाल में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर साढ़े 10 लाख की ठगी करने के आरोप में ट्रैवल एजेंट पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने विशाल निवासी वार्ड नंबर 5 आजाद नगर खन्ना की शिकायत पर कार्रवाई करते गुरविंदर सिंह और उसकी ज्योति निवासी रणबीरपुरा जिला पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया। शिकायत में विशाल ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उसको ट्रैवल एजेंट दंपती से मिलाया था, जिनसे पुर्तगाल में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर साढ़े 10 लाख रुपए में वर्क परमिट देने की बात तय हुई थी। इसके बाद दोनों आरोपी उसके घर आए और उसका पासपोर्ट तथा अन्य कागजात ले गए। उससे अलग अलग तारीखों में साढ़े 10 लाख रूपये ले लिए गए। जब वह अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसे दिया गया ऑफर लैटर तथा वीजा दोनों जाली पाए गए। सिटी थाना पुलिस ने पुर्तगाल में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर साढ़े 10 लाख की ठगी करने के आरोप में ट्रैवल एजेंट पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने विशाल निवासी वार्ड नंबर 5 आजाद नगर खन्ना की शिकायत पर कार्रवाई करते गुरविंदर सिंह और उसकी ज्योति निवासी रणबीरपुरा जिला पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया। शिकायत में विशाल ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उसको ट्रैवल एजेंट दंपती से मिलाया था, जिनसे पुर्तगाल में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर साढ़े 10 लाख रुपए में वर्क परमिट देने की बात तय हुई थी। इसके बाद दोनों आरोपी उसके घर आए और उसका पासपोर्ट तथा अन्य कागजात ले गए। उससे अलग अलग तारीखों में साढ़े 10 लाख रूपये ले लिए गए। जब वह अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसे दिया गया ऑफर लैटर तथा वीजा दोनों जाली पाए गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो… भजन पर झूमे भक्त
साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो… भजन पर झूमे भक्त भास्कर न्यूज | लुधियाना बालाजी सेवा संघ और बालाजी सेवा परिवार की ओर से शास्त्री नगर स्थित जंज घर में एक विशाल और भव्य चौकी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा संत राम जिंदल ने की। आयोजन में शहरभर के भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चौकी की शुरुआत बाबा संत राम जिंदल द्वारा बालाजी महाराज की ज्योति प्रचंड करने और माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त करने से हुई। कार्यक्रम में उपस्थित बृजमोहन जिंदल, बॉबी जिंदल और शिव नारायण गुप्ता ने बालाजी महाराज को पुष्पमाला अर्पित की। भजन गायक पंडित गौरव तिवारी ने बालाजी दरबार पर भरोसा होना चाहिए, अखियां नू तक लेने दे बालाजी अजे ना जा और साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा जैसे भजनों ने दरबार में बैठे भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से बालाजी धाम फगवाड़ा से प्रधान एडवोकेट संजीव खुराना, श्री इच्छापूर्ण बालाजी सेवा परिवार मंडी गोबिंदगढ़ के प्रधान राकेश सिंगला, और भागवत सेवा परिवार के सौरभ सिंघानिया तथा अशोक सिंघानिया ने भी बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की। इस मौके पर सौरव सिंघानिया, अशोक, अरुण गुप्ता, मनी गोयल, करण जिंदल, रजत जिंदल, केशव, दीपक, अमित बंसल, कौशिक व मनोज ने आई हुई संगत को प्रसाद व लंगर वितरित किया।

अमृतसर के एमपी गुरजीत औजल संसद में बोले:बासमती पर अधिक कैप का फायदा ले गया पाकिस्तान, पंजाब से नहीं हो रही खरीद
