हरियाणा परिवहन विभाग जल्द पुलिस तंत्र से मुक्त हो जाएगा। अनिल विज के परिवहन मंत्री बनने के बाद लंबे समय से विभाग में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) व अन्य पदों पर तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। पहली प्रक्रिया में मोटर व्हीकल अफसर (MVO) के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस कर दिया गया है। विभाग के नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। जबकि RTA के पदों पर HCS अफसरों को तैनात करने की सिफारिश की गई है। मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने परिवहन विभाग में RTA के पदों पर गैर HCS RTA लगाए थे। ऐसे में गैर HCS का मामला खत्म करने के लिए फिर से रूल में बदलाव करना पड़ेगा। नवदीप विर्क की परिवहन विभाग से छुट्टी हुई परिवहन मंत्री अनिल विज के चीफ सेक्रेटरी को लिखे लेटर के बाद IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव IPS अफसर नवदीप सिंह विर्क की छुट्टी कर दी गई थी। नवदीप विर्क को अब खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन विभाग में उनके स्थान पर सीनियर IAS अफसर अशोक खेमका को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) लगाया गया। खट्टर ने HPS अफसरों को लगाया था RTA परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत आने के बाद पूर्व की खट्टर सरकार में RTA के पदों पर गैर HCS अफसरों की तैनाती का तानाबाना तैयार किया गया था। क्योंकि विजिलेंस ब्यूरो ने RTA के पदों पर लगे कई HCS अफसरों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान परिवहन विभाग की कमान वरिष्ठ IPS अफसर शत्रुजीत कपूर के हाथों में थी। इसलिए कपूर ने नया प्रयोग करते हुए RTA के पदों पर HCS के अलावा HPS व अन्य महकमों के क्लास वन अफसरों की तैनाती का प्रस्ताव तैयार किया था। यही नहीं MVO के पदों पर पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई थी। सरकार के पहले-दूसरे टर्म में रहा था विवाद मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए अनिल विज काफी चर्चा में रहे। BJP सरकार के पहले कार्यकाल 2014 से 2019 के दौरान अनिल विज ने अपने महकमों में CMO के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताई थी। उस दौरान विज की आपत्ति के बाद मुख्यमंत्री को CMO के एक अफसर से स्वास्थ्य महकमा वापस लेना पड़ गया था। सरकार के दूसरे टर्म में विज का उनके साथ विवाद रहा। खट्टर ने साल 2020 में विज से CID विभाग का चार्ज वापस ले लिया था। इसके बाद साल 2021 में विज से शहरी स्थानीय निकाय विभाग वापस ले लिया गया। इसके अलावा पूर्व DGP मनोज यादव की एक्सटेंशन को लेकर भी दोनों में विवाद हो गया था। हरियाणा परिवहन विभाग जल्द पुलिस तंत्र से मुक्त हो जाएगा। अनिल विज के परिवहन मंत्री बनने के बाद लंबे समय से विभाग में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) व अन्य पदों पर तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। पहली प्रक्रिया में मोटर व्हीकल अफसर (MVO) के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस कर दिया गया है। विभाग के नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। जबकि RTA के पदों पर HCS अफसरों को तैनात करने की सिफारिश की गई है। मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने परिवहन विभाग में RTA के पदों पर गैर HCS RTA लगाए थे। ऐसे में गैर HCS का मामला खत्म करने के लिए फिर से रूल में बदलाव करना पड़ेगा। नवदीप विर्क की परिवहन विभाग से छुट्टी हुई परिवहन मंत्री अनिल विज के चीफ सेक्रेटरी को लिखे लेटर के बाद IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव IPS अफसर नवदीप सिंह विर्क की छुट्टी कर दी गई थी। नवदीप विर्क को अब खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन विभाग में उनके स्थान पर सीनियर IAS अफसर अशोक खेमका को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) लगाया गया। खट्टर ने HPS अफसरों को लगाया था RTA परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत आने के बाद पूर्व की खट्टर सरकार में RTA के पदों पर गैर HCS अफसरों की तैनाती का तानाबाना तैयार किया गया था। क्योंकि विजिलेंस ब्यूरो ने RTA के पदों पर लगे कई HCS अफसरों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान परिवहन विभाग की कमान वरिष्ठ IPS अफसर शत्रुजीत कपूर के हाथों में थी। इसलिए कपूर ने नया प्रयोग करते हुए RTA के पदों पर HCS के अलावा HPS व अन्य महकमों के क्लास वन अफसरों की तैनाती का प्रस्ताव तैयार किया था। यही नहीं MVO के पदों पर पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई थी। सरकार के पहले-दूसरे टर्म में रहा था विवाद मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए अनिल विज काफी चर्चा में रहे। BJP सरकार के पहले कार्यकाल 2014 से 2019 के दौरान