लुधियाना में व्यापारियों को अधिकारी कर रहे ब्लैकमेल:डुप्लीकेट मार्का लगाने फैक्ट्रियों पर रेड, एक्सपर्ट बोले-टीम पहले देखे सारे कागजात

लुधियाना में व्यापारियों को अधिकारी कर रहे ब्लैकमेल:डुप्लीकेट मार्का लगाने फैक्ट्रियों पर रेड, एक्सपर्ट बोले-टीम पहले देखे सारे कागजात

लुधियाना में पिछले तीन दिनों से डूप्लीकेट मार्का लगाने वाली फैक्ट्रियों व दुकानों पर टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और छापेमारी के नाम पर फैक्ट्री मालिकों व दुकानदारों को डराया धमकाया जा रहा है, तो वहीं बदनामी का खौफ दिखा व्यापारियों को ब्लैकमेल भी किया जा रहा है। वहीं एक्सपर्ट टीम का कहना है कि कुछ टीमों में रेड मारने वाले अधिकारी जाली होते हैं, जोकि व्यापारियों को धमकाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं और कुछ व्यापारी ब्लैकमेल हो भी रहे हैं, हमें ऐसे अफसरों से बचने की जरूरत है। तीन दिन से रोजाना बंद दुकानों और फैक्ट्रियां लुधियाना जो कि होजरी का गढ माना जाता है और यहीं से ही कपड़े तैयार होकर देश के कोने-कोने में एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से शहर के बहादरके रोड, शिमला पुरी, कुंदन पुरी, मन्ना सिंह नगर, गणेश नगर में कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्रियों को रेड के नाम पर बंद किया जा रहा है। वहीं गांधी नगर व अकाल गढ मार्केट जोकि कपड़ों की होलसेल मार्केट हैं, यहां के दुकानदार भी रेड मारने वाली टीमों से परेशान होकर दुकानें बंद करने को विवश हैं। दुकानों में घुसकर कारोबारियों को कर रहे ब्लैकमेल कुछ कारोबारियों द्वारा गारमेंट्स पर डूप्लीकेट मार्का लगा माल तैयार किया जा रहा है और इसी चक्कर में शहर में विभिन्न मार्का की तरफ से गठित टीमें शहर के उन एरिया में रोजाना चक्कर लगा रही हैं, जहां फैक्ट्रियां लगी हैं। व्यापारी रेड की खबर सुनकर फैक्ट्रियों को बाहर से ताले लगा रहे हैं। ये अधिकारी सीधे बिना नोटिस व परमिशन के फैक्ट्रियों में घुस रहे हैं और रेड मारने के नाम पर व्यापारियों को परेशान व ब्लैकमेल कर रहे हैं। हरमिंदर सिंह का दावा, व्यापारी देखें सारे कागजात लुधियाना में टामी, सीके, जारा जैसे टाप बरांड के अधिकारी हरमिंदर सिंह का कहना है कि उनके पास कंपनियों की तरफ से लाइसेंस व पूरी अथॉरिटी है, लेकिन कुछ लोग नकली अधिकारी बनकर फैक्ट्रियों में छापेमारी कर कारोबारियों को डरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी पहले रेड मारने वालों से सारे कागजात चेक करें, उनसे घबराने की जरूरत नही है। रेड मारने का क्या है नियम किसी भी दुकान या फैक्ट्री पर रेड करने के लिए पहले सर्च वारंट व कंपनी की तरफ से परमिशन लेना अनिवार्य है। फिर उस परमिशन को संबंधित रेड मालिक को दिखाना लाजिमी होगा। रेड से पहले पुलिस को सूचित करना होगा और उसी इलाके की ही पुलिस साथ होनी चाहिए। दूसरे इलाके की पुलिस साथ कंपनी अधिकारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि कुछ अधिकारी नकली अफसर बनकर रेड मारते हैं और अपने साथ दूसरे इलाके की पुलिस को लाते हैं, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कारोबारियों को गलत तरीके से परेशान करने वाले लोगों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। कारोबारियों से अपील, डूप्लीकेट मार्का ना लगाए हरमिंदर सिंह ने लुधियाना के समूह कारोबारियों से अपील की है कि वह अपना बरांड़ तैयार करें और अपनी