अमृतसर के एमपी गुरजीत औजल संसद में बोले:बासमती पर अधिक कैप का फायदा ले गया पाकिस्तान, पंजाब से नहीं हो रही खरीद भारत सरकार की तरफ से बासमती एक्सपोर्ट पर 950 डॉलर प्रति क्विंटल कैप लगाने का विरोध आज संसद में हुआ। दरअसल, भारत सरकार ने गैरकानूनी रूप से नॉन-बासमती चावल के निर्यात को रोकने के लिए 950 डॉलर प्रति टन से नीचे के बासमती चावल के एक्पोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया हुआ है। इसे ही कैप कहा जाता है। इसका फायदा पाकिस्तान ने उठा लिया। शुक्रवार को संसद में बोलते हुए अमृतसर से सांसद गुरजीत औजल ने कहा कि इस बार सारे मिडल ईस्ट के ऑर्डर पाकिस्तान ने ले लिए हैं और भारत के एक्सपोर्टर खाली हाथ बैठे हैं। उन्होंने कहा कि बीते साल भारत सरकार ने एक्सपोर्ट पर प्रति टन 1200 डॉलर कैप लगा दिया था। जिसका विरोध हुआ और कैप को 950 डॉलर प्रति टन कर दिया गया। बता दें कि, पंजाब में बासमती की 1509, 1121, 1718 प्रजाति उगाई जाती है। विश्व में दो देशों भारत और पाकिस्तान में ही बासमती उगाते हैं। पाकिस्तान ने कम कैप का उठाया फायदा बड़ी मात्रा में 1509 बासमती मिडल ईस्ट में जाती है। लेकिन इस साल सारा ऑर्डर पाकिस्तान ने ले लिया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में बासमती पर 700 डॉलर कैप है। जिसके चलते सारे ऑर्डर पाकिस्तान को मिले और भारत के व्यापारियों से 1509 कोई उठा नहीं रहा। कैप कम करने की मांग औजला ने मांग उठाई है कि भारत को बासमति पर कैप पाकिस्तान से कम करनी चाहिए, ताकि यहां के व्यापारी और किसान दोनों फायदा उठा सकें। अगर ऐसा ना हुआ तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

लुधियाना विजिलेंस ने दबोचा फर्जी सरकार व्यक्ति:खुद को बताया LIT अधिकारी, NOC जारी करने के लिए 42.60 लाख रुपए
लुधियाना विजिलेंस ने दबोचा फर्जी सरकार व्यक्ति:खुद को बताया LIT अधिकारी, NOC जारी करने के लिए 42.60 लाख रुपए पंजाब के लुधियाना में विजिलेंस ब्यौरों ने मुल्लांपुर दाखा निवासी जगत राम नामक एक निजी व्यक्ति को सरकारी अधिकारी होने का झूठा दावा करते हुए 42.60 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी देते SSP रविंदरपाल सिंह संधू ने कहा कि पक्खोवाल रोड स्थित SBS नगर निवासी राकेश सचदेवा द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन के माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 42.60 लाख की ली रिश्वत शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जगत राम ने लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (LIT) के पास लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करने के लिए उससे 42.60 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। शिकायत के अनुसार लुधियाना के एसी मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाने वाले सचदेवा ने LIT की LDP योजना के तहत क्रमश: 2017, 2019 और 2022 में तीन संपत्तियां खरीदी थीं। उन्होंने संपत्तियों को अपने नाम पर स्थानांतरित करने के लिए एनओसी हासिल करने के लिए LIT को सभी संबंधित दस्तावेज जमा किए थे, लेकिन उन्हें प्राप्त करने में असफल रहे। इस दौरान उनकी मुलाकात जगत राम से हुई, जिसने खुद को LIT का अधिकारी बताया और चंडीगढ़ में एक वरिष्ठ अधिकारी का निजी सचिव बताया। आरोपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह NOC की व्यवस्था कर सकता है, लेकिन बदले में रिश्वत की मांग की। किश्तों में ली रिश्वत सचदेवा ने आगे कहा कि जगत राम ने उनसे दो साल में किश्तों में कुल 42.60 लाख रुपए की रिश्वत ली, लेकिन वादा किए गए एनओसी देने में विफल रहा। आखिरकार, उन्हें पता चला कि जगत राम एलआईटी का कर्मचारी नहीं बल्कि एक निजी व्यक्ति था जो सरकारी कर्मचारी बनकर रिश्वत ले रहा था। रिकॉर्ड से हुआ खुलासा शिकायतकर्ता ने एक मित्र की मदद से जगत राम के साथ बातचीत रिकॉर्ड की, जिसमें जगत राम ने 37 लाख रुपए की रिश्वत लेने की बात स्वीकार की। विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोप सही पाए गए, जो मौखिक, ऑडियो और दस्तावेजी साक्ष्यों से समर्थित थे। जांच में पता चला कि आरोपी ने 42.60 लाख रुपए लिए थे, जिसमें 3.90 लाख रुपए गूगल पे के जरिए लिए गए थे। जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ विजिलैंस ब्यूरो के लुधियाना रेंज के पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जगत राम को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान LIT कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।