अनिल विज ने अपने महकमों में CMO के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताई थी। उस दौरान विज की आपत्ति के बाद मुख्यमंत्री को CMO के एक अफसर से स्वास्थ्य महकमा वापस लेना पड़ गया था। सरकार के दूसरे टर्म में विज का उनके साथ विवाद रहा। खट्टर ने साल 2020 में विज से CID विभाग का चार्ज वापस ले लिया था। इसके बाद साल 2021 में विज से शहरी स्थानीय निकाय विभाग वापस ले लिया गया। इसके अलावा पूर्व DGP मनोज यादव की एक्सटेंशन को लेकर भी दोनों में विवाद हो गया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी एनसीबी टीम ने 16.50 किलोग्राम चुरा पोस्त पकड़ा:महेंद्रगढ़ से हुई तस्कर की गिरफ्तार, हिमाचल के ऊना का रहने वाला
रेवाड़ी एनसीबी टीम ने 16.50 किलोग्राम चुरा पोस्त पकड़ा:महेंद्रगढ़ से हुई तस्कर की गिरफ्तार, हिमाचल के ऊना का रहने वाला हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेवाड़ी इकाई ने महेंद्रगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16.50 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। आरोपी तस्कर वीर सिंह तिहारा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के भदुरी गांव का रहने वाला है। वह प्लास्टिक के थैले में नशीला पदार्थ भरकर महेंद्रगढ़ में सप्लाई करने आया था। एचएनसीबी की रेवाड़ी इकाई के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ महेंद्रगढ़ जिले के बुड़वाल नए बस स्टैंड पर मौजूद थे। तभी मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि वीर सिंह तिहारा नशीला पदार्थ चूरापोस्त सप्लाई करने का काम करता है और इस समय बुढ़वाल पुराने बस स्टैंड के पास भारत पेट्रोल पंप पर ट्रक नंबर एचआर-12के-6497 में बैठा है। ट्रक के कैबिन में रखा हुआ था चुरा पोस्त इस ट्रक के केबिन में नशीला पदार्थ चुरा पोस्त मौजूद है। यदि तुरंत छापेमारी की जाए तो आरोपी को नशीले पदार्थ चुरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी वीर सिंह तिहारा को गिरफ्तार कर लिया। नारनौल आबकारी विभाग के एईटीओ ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह नैन को तुरंत मौके पर सूचना दी गई। उनकी मौजूदगी में जब वीर सिंह तिहारा व उसके ट्रक की तलाशी ली गई तो 16 किलो 560 ग्राम चुरा पोस्त बरामद हुआ। अन्य आरोपियों की तलाश जारी आरोपी वीर सिंह तिहारा के खिलाफ एचएनसीबी की टीम ने नांगल चौधरी थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कराकर उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी वीर सिंह से मिली जानकारी के आधार पर अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
करनाल में आंधी के साथ हल्की बारिश:100 से अधिक बिजली के खंभे गिरे, सप्लाई बाधित, लोगों को गर्मी से राहत
करनाल में आंधी के साथ हल्की बारिश:100 से अधिक बिजली के खंभे गिरे, सप्लाई बाधित, लोगों को गर्मी से राहत हरियाणा के करनाल में बुधवार रात को तेज आंधी के साथ हल्की बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। लेकिन इस आंधी ने पेड़-पौधे और बिजली के खंभे उखाड़ दिए। बिजली के खंभे गिरने से करनाल जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अनुमान है कि 100 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए हैं। जिसके बाद बिजली विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और देर रात बिजली निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। विभाग ने टीम को अलर्ट मोड पर रखा है और जहां बिजली बाधित हुई है उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शामगढ़ के पास सड़क और खेत में गिरे खंभे शामगढ़ गांव के पास करीब 100 पोल एक साथ गिरे मिले हैं। तेज आंधी ने काफी तबाही मचाई है। कुछ पोल खेतों में तो कुछ सड़क के बीचों-बीच पड़े मिले हैं। सड़क पर पोल गिरने से वाहनों के ब्रेक भी लग गए हैं। देर रात काम से लौट रहे साइकिल सवार रामकुमार ने बताया कि इस सड़क पर 50 से ज्यादा पोल टूट गए हैं। आते-जाते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन बड़े वाहनों के लिए तो दिक्कतें और भी ज्यादा रहीं। वहीं भैणी गांव के पास पूरी बिजली लाइन ही गिर गई। करीब 50 पोल गिर गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि बिजली घर की दीवार भी गिर गई। आंधी ने काफी तबाही मचाई है। यहां भी पोल खेतों में तो कुछ सड़क के बीचों-बीच पड़े हैं। इसी तरह पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है। पेड़ भी उखड़ गए हैं। नुकसान काफी ज्यादा बताया जा रहा है। बिजली अधिकारियों की मानें तो टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। सड़कों से पोल हटाए जा रहे हैं और लाइनों की मरम्मत की जा रही है। जिसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। लोगों को गर्मी से मिली राहत इससे पहले नौतपा का प्रकोप था और आज भी भीषण गर्मी थी, लेकिन आंधी के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। तापमान 44 डिग्री था, इसमें काफी गिरावट आई है। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। जिससे हवा ठंडी हो गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
