हिमाचल प्रदेश में ताजा हिमपात के बाद अप्पर शिमला और किन्नौर जिला पूरी तरह राजधानी से कट चुका है। शिमला-नारकंडा नेशनल हाईवे, ठियोग-रोहड़ू एनएच और ठियोग-चौपाल हाईवे समेत 90 से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। बर्फबारी के बाद इन सड़कों के किनारे 300 से ज्यादा बसें और छोटे वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं। कुफरी में शिमला पुलिस ने सुबह से 100 से ज्यादा वाहनों और इनमें फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया है। मगर बर्फबारी जारी रहने से सड़कों पर चार से पांच इंच तक की मोटी बर्फ की परत बिछ चुकी है। इसमें वाहनों को निकालना मुश्किल हो गया है। टूरिस्ट और लोकल को सरकार की एडवाइजरी बर्फबारी को देखते हुए सरकार ने लोकल समेत टूरिस्टों को भी एडवाइज़री जारी की है। लोगों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई है। इससे जगह जगह गाड़ियां फिसल रही है। शिमला-किन्नौर NH कुफरी-नारकंडा में बंद शिमला-रामपुर-किन्नौर एनएच छराबड़ा से फागू के बीच पूरी तरह बंद हो गया है। ठियोग-रोहड़ू नैशनल हाइवे भी खड़ापत्थर और ठियोग-चौपाल हाईवे भी चौपाल के खिड़की में बंद हो गया है। इसे देखते हुए शिमला से भी अप्पर शिमला और किन्नौर के लिए बसे नहीं भेजी जा रही। जो बसें सुबह के वक्त शिमला से भेजी गई थी, वह भी जगह जगह फंस गई है। बर्फबारी के बाद अकेले शिमला जिला में 100 से ज्यादा रूटों पर बस सेवा बाधित हुई है। बर्फ की वजह से विभिन्न रूटों पर आज बसे नहीं भेजी जा सकी। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। किसान-बागवान और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल भी बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। पहाड़ों पर गिरी बर्फ देखकर किसान-बागवान और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे है, क्योंकि प्रदेश में तीन महीने से सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश में ताजा हिमपात के बाद अप्पर शिमला और किन्नौर जिला पूरी तरह राजधानी से कट चुका है। शिमला-नारकंडा नेशनल हाईवे, ठियोग-रोहड़ू एनएच और ठियोग-चौपाल हाईवे समेत 90 से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। बर्फबारी के बाद इन सड़कों के किनारे 300 से ज्यादा बसें और छोटे वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं। कुफरी में शिमला पुलिस ने सुबह से 100 से ज्यादा वाहनों और इनमें फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया है। मगर बर्फबारी जारी रहने से सड़कों पर चार से पांच इंच तक की मोटी बर्फ की परत बिछ चुकी है। इसमें वाहनों को निकालना मुश्किल हो गया है। टूरिस्ट और लोकल को सरकार की एडवाइजरी बर्फबारी को देखते हुए सरकार ने लोकल समेत टूरिस्टों को भी एडवाइज़री जारी की है। लोगों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई है। इससे जगह जगह गाड़ियां फिसल रही है। शिमला-किन्नौर NH कुफरी-नारकंडा में बंद शिमला-रामपुर-किन्नौर एनएच छराबड़ा से फागू के बीच पूरी तरह बंद हो गया है। ठियोग-रोहड़ू नैशनल हाइवे भी खड़ापत्थर और ठियोग-चौपाल हाईवे भी चौपाल के खिड़की में बंद हो गया है। इसे देखते हुए शिमला से भी अप्पर शिमला और किन्नौर के लिए बसे नहीं भेजी जा रही। जो बसें सुबह के वक्त शिमला से भेजी गई थी, वह भी जगह जगह फंस गई है। बर्फबारी के बाद अकेले शिमला जिला में 100 से ज्यादा रूटों पर बस सेवा बाधित हुई है। बर्फ की वजह से विभिन्न रूटों पर आज बसे नहीं भेजी जा सकी। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। किसान-बागवान और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल भी बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। पहाड़ों पर गिरी बर्फ देखकर किसान-बागवान और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे है, क्योंकि प्रदेश में तीन महीने से सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
BJP विधायक बोले- सरकार ने किया 100 करोड़ का घोटाला:175 करोड़ का टेंडर 245 करोड़ में दिया, वित्त विभाग की आपत्ति के बावजूद आवंटित
BJP विधायक बोले- सरकार ने किया 100 करोड़ का घोटाला:175 करोड़ का टेंडर 245 करोड़ में दिया, वित्त विभाग की आपत्ति के बावजूद आवंटित भारतीय जनता पार्टी के धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर 100 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, बीते तीन जून को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड (HPSEB) के निदेशक मंडल (BOD) ने 175 करोड़ रुपए कीमत का टेंडर 245 करोड़ रुपए में देकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। सुधीर शर्मा ने कहा, BOD मीटिंग में कई सदस्य नहीं आए, क्योंकि उन्हें मालूम था कि टेंडर आवंटन में गड़बड़ी होने वाली है। ऐसे में कई सदस्यों की गैर मौजूदगी में बीओडी ने सिंगल बिडर कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिया। सुधीर ने कहा, सिंगल टेंडर की वजह से वित्त विभाग पहले ही आपत्ति लगा चुका था। वित्त विभाग की आपत्ति को नजरअंदाज करते हुए बीओडी ने उत्तर प्रदेश की मेसर्ज भारत एंड कॉर्पोरेट लिमिटेड कंपनी को टेंडर दिया है। वह भी ऐसी कंपनी को जो 2022 में रजिस्टर हुई है। उन्होंने सवाल किया कि दो साल पहले रजिस्टर कंपनी क्या यह काम कर पाएगी, जबकि सिंगल टेंडर की वजह से इसकी दोबारा निविदाएं मांगी जानी थी। 