यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
अम्बुजा सीमेंट कंपनी पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप:सोलन में जमीन लेकर दिया था रोजगार, अब VRS लेने को कर रहा मजबूर
अम्बुजा सीमेंट कंपनी पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप:सोलन में जमीन लेकर दिया था रोजगार, अब VRS लेने को कर रहा मजबूर सोलन जिला के अर्की में अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट में कार्यरत कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर उत्पीड़न और धमकी के आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन उन्हें जबरन वीआरएस लेने और ट्रांसफर की धमकी दे रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि वे हाउसलेस व लैंड लूजर हैं और कंपनी ने उनकी जमीन अधिग्रहण की थी। इसके बदले में उन्हें कंपनी में स्थायी रोजगार दिया गया था। मगर अब कंपनी प्रबंधन उन कर्मचारियों को उत्पीड़ित कर रहा है और उन्हें जबरन वीआरएस लेने के लिए मजबूर कर रहा है। इस मामले को लेकर विधायक संजय अवस्थी से एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय मजदूर संघ इकाई दाड़लाघाट के अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में दाड़लाघाट विश्राम गृह में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक संजय अवस्थी को कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे मदद की मांग की। विधायक संजय अवस्थी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और वह इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत करेंगे। विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि वह कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कंपनी प्रबंधन से भी बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को जबरन वीआरएस लेने के लिए मजबूर करना और उन्हें ट्रांसफर की धमकी देना अनुचित है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में भारतीय मजदूर संघ दाड़लाघाट के सुरेश कुमार ने कहा है कि वे कर्मचारियों के साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन को कर्मचारियों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें जबरन वीआरएस लेने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। इस मौके पर करीब 250 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे।
BJP ज्वाइन करते ही लोबिन हेम्ब्रम का JMM पर निशाना, ‘कुछ लोगों के कारण…’
BJP ज्वाइन करते ही लोबिन हेम्ब्रम का JMM पर निशाना, ‘कुछ लोगों के कारण…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:</strong> जेएमएम के पूर्व नेता लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने यह दावा किया कि जेएमएम अब पहले जैसी नहीं रही. जेएमएम में हर कोई कुछ लोगों की वजह से नाराज है. बता दें कि लोबिन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ही प्रत्याशी को हराया था. लोबिन को जेएमएम ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लोबिन झारखंड के बड़े आदिवासी नेता हैं. उनकी ज्वाइनिंग से बीजेपी को फायदा मिलने के आसार हैं. वहीं, बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मीडिया से एएनआई से बातचीत में लोबिन ने बताया कि उनकी आगे की क्या रणनीति रहेगी और किन मुद्दों पर काम करेंगे. लोबिन ने कहा, ”यहां से जाने के बाद बैठेंगे और तय करेंगे. कैसे यहां के आदिवासियों को बचाना है. कैसे यहां के लोग बचेंगे. जल, जंगल, जमीन का अधिकार कैसे बनेगा. घुसपैठियों से कैसे बचेंगे. बैठकर रणनीति तय करेंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Ranchi: After joining the BJP months after he was expelled by JMM for 6 years, Lobin Hembrom says, “…Do you not know that everyone is upset in Jharkhand Mukti Morcha (JMM) due to a few people? JMM is not JMM anymore…”<br /><br />He also says, “We will sit down together and… <a href=”https://t.co/GnThzx2t7c”>pic.twitter.com/GnThzx2t7c</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1829821892896887090?