‘जीवन धन्य हो गया…’, कड़ी-सुरक्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महाकाल का लिया आर्शीवाद ‘जीवन धन्य हो गया…’, कड़ी-सुरक्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महाकाल का लिया आर्शीवाद मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं क्लास में फेल करने के केंद्र के फैसले पर अखिलेश यादव बोले- ‘मानसिक दबाव देना उचित नहीं’
Related Posts
Telangana: Another BRS MLA quits, joins Congress
Telangana: Another BRS MLA quits, joins Congress This is yet another blow to the BRS after two MLAs, Pocharam Srinivas Reddy and Sanjay Kumar joined the party over the last week.
पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर हत्या:सड़क किनारे खून से लथपथ लाश मिली; सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी में थे
पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर हत्या:सड़क किनारे खून से लथपथ लाश मिली; सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी में थे खन्ना में आम आदमी पार्टी (AAP) के किसान विंग के अध्यक्ष तरलोचन सिंह डीसी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। सोमवार की शाम को डीसी जब अपने खेत से घर लौट रहे थे, तब अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। लहूलुहान हालत में तरलोचन गांव की सड़क किनारे गिर गए। इसके बाद उनका बेटा गांव के लोगों के साथ उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने डीसी को मृत घोषित कर दिया। चुनाव लड़ने की थी तैयारी
जानकारी के अनुसार, तरलोचन सिंह ने पिछली बार गांव में सरपंच का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। कुछ समय पहले वह AAP में शामिल हो गए। इसके बाद पार्टी ने उन्हें किसान विंग का अध्यक्ष बना दिया। अब तरलोचन सिंह फिर से गांव में सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच सोमवार शाम को उनकी हत्या कर दी गई। तरलोचन के बेटे हरप्रीत सिंह हैप्पी ने बताया कि उनके पिता सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े मिले थे। उन्हें किसी ने गोली मार दी। उन्होंने बताया कि किसी रंजिश के चलते उनके पिता कि हत्या की गई है। SP घटनास्थल पर पहुंचे
सूचना मिलने के बाद SP इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल अपनी टीम के साथ सिविल अस्पताल खन्ना पहुंचे। इसके बाद वह DSP खन्ना अमृतपाल सिंह भाटी और CIA स्टाफ इंचार्ज अमनदीप सिंह को साथ लेकर इकोलाहा गांव में घटनास्थल पर पहुंचे। SP ने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Rahul Gandhi to vacate Wayanad, Congress leader from Kerala to carry the baton
Rahul Gandhi to vacate Wayanad, Congress leader from Kerala to carry the baton The Congress party has also downplayed speculations that Priyanka Gandhi was planning to seek a mandate from the constituency. The party has maintained that a Congress leader from Kerala will be contesting the seat.