हरियाणा में कांग्रेस नेता की थार से स्टंट:नाबालिग भतीजा छत पर बैठा, ड्राइवर ने दौड़ाई गाड़ी; पिता बोले-हमें वीडियो के बारे में नहीं पता

हरियाणा में कांग्रेस नेता की थार से स्टंट:नाबालिग भतीजा छत पर बैठा, ड्राइवर ने दौड़ाई गाड़ी; पिता बोले-हमें वीडियो के बारे में नहीं पता

हरियाणा के पानीपत में थार गाड़ी के ड्राइवर को स्टंट करना महंगा पड़ गया। उसने नाबालिग को कार की छत पर बैठाकर वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वीडियो समालखा पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए BNS की धारा 281,125 के तहत मामला दर्ज किया है। जिस व्यक्ति के नाम पर गाड़ी है, वह कांग्रेस नेता है। गाड़ी पर बैठा नाबालिग लड़का नेता का भतीजा है। जबकि लड़के के पिता फायरमैन हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी कौन चला रहा था। हालांकि, लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें इन वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता। साइबर सेल की मदद से निकली जानकारी समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में ASI राजबीर सिंह ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी नियुक्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसको देखने पर पता लगा कि एक थार गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए लापरवाही से चला रहा है। थार की छत पर उसने एक नाबालिग लड़के को बिठाया हुआ है। वायरल वीडियो के बारे में साइबर टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता लगा कि उपरोक्त थार गाड़ी का मालिक समालखा के भापरा गांव निवासी नरेंद्र बेनीवाल की है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड हुए जांच में पता चला कि सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी ऐसे कई वीडियो अपलोड किए हुए हैं। आरोपी ड्राइवर ने थार गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर नाबालिग बच्चे की जान को जोखिम में डालकर अपराध किया है। लड़के के पिता बोले- हमने बच्चे को धमकाया इस बारे में नाबालिग बच्चे के पिता फायरमैन जितेंद्र बेनीवाल का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता था कि बेटे ने इस तरह की कोई वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाली हैं। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो हमने उसे धमकाया और दोबारा गाड़ी न देने की बात कही। बच्चे ने यह वीडियो बाहर शूट कर बाहर ही एडिट किया और सोशल मीडिया पर डाल दीं। इस बारे में किसी भी परिजन को नहीं पता। गाड़ी चलाने वाला भी घर का दूसरा बालिग बच्चा है। *********************** स्टंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में काली थार-स्कॉर्पियो गोल-गोल घूमाईं हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना रोड पर काली थार और स्कॉर्पियो से स्टंट करने का वीडियो सामने आया था। युवकों ने थार और स्कॉर्पियो को बीच सड़क पर गोल-गोल घुमाया। अचानक साइकिल सवार व्यक्ति सामने आ गया। थार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे वह बाल-बाल बच गया। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा के पानीपत में थार गाड़ी के ड्राइवर को स्टंट करना महंगा पड़ गया। उसने नाबालिग को कार की छत पर बैठाकर वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वीडियो समालखा पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए BNS की धारा 281,125 के तहत मामला दर्ज किया है। जिस व्यक्ति के नाम पर गाड़ी है, वह कांग्रेस नेता है। गाड़ी पर बैठा नाबालिग लड़का नेता का भतीजा है। जबकि लड़के के पिता फायरमैन हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी कौन चला रहा था। हालांकि, लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें इन वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता। साइबर सेल की मदद से निकली जानकारी समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में ASI राजबीर सिंह ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी नियुक्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसको देखने पर पता लगा कि एक थार गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए लापरवाही से चला रहा है। थार की छत पर उसने एक नाबालिग लड़के को बिठाया हुआ है। वायरल वीडियो के बारे में साइबर टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता लगा कि उपरोक्त थार गाड़ी का मालिक समालखा के भापरा गांव निवासी नरेंद्र बेनीवाल की है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड हुए जांच में पता चला कि सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी ऐसे कई वीडियो अपलोड किए हुए हैं। आरोपी ड्राइवर ने थार गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर नाबालिग बच्चे की जान को जोखिम में डालकर अपराध किया है। लड़के के पिता बोले- हमने बच्चे को धमकाया इस बारे में नाबालिग बच्चे के पिता फायरमैन जितेंद्र बेनीवाल का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता था कि बेटे ने इस तरह की कोई वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाली हैं। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो हमने उसे धमकाया और दोबारा गाड़ी न देने की बात कही। बच्चे ने यह वीडियो बाहर शूट कर बाहर ही एडिट किया और सोशल मीडिया पर डाल दीं। इस बारे में किसी भी परिजन को नहीं पता। गाड़ी चलाने वाला भी घर का दूसरा बालिग बच्चा है। *********************** स्टंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में काली थार-स्कॉर्पियो गोल-गोल घूमाईं हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना रोड पर काली थार और स्कॉर्पियो से स्टंट करने का वीडियो सामने आया था। युवकों ने थार और स्कॉर्पियो को बीच सड़क पर गोल-गोल घुमाया। अचानक साइकिल सवार व्यक्ति सामने आ गया। थार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे वह बाल-बाल बच गया। पढ़ें पूरी खबर   हरियाणा | दैनिक भास्कर