भास्कर न्यूज | अमृतसर भवन्ज कला केंद्र का 101वां कार्यक्रम ‘यादों भरे तराने’ भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष अविनाश महेंदू, निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला और प्रचार्या सोनिया सहदेव के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। भवन्ज कला केंद्र के को-ऑर्डिनेटर विनोद शर्मा ने उपस्थिति का औपचारिक स्वागत किया और उन्हें भवन्ज कला केंद्र के बारे में बताया। इस यादगार शाम को गायक आशीष पटारिया और संजना ककर ने मधुर गीतों से चिरस्मरणीय बनाया। संजना कम्मड़ ने सदाबहार गीत ‘ये समां’ से कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नए-पुराने गीतों को अपने अंदाज और सुरमई आवाज से प्रस्तुत कर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। आशीष पटारिया के गीत ‘चौदवीं का चांद हो’ और ‘तुमको पाया है तो जैसे -‘ने सभी को उनकी आवाज के जादू से मदहोश कर दिया। अध्यक्ष अविनाश महेंदू ने भी दोनों कलाकारों की सराहना की और कहा कि आज की शाम दिल को छू लेने वाली थी। भास्कर न्यूज | अमृतसर भवन्ज कला केंद्र का 101वां कार्यक्रम ‘यादों भरे तराने’ भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष अविनाश महेंदू, निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला और प्रचार्या सोनिया सहदेव के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। भवन्ज कला केंद्र के को-ऑर्डिनेटर विनोद शर्मा ने उपस्थिति का औपचारिक स्वागत किया और उन्हें भवन्ज कला केंद्र के बारे में बताया। इस यादगार शाम को गायक आशीष पटारिया और संजना ककर ने मधुर गीतों से चिरस्मरणीय बनाया। संजना कम्मड़ ने सदाबहार गीत ‘ये समां’ से कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नए-पुराने गीतों को अपने अंदाज और सुरमई आवाज से प्रस्तुत कर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। आशीष पटारिया के गीत ‘चौदवीं का चांद हो’ और ‘तुमको पाया है तो जैसे -‘ने सभी को उनकी आवाज के जादू से मदहोश कर दिया। अध्यक्ष अविनाश महेंदू ने भी दोनों कलाकारों की सराहना की और कहा कि आज की शाम दिल को छू लेने वाली थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड:पत्नी और उसके प्रेमी से था परेशान, 3 महीने पहले हुई थी शादी
खन्ना में युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड:पत्नी और उसके प्रेमी से था परेशान, 3 महीने पहले हुई थी शादी खन्ना के थाना समराला क्षेत्र बगली कलां गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से तंग आकर सुसाइड कर लिया। हुसनप्रीत सिंह (21) ने अपने घर में फंदा लगाया। सुसाइड के पीछे ससुराल वालों की परेशानी भी वजह रही। सुसाइड नोट में ससुराल वालों के साथ साथ पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया गया। जिसके चलते समराला थाना में पुलिस ने 5 लोगों खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपियों की पहचान करौदियां निवासी रवनीत कौर (मृतक की पत्नी), सुखदेव सिंह (ससुर), सुखजीवन कौर (सास), जसप्रीत सिंह (साला) और दाऊमाजरा निवासी सनम (पत्नी का प्रेमी) के तौर पर हुई। तीन महीने पहले हुई थी शादी मृतक के पित बलविंदर सिंह ने बताया कि उसके बेटे हुसनप्रीत सिंह की शादी करीब तीन महीने पहले करौदियां की रहने वाली रवनीत कौर से हुई थी। रवनीत कौर ने कनाडा जाना था। शादी के बाद ससुराल वाले उसके बेटे को परेशान करने लगे। रवनीत कौर गर्भवती हो गई तो उसे मायके ले जाकर गर्भ गिरा दिया गया। जब उसके बेटे ने ससुराल वालों से पूछा तो जवाब मिला कि अभी रवनीत ने कनाडा जाना है। बलविंदर के अनुसार बहू रवनीत ने उसके बेटे को तंग परेशान करती रहती थी। सुसाइ़ड नोट में खोले राज हुसनप्रीत ने अपने मोबाइल में ही सुसाइड नोट लिखा और साथ ही अपनी शादी समय की फोटो के पीछे मोबाइल का पासवर्ड लिख दिया। फोन के नोटस में लिखे सुसाइड नोट में राज लिखे गए। हुसनप्रीत ने लिखा कि उसकी पत्नी रवनीत कौर के दाऊमाजरा के सनम के साथ संबंध हैं। जिसके चलते वह परेशान रहता था। उसके ससुराल वाले भी उसे परेशान करते थे। इन सभी से दुखी होकर उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने दर्ज किया केस समराला थाना के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता बलविंदर सिंह के बयान दर्ज करके सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप में 5 लोगों खिलाफ केस दर्ज किया। मृतक की पत्नी, सास-ससुर, साले के साथ उसकी पत्नी का प्रेमी बताए जाने वाले सनम को भी नामजद किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं सिविल अस्पताल समराला में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