अलग पहचान बनाएं। डूप्लीकेट मार्का लगा कानून को हाथ मे ना लें। कारोबारी डूप्लीकेट मार्का लगाने से बचे और दुकानदार भी ना बेचे। लुधियाना में पिछले तीन दिनों से डूप्लीकेट मार्का लगाने वाली फैक्ट्रियों व दुकानों पर टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और छापेमारी के नाम पर फैक्ट्री मालिकों व दुकानदारों को डराया धमकाया जा रहा है, तो वहीं बदनामी का खौफ दिखा व्यापारियों को ब्लैकमेल भी किया जा रहा है। वहीं एक्सपर्ट टीम का कहना है कि कुछ टीमों में रेड मारने वाले अधिकारी जाली होते हैं, जोकि व्यापारियों को धमकाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं और कुछ व्यापारी ब्लैकमेल हो भी रहे हैं, हमें ऐसे अफसरों से बचने की जरूरत है। तीन दिन से रोजाना बंद दुकानों और फैक्ट्रियां लुधियाना जो कि होजरी का गढ माना जाता है और यहीं से ही कपड़े तैयार होकर देश के कोने-कोने में एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से शहर के बहादरके रोड, शिमला पुरी, कुंदन पुरी, मन्ना सिंह नगर, गणेश नगर में कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्रियों को रेड के नाम पर बंद किया जा रहा है। वहीं गांधी नगर व अकाल गढ मार्केट जोकि कपड़ों की होलसेल मार्केट हैं, यहां के दुकानदार भी रेड मारने वाली टीमों से परेशान होकर दुकानें बंद करने को विवश हैं। दुकानों में घुसकर कारोबारियों को कर रहे ब्लैकमेल कुछ कारोबारियों द्वारा गारमेंट्स पर डूप्लीकेट मार्का लगा माल तैयार किया जा रहा है और इसी चक्कर में शहर में विभिन्न मार्का की तरफ से गठित टीमें शहर के उन एरिया में रोजाना चक्कर लगा रही हैं, जहां फैक्ट्रियां लगी हैं। व्यापारी रेड की खबर सुनकर फैक्ट्रियों को बाहर से ताले लगा रहे हैं। ये अधिकारी सीधे बिना नोटिस व परमिशन के फैक्ट्रियों में घुस रहे हैं और रेड मारने के नाम पर व्यापारियों को परेशान व ब्लैकमेल कर रहे हैं। हरमिंदर सिंह का दावा, व्यापारी देखें सारे कागजात लुधियाना में टामी, सीके, जारा जैसे टाप बरांड के अधिकारी हरमिंदर सिंह का कहना है कि उनके पास कंपनियों की तरफ से लाइसेंस व पूरी अथॉरिटी है, लेकिन कुछ लोग नकली अधिकारी बनकर फैक्ट्रियों में छापेमारी कर कारोबारियों को डरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी पहले रेड मारने वालों से सारे कागजात चेक करें, उनसे घबराने की जरूरत नही है। रेड मारने का क्या है नियम किसी भी दुकान या फैक्ट्री पर रेड करने के लिए पहले सर्च वारंट व कंपनी की तरफ से परमिशन लेना अनिवार्य है। फिर उस परमिशन को संबंधित रेड मालिक को दिखाना लाजिमी होगा। रेड से पहले पुलिस को सूचित करना होगा और उसी इलाके की ही पुलिस साथ होनी चाहिए। दूसरे इलाके की पुलिस साथ कंपनी अधिकारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि कुछ अधिकारी नकली अफसर बनकर रेड मारते हैं और अपने साथ दूसरे इलाके की पुलिस को लाते हैं, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कारोबारियों को गलत तरीके से परेशान करने वाले लोगों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। कारोबारियों से अपील, डूप्लीकेट मार्का ना लगाए हरमिंदर सिंह ने लुधियाना के समूह कारोबारियों से अपील की है कि वह अपना बरांड़ तैयार करें और अपनी अलग पहचान बनाएं। डूप्लीकेट मार्का लगा कानून को हाथ मे ना लें। कारोबारी डूप्लीकेट मार्का लगाने से बचे और दुकानदार भी ना बेचे।   पंजाब | दैनिक भास्कर