ऊना में अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई:एसडीएम ने 2 लाख रुपए वसुला जुर्माना, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली को किया जब्त

ऊना में अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई:एसडीएम ने 2 लाख रुपए वसुला जुर्माना, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली को किया जब्त

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब के एसडीएम सचिन शर्मा ने इलीगल माइनिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने रविवार को पुलिस की एक टीम को साथ लेकर कलरूही में अवैध माइनिंग कर रहे 5 ट्रैक्टर व एक जेसीबी को जब्त कर 2 लाख 25 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया है। दरअसल एसडीएम ने पुलिस के साथ रविवार दोपहर कलरूही खड्ड में चेकिंग की। इस‌ दौरान उन्होंने वहां पर एक जेसीबी व 5 ट्रैक्टरों को मिट्टी से भरा हुआ पाया। एसडीएम इन सभी वाहनों को अपने कार्यालय लेकर आए थे। इसके बाद उन्होंने एनजीटी ऑर्डर्स के अनुसार जेसीबी का 2 लाख रुपए का और इलीगल माइनिंग के लिए प्रति ट्रैक्टर ₹5000 का जुर्माना लगाया है।एसडीएम अंब सचिन शर्मा का कहना है। यह ट्रैक्टर न केवल इलीगल माइनिंग कर रहे थे बल्कि यह सड़क पर बिना नंबर के ही दौड़ रहे थे। इनके ऊपर मौका पर कार्रवाई करने की बजाय इन्हें जब्त कर कार्यालय लाया गया है। उन्होंने कहा कि जब इनके मालिक इन्हें छुड़वाने आएंगे तब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर्यावरण के लिए खतरा बनता जा रहा है और बिना नंबर घूम रहे ट्रैक्टर लोगों की सुरक्षा के लिए भी किसी खतरे से काम नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट घूमने वाले वाहनों और अवैध खनन करने वालों पर ऐसी कार्रवाई निकट भविष्य में भी चलती रहेगी। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब के एसडीएम सचिन शर्मा ने इलीगल माइनिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने रविवार को पुलिस की एक टीम को साथ लेकर कलरूही में अवैध माइनिंग कर रहे 5 ट्रैक्टर व एक जेसीबी को जब्त कर 2 लाख 25 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया है। दरअसल एसडीएम ने पुलिस के साथ रविवार दोपहर कलरूही खड्ड में चेकिंग की। इस‌ दौरान उन्होंने वहां पर एक जेसीबी व 5 ट्रैक्टरों को मिट्टी से भरा हुआ पाया। एसडीएम इन सभी वाहनों को अपने कार्यालय लेकर आए थे। इसके बाद उन्होंने एनजीटी ऑर्डर्स के अनुसार जेसीबी का 2 लाख रुपए का और इलीगल माइनिंग के लिए प्रति ट्रैक्टर ₹5000 का जुर्माना लगाया है।एसडीएम अंब सचिन शर्मा का कहना है। यह ट्रैक्टर न केवल इलीगल माइनिंग कर रहे थे बल्कि यह सड़क पर बिना नंबर के ही दौड़ रहे थे। इनके ऊपर मौका पर कार्रवाई करने की बजाय इन्हें जब्त कर कार्यालय लाया गया है। उन्होंने कहा कि जब इनके मालिक इन्हें छुड़वाने आएंगे तब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर्यावरण के लिए खतरा बनता जा रहा है और बिना नंबर घूम रहे ट्रैक्टर लोगों की सुरक्षा के लिए भी किसी खतरे से काम नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट घूमने वाले वाहनों और अवैध खनन करने वालों पर ऐसी कार्रवाई निकट भविष्य में भी चलती रहेगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर