सहारनपुर में अग्निवीर भर्ती के फिजिकल का आज यानी दो जनवरी को आखिरी दिन है। आखिरी दिन होने वाली दौड़ में सहारनपुर, बेहट, नकुड़, देवबंद, रामपुर मनिहारान, शामली, कैराना, ऊन के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। दो जनवरी के बाद से मेडिकल परीक्षण शुरू होगा। डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली के 9वें दिन मुरादाबाद और बागपत जिले के अभ्यर्थी दौड़ लगाई। मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे। 1142 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था। लेकिन 950 अभ्यर्थियों ने ही दौड़ में हिस्सा लिया। 152 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा देने नहीं पहुंचे 8वें दिन की भर्ती में 1342 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 187 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। वहीं 1155 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सातवें दिन कुल 1352 अभ्यर्थियों में से 1113 ने दौड़ में हिस्सा लिया। 239 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। 9वें दिन मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे। छठे दिन बिजनौर और गाजियाबाद के 1186 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। रविवार को 1419 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 233 अभ्यर्थी दौड़ करने नहीं पहुंचे। सेना की वर्दी पहनने का सपना लिए अभ्यर्थियों का उत्साह ठंड और कोहरे को मात देता नजर आया। 2 जनवरी यानी आज मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना, खतौली, जानसठ, मुरादाबाद, बिलारी जिलों के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली के 5वें दिन बारिश में 1275 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 1040 युवाओं ने ही दौड़ लगाई। जबकि 235 अभ्यर्थी रेस में नहीं पहुंच सके। चौथे दिन 1450 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन 1196 अभ्यर्थी चौथे दिन की भर्ती रैली में पहुंचे। पहले दिन 986 और दूसरे दिन 968 अभ्यर्थी मैदान पर दौड़े। दूसरे दिन भर्ती में 1500 अभ्यर्थी आने थे, लेकिन 532 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए। तीसरे दिन 1506 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था। जिसमें से 1282 अभ्यर्थी पहुंचे। 2 जनवरी यानी आज सहारनपुर, बेहट, नकुड़, देवबंद, रामपुर मनिहारान, शामली, कैराना, ऊन के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। सामान्य भर्ती के पद भर्ती रैली होगी। 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। भर्ती चार राउंड में पूरी होगी। 7वें दिन भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़ मैदान में दौड़ लगाते हुए मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद मंडल के अभ्यर्थी। स्टेडियम के पास रास्ते में बैरिकेडिंग कर सेना के जवानों ने प्रवेश पत्र दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को जाने दिया। सेना द्वारा जारी भर्ती में रोजाना 1500 अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। रेस में पास होने के बाद अन्य फिजिकल टेस्ट से गुजरना हुआ। उसके बाद मेडिकल प्रक्रिया शुरू होगी। तीन से 5 जनवरी तक होगा मेडिकल फीनिशिंग लाइन को पार करते हुए अभ्यर्थी। मेरठ में आर्मी भर्ती के डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई, जो चार राउंड में पूरी हुई। दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। 24 दिसंबर से दो जनवरी तक दौड़ होगी। तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल परीक्षण होगा। दौड़ के बाद फिजिकल कराते हुए सेना के जवान। पुलिसकर्मियों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था भर्ती ग्राउंड के बाहर 182 पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई। जिसमें दो सीओ, 18 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर तैनात रहे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। रोजाना 1400 से 1500 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के युवा शामिल हुए। समय से पहले पहुंच रहे अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बनता है। सुबह-सुबह कोहरे और सर्दी के बावजूद अभ्यर्थी स्टेडियम में समय से पहले पहुंच रहे हैं। दौड़ पूरी करने के बाद कई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर आराम करते दिखे। हालांकि ठंड के कारण कुछ परेशानियां भी सामने आईं। ग्रुप में दौड़ रहे 100 अभ्यर्थी अभ्यर्थियों को स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर ग्रुप में दौड़ाया जा रहा है। प्रत्येक ग्रुप में 100 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। रैली के दौरान पुलिस भी व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। मंगलवार को रैली में मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद मंडल के जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। फिजिकल परीक्षा में लाने हैं ये डॉक्यूमेंट डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट समेत ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले अभ्यर्थी कक्षा 9वीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12 वीं पास होने का गजट नोटिफिकेशन साथ रख सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास सर्टिफिकेट बीईओ या डीईओ से प्रमाणित होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जन्मतिथि लिखा हुआ ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी आवश्यक है। डोमिसाइल और जाती प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ ही गांव के प्रधान या नगर निगम की ओर से जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा। अग्निवीर भर्ती का ये हैं शेड्यूल सहारनपुर में अग्निवीर भर्ती के फिजिकल का आज यानी दो जनवरी को आखिरी दिन है। आखिरी दिन होने वाली दौड़ में सहारनपुर, बेहट, नकुड़, देवबंद, रामपुर मनिहारान, शामली, कैराना, ऊन के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। दो जनवरी के बाद से मेडिकल परीक्षण शुरू होगा। डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली के 9वें दिन मुरादाबाद और बागपत जिले के अभ्यर्थी दौड़ लगाई। मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे। 1142 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था। लेकिन 950 अभ्यर्थियों ने ही दौड़ में हिस्सा लिया। 