पत्नी किसी के साथ भाग गई तो शराब पीकर 5 साल की बेटी को स्टेशन पर भूला
पत्नी किसी के साथ भाग गई तो शराब पीकर 5 साल की बेटी को स्टेशन पर भूला जालंधर | सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुधवार को 5 साल की बच्ची जोर-जोर से रो रही थी। यात्रियों ने उसे चुप कराने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बच्ची के माता-पिता की भी तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। मौके पर एसएचओ पलविंदर सिंह भिंडर पहुंचे और बच्ची के माता-पिता के बारे पूछताछ शुरू की। आखिर 5 घंटे की तलाश के बाद ऑटो स्टैंड के पास नशे की हालत एक व्यक्ति गिरा पड़ा मिला। उसे देखते ही बच्ची ने कहा- यही हैं मेरे डैडी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ कि उमेश कुमार छत्तीसगढ़ से ट्रेन में जालंधर आया था। उसकी पत्नी उसे छोड़कर किसी के साथ चली गई थी। इसी कारण वह काफी परेशान था। उसने शराब पी तो नशा होने पर बच्ची को स्टेशन पर ही भूल गया। पुलिस बच्ची और उसके पिता उमेश को थाने में ले आई। करीब छह घंटे तक उमेश को नशा उतरने तक वहीं रखा गया। उसने बच्ची का नाम प्रतिमा बताया। एसएचओ ने कहा कि इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238) ट्रेन की टिकट और बच्चे के लिए खाने का सामान दिया। बच्ची को ट्रेन में बिठाकर पिता उमेश से कहा कि जो पैसे दिए हैं, उसकी शराब मत पीना। उन्हें बच्ची पर ही खर्च करना। इसे सही सलामत घर ले जाना। एसएचओ ने कहा कि अगर बच्ची का पिता न मिलता तो उन्होंने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के साथ संपर्क कर लिया था। बच्ची को वहां पर भेज देना था, लेकिन समय रहते ही उनके मुलाजिमों ने ढूंढ निकाला। उन्होंने कहा कि खुशी है एक बच्ची अनाथ होने से बच गई।
मोहाली में चाकू मारकर युवक की हत्या:दोस्तों के बीच हुई मामूली कहासुनी, गाली-गलौज और हाथापाई ने लिया हिंसा का रूप
मोहाली में चाकू मारकर युवक की हत्या:दोस्तों के बीच हुई मामूली कहासुनी, गाली-गलौज और हाथापाई ने लिया हिंसा का रूप मोहाली के गांव कुंबड़ा में मामूली झगड़े से दोस्तों के बीच आपसी विवाद हुआ और मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद 17 वर्षीय युवक दमन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है। मृतक के पिता बलविंदर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब दमन अपने दोस्त दिलप्रीत के साथ गांव के झिउरा कुआं इलाके में बैठा था। इसी दौरान वहां पहुंचे आकाश और कुछ अन्य युवकों के साथ एक छोटी-सी बात पर कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे गाली-गलौज और हाथापाई तक बढ़ गई। मौके पर डीएसपी हरसिमरन सिंह बल पहुंचे और आसपास के लोगों से बात की और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। कैसे बदला मामूली विवाद खून-खराबे में बलविंदर सिंह की शिकायत के अनुसार, कहासुनी के दौरान गुस्से में आए एक युवक, जिसने सफेद शर्ट पहनी थी, ने दमन के सीने में चाकू से वार कर दिया। इस हमले में दमन गंभीर रूप से घायल हो गया और तुरंत उसे ग्रेशियन अस्पताल, सेक्टर 69 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और दमन के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने की मामला दर्ज, जांच में जुटी टीम मोहाली पुलिस ने बलविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 103(2), 109(1), 126(2), 190, और 191(2) के तहत मामला दर्ज किया है। फेज 8 थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। आरोपियों की तलाश में पुलिस सक्रिय, सीसीटीवी और डंप डेटा से मिल रहे सुराग पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया। फरार आरोपियों की तलाश में आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और डंप डेटा की मदद से आरोपियों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।