39% अधिक रेट पर दिया टेंडर: सुधीर भाजपा विधायक ने कांग्रेस सरकार पर आनन-फानन में टेंडर देकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और अंदेशा जताया कि हो सकता है कि प्रदेश में चल रहे उप चुनाव के खर्च के लिए यह भ्रष्टाचार किया गया हो। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का टेंडर 5-10 फीसदी नहीं बल्कि 39 प्रतिशत अधिक के रेट पर बिडर को दिया गया। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार में खुले तौर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। वर्ल्ड बैंक कर रहा वित्त पोषण बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत शिमला जोन बिजली की ट्रांसमिशन लाइन की अपडेशन के साथ ट्रांसफॉर्मर इत्यादि बदलने का काम किया जाना है। इस प्रोजेक्ट का वित्त पोषण विश्व बैंक कर रहा है। बिजली बोर्ड कर्मचारी चार सालों से लगातार इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे है। इनके विरोध की वजह से ही यह प्रोजेक्ट काफी समय से लटका हुआ था।
सोलन में उत्तराखंड के हलवाई की मौत:शादी समारोह में बनाया खाना, सोकर उठा तो आने लगे चक्कर, रास्ते में तोड़ा दम
सोलन में उत्तराखंड के हलवाई की मौत:शादी समारोह में बनाया खाना, सोकर उठा तो आने लगे चक्कर, रास्ते में तोड़ा दम हिमाचल के सोलन में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी एक हलवाई की विवाह समारोह में खाना बनाने के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस उसकी मौत स्वाभाविक मृत्यु ही मान रही है, लेकिन मृत्यु का असली कारण जानने के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार, सोलन की सदर पुलिस चौकी को जोनल चिकित्सालय से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को यहां गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से मामले की जानकारी ली। पता चला कि मृतक गजपाल सिंह मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पठालीधार क्षेत्र के सिलगाटा गांव का रहने वाला था। वैंक्विट हाल में ही सो गया था हलवाई 58 वर्षीय जगपाल सिंह काफी समय से सोलन में रहकर हलवाई का कम करता था। रात के समय वह अपर बाजार में एक हलवाई के पास ही रुकता था। 18 अक्टूबर को वह जौणाजी रोड स्थित शर्मा वैंक्विट हाल में आयोजित शादी समारोह में काम करने गया था। रात के समय काम देर से निपटा तो जगपाल वहीं सो गया। सुबह सात बजे जब वह उठा तो उसे उसे चक्कर आने लगे। उसके साथी उसे लेकर जोनल चिकित्सालय पहुंचे लेकिन रास्ते में ही जगपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। उत्तराखंड से परिजन पहुंचे अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जगपाल सिंह के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी। आज उनके यहां पहुंचने पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच पर किसी ने भी मृतक जगपाल की मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया है, फिर भी मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है ।
हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे:मैदानी क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी को तरसे लोग, 3 दिन साफ रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे:मैदानी क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी को तरसे लोग, 3 दिन साफ रहेगा मौसम हिमाचल प्रदेश में इस विंटर सीजन में मौसम लोगों को सता रहा है। आधा हिमाचल बारिश की बूंद के लिए तरस गया है। प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्के हल्के हिमपात का सिलसिला भले ही जारी है, लेकिन प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की बूंद तक नही गिरी है। खासकर हिमाचल के मध्य व मैदानी इलाकों में इस विंटर सीजन में बारिश नही हुई है। जिससे प्रदेश में सूखे जैसे हालात बने हुए है। सामान्य से 98 % कम बरसे बादल मौसम विभाग (IMD) की माने तो इस बार पूरे विंटर सीजन नॉर्मल से कम बारिश-बर्फबारी होगी। प्रदेश से मानसून विदा होने के बाद (1 अक्टूबर से 3 दिसंबर) से अभी तक सामान्य से 98 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इससे हालात पहले ही सूखे की वजह से खराब हो गए है। अब विंटर सीजन में संकेत अच्छे नहीं मिल रहे है। इस विंटर सीजन में कोल्ड वेव के दिनों में भी 10 से 20 प्रतिशत की कमी आएगी। यानी सर्दियों में कड़ाके की ठंड पड़ने के कम आसार है। कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और आसपास के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होगी। 6 जिलों में 64 दिन से पानी की बूंद तक नहीं बरसी हिमाचल में इस बार बारिश नहीं हो रही। प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां 64 दिन से पानी की एक बूंद तक नहीं गिरी और 6 अन्य जिलों में भी नाममात्र की बूंदाबांदी हुई है। नवंबर महीने में लाहौल स्फीति को छोड़कर अन्य 11 जिलों में एक भी बूंद पानी की नहीं बरसी वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा होगा एक्टिव मौसम विज्ञान द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से अगले तीन दिन तक मौसम साफ हो रहेगा। मगर 8 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। ऊंचे पहाड़ों पर इस दौरान पूरे प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो चुका है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजम और शिंकुला दरें में दो इंच तक ताजा हिमपात हुआ। इससे लाहौल स्फीति के ऊंचे क्षेत्रों की सड़कें खतरनाक हो गई है।