152 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा देने नहीं पहुंचे 8वें दिन की भर्ती में 1342 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 187 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। वहीं 1155 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सातवें दिन कुल 1352 अभ्यर्थियों में से 1113 ने दौड़ में हिस्सा लिया। 239 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। 9वें दिन मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे। छठे दिन बिजनौर और गाजियाबाद के 1186 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। रविवार को 1419 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 233 अभ्यर्थी दौड़ करने नहीं पहुंचे। सेना की वर्दी पहनने का सपना लिए अभ्यर्थियों का उत्साह ठंड और कोहरे को मात देता नजर आया। 2 जनवरी यानी आज मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना, खतौली, जानसठ, मुरादाबाद, बिलारी जिलों के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली के 5वें दिन बारिश में 1275 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 1040 युवाओं ने ही दौड़ लगाई। जबकि 235 अभ्यर्थी रेस में नहीं पहुंच सके। चौथे दिन 1450 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन 1196 अभ्यर्थी चौथे दिन की भर्ती रैली में पहुंचे। पहले दिन 986 और दूसरे दिन 968 अभ्यर्थी मैदान पर दौड़े। दूसरे दिन भर्ती में 1500 अभ्यर्थी आने थे, लेकिन 532 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए। तीसरे दिन 1506 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था। जिसमें से 1282 अभ्यर्थी पहुंचे। 2 जनवरी यानी आज सहारनपुर, बेहट, नकुड़, देवबंद, रामपुर मनिहारान, शामली, कैराना, ऊन के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। सामान्य भर्ती के पद भर्ती रैली होगी। 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। भर्ती चार राउंड में पूरी होगी। 7वें दिन भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़ मैदान में दौड़ लगाते हुए मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद मंडल के अभ्यर्थी। स्टेडियम के पास रास्ते में बैरिकेडिंग कर सेना के जवानों ने प्रवेश पत्र दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को जाने दिया। सेना द्वारा जारी भर्ती में रोजाना 1500 अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। रेस में पास होने के बाद अन्य फिजिकल टेस्ट से गुजरना हुआ। उसके बाद मेडिकल प्रक्रिया शुरू होगी। तीन से 5 जनवरी तक होगा मेडिकल फीनिशिंग लाइन को पार करते हुए अभ्यर्थी। मेरठ में आर्मी भर्ती के डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई, जो चार राउंड में पूरी हुई। दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। 24 दिसंबर से दो जनवरी तक दौड़ होगी। तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल परीक्षण होगा। दौड़ के बाद फिजिकल कराते हुए सेना के जवान। पुलिसकर्मियों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था भर्ती ग्राउंड के बाहर 182 पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई। जिसमें दो सीओ, 18 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर तैनात रहे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। रोजाना 1400 से 1500 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के युवा शामिल हुए। समय से पहले पहुंच रहे अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बनता है। सुबह-सुबह कोहरे और सर्दी के बावजूद अभ्यर्थी स्टेडियम में समय से पहले पहुंच रहे हैं। दौड़ पूरी करने के बाद कई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर आराम करते दिखे। हालांकि ठंड के कारण कुछ परेशानियां भी सामने आईं। ग्रुप में दौड़ रहे 100 अभ्यर्थी अभ्यर्थियों को स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर ग्रुप में दौड़ाया जा रहा है। प्रत्येक ग्रुप में 100 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। रैली के दौरान पुलिस भी व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। मंगलवार को रैली में मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद मंडल के जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। फिजिकल परीक्षा में लाने हैं ये डॉक्यूमेंट डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट समेत ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले अभ्यर्थी कक्षा 9वीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12 वीं पास होने का गजट नोटिफिकेशन साथ रख सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास सर्टिफिकेट बीईओ या डीईओ से प्रमाणित होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जन्मतिथि लिखा हुआ ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी आवश्यक है। डोमिसाइल और जाती प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ ही गांव के प्रधान या नगर निगम की ओर से जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा। अग्निवीर भर्ती का ये हैं शेड्यूल उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
सलूंबर विधानसभा सीट पर सहानुभूति के बाद भी सीधी लड़ाई, गढ़ बचाने में जुटी बीजेपी
सलूंबर विधानसभा सीट पर सहानुभूति के बाद भी सीधी लड़ाई, गढ़ बचाने में जुटी बीजेपी <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan By Election 2024:</strong> जयपुर से 433 किमी दूर सलूंबर विधानसभा सीट बेहद चर्चा में है. क्योंकि, यहां पर बीजेपी विधायक रहे अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी ने जहां सहानभूति का कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने महिला नेत्री रेशमा मीणा को टिकट दिया है. जबकि, बाप ने जितेश कुमार कटारा को उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सलूंबर में लड़ाई जहां त्रिकोणीय होनी चाहिए था मगर अब यहां सीधी लड़ाई चल रही है. बीजेपी ने सहानभूति को मजबूती से भुनाने की तैयारी कर ली है. वहीं, बाप ने अपने पुराने प्रत्याशी पर मुहर लगाई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक रघुवीर मीणा अभी भी नाराज हैं. खुलकर मैदान में दिख नहीं रहे हैं.<br /><br /><strong>बीजेपी ने लगाई थी जीत की हैट्रिक</strong><br />बीजेपी ने सलूंबर सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई थी. वहीं