कुलदीप बिश्नोई की राज्यसभा सीट के लिए लॉबिंग:दिल्ली दौरे बढ़ाए, मोदी से पुराने रिश्ते याद किए; पंवार के जीतने से खाली हुई सीट
कुलदीप बिश्नोई की राज्यसभा सीट के लिए लॉबिंग:दिल्ली दौरे बढ़ाए, मोदी से पुराने रिश्ते याद किए; पंवार के जीतने से खाली हुई सीट हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई एक बार फिर दिल्ली में सक्रिय हो गए हैं। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद वह हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए लॉबिंग करने में जुट गए हैं। ये सीट कृष्ण लाल पंवार के इसराना से विधायक बनने पर खाली हुई है। बिश्नोई परिवार अपनी राजनीतिक जमीन फिर से बनाने में जुटा है। कुलदीप बिश्नोई ने 11 अक्टूबर को दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। कुलदीप बिश्नोई के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा। इस दौरा हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर और आगामी राजनीति को लेकर चर्चा हुई। इसका बाद उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पहले पिता चौधरी भजनलाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर सांझा की। इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की फोटो जारी की। आदमपुर में 57 साल बाद मिली हार
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट पर भजनलाल परिवार का 57 साल पुराना गढ़ टूट गया है। इस चुनाव में भव्य बिश्नोई 1268 वोटों से हार गए। इस हार के बाद कुलदीप बिश्नोई काफी दुखी हैं। वह आदमपुर में लोगों के बीच भावुक हो गए थे। किरण चौधरी हाल ही में चुनी गई हैं राज्यसभा सांसद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप बिश्नोई राज्यसभा की खाली हुई सीट पर चुनाव लड़कर राज्यसभा जाना चाहते हैं। राज्यसभा सीट के लिए भाजपा के पास पूर्ण बहुमत भी है। इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने पर खाली हुई राज्यसभा सीट पर किरण चौधरी ने चुनाव लड़ा और वह राज्यसभा सांसद चुनी गईं। किरण चौधरी के सामने विपक्ष चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। भूपेंद्र हुड्डा अकसर यह कहते नजर आए कि हमारे पास बहुमत नहीं है। बिश्नोई परिवार को राजनीतिक ऑक्सीजन की जरूरत
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बिश्नोई परिवार के हिस्से 3 सीटें आईं। 3 में से 2 सीटों पर नजदीकी हार हुई और 1 सीट नलवा पर कुलदीप के दोस्त रणधीर पनिहार जीत गए। बेटे की हार से उन्हें झटका लगा। उनकी इच्छा थी कि उनका बेटा आदमपुर से चुनाव जीतकर सरकार में मंत्री बने। मगर ऐसा नहीं हो पाया। इसलिए वह अब राज्यसभा के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। गैर जाट चेहरे के रूप में पेश कर रहे दावेदारी
कुलदीप बिश्नोई भाजपा में गैर जाट चेहरे के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उनके पिता भजनलाल की प्रदेश में गैर जाट सीएम के रूप में पहचान थी। गैर जाट वोटर ही भाजपा की प्रदेश में ताकत माने जाते हैं। ऐसे में कुलदीप इस वोट बैंक को जोड़े रखने में सहायक बनना चाहते हैं और अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। हरियाणा के 3 बार मुख्यमंत्री रहे भजनलाल के समय प्रदेश का संपूर्ण नॉन जाट वोट बैंक उनके साथ था, जो बाद में कुलदीप बिश्नोई की पार्टी हजकां के साथ लामबंद रहा। 2011 से 2014 तक हजकां और भाजपा के गठबंधन के बाद यह वोट बैंक 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गया। एक प्रतिशत बिश्नोई वोटर वाले नेता रहे 3 बार सीएम
भजनलाल हरियाणा में मात्र 1 प्रतिशत बिश्नोई होते हुए भी 3 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। हरियाणा के सभी 79 प्रतिशत नॉन जाट जातियों को साथ लेकर साथ चले। बिश्नोई परिवार का दावा है कि उनका हरियाणा के हर गांव में कार्यकर्ता है और सभी गैर जाट जातियों पर उनकी मजबूत पकड़ है। हरियाणा में 2 बार लोकसभा सांसद और 4 बार विधायक रह चुके कुलदीप बिश्नोई आज तक किसी बड़े संवैधानिक पद पर नहीं रहे हैं। सरकार में 16 साल से पद से दूर बिश्नोई परिवार
विधानसभा चुनाव में आदमपुर में मिली हार से बिश्नोई परिवार एक बार फिर सत्ता सुख से दूर हो गया है। अगर भव्य और दुड़ाराम चुनाव जीतते तो भव्य को मंत्री पद मिल सकता था। मगर आदमपुर से हार ने मंत्री पद से दूर कर दिया। हरियाणा में बिश्नोई परिवार 16 साल से सरकार में पद से बाहर है। 2005 से 2008 तक भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के डिप्टी सीएम पद पर रहे। इसके बाद निजी कारणों से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद से आज तक बिश्नोई परिवार को सरकार में कोई पद नहीं मिला है।