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 31, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोबिन ने बोरियो से जीता था चुनाव</strong><br />बांग्लादेशी घुसपैठियों का सवाल अचानक कैसे कर रहे हैं? इस पर लोबिन ने कहा, ”सुनी सुनाई बात अलग है और खुद जाकर देखना अलग है. मैंने खुद जाकर देखा है. मुद्दे को उठाना शुरू कर दिए हैं.” लोबिन ने 2019 में बीजेपी के सूर्य नारायण हंसदा को बोरियो सीट से हराया था. लोबिन को 77365 वोट मिले थे जबकि 59441 वोट हासिल हुए थे. इस सीट पर जेएमएम को 47.4 प्रतिशत जबकि बीजेपी को 36.4 प्रतिशत वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर आजसू रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेएमएम को खड़ा करने वालों का हुआ तिरस्कार- मरांडी</strong><br />वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ”चंपाई सोरेन, लोबिन हेम्ब्रोम और सीता सोरेन जी ने मेहनत और परिश्रम से झारखंड मुक्ति मोर्चा को खड़ा किया, लेकिन उन्हें वहां तिरस्कृत किया गया.” मरांडी ने कहा कि आदिवासियों और मूलवासियों ने जिस उद्देश्य के साथ झामुमो की सरकार बनाई थी, वो उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. सरकार का लाभ स्थानीय झारखंड वासियों को नहीं, बल्कि वैसे लोगो मिला जिन्हें ना तो आदिवासियों से कोई मतलब है, ना मूलवासियों से.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें- <a title=”झारखंड में सियासी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री संजय सेठ का JMM पर हमला, कहा- ‘हेमंत सोरेन का…'” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/union-minister-sanjay-seth-said-jmm-and-jharkhand-cm-hemant-soren-countdown-begins-ann-2773061″ target=”_self”>झारखंड में सियासी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री संजय सेठ का JMM पर हमला, कहा- ‘हेमंत सोरेन का…'</a></strong></p>
राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद पर हुई नियुक्ति, PCCF समीर सिंहा को दी गई जिम्मेदारी
राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद पर हुई नियुक्ति, PCCF समीर सिंहा को दी गई जिम्मेदारी <div id=”:us” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1o0″ aria-controls=”:1o0″ aria-expanded=”false”>
<div dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto”><strong>Uttarakhand National Park News:</strong> राजाजी नेशनल पार्क से आईएफएस राहुल के विदाई के अभी तक कोई काबिल अधिकारी नहीं मिल पाया है. फिलहाल राजाजी नेशनल पार्क का चार्ज पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समीर सिंहा को दिया गया है. जबकि उम्मीद लगाई जा रही थी कि राजाजी नेशनल पार्क की जिम्मेदारी किसी अन्य अधिकारी को दी जा सकती है, लेकिन हुआ कुछ ऐसा की किसी ने सोचा भी नहीं होगा. खुद प्रदेश के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समीर सिंहा को राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर का चार्ज दिया गया है. अब कब तक यहां किसी अन्य अधिकारी की तैनाती की जा सकती है. ये देखने वाली बात होगी.
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>राजाजी नेशनल पार्क से विवाद बढ़ने के बाद शासन ने आईएफएस राहुल को राजाजी नेशनल पार्क से हटा दिया था, जिसके बाद चार्ज किसी को तो देना ही था, लेकिन कोई काबिल अधिकारी शायद विभाग को नहीं मिल पाया. इसलिए डायरेक्टर के पद पर प्रदेश के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ को बैठाया गया है. ये भी अपने आप में बड़ी बात है. शायद ऐसा पहली बार ही होगा कि किसी नेशनल पार्क की कमान किसी पीसीसीएफ लेवल के अधिकारी को सौंपी गई हो.</div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”><strong>समीर सिंहा को दिया गया चार्ज</strong></div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>इस विषय पर हमने शाहान में अपर सचिव फॉरेस्ट सत्य प्रकाश से बात की तो उन्होंने बताया कि राहुल को चार्ज छोड़ना था तो किसी को चार्ज देना ही था. फिलहाल चार्ज समीर सिंहा के पास है,लेकिन जल्द ही किसी अन्य अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा.</div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”><strong> आईएफएस राहुल को उनके पद से हटा दिया गया था</strong></div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>बता दें की आईएफएस राहुल को राजाजी नेशनल पार्क में जिम्मेदारी देने के 1 हफ्ते के भीतर ही उनके पद से हटाया गया था. इसके बाद पार्क का चार्ज समीर सिंहा को दिया गया है. शासन फिलहाल पार्क के तमाम काम समीर सिंहा ही देखेंगे.</div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘सत्ता विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं…’, CM योगी ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-taunt-akhilesh-yadav-said-power-inherited-but-intelligence-not-in-ambedkar-nagar-2779005″ target=”_self”>’सत्ता विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं…’, CM योगी ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
<div style=”text-align: justify;”>
<p dir=”ltr”> </p>
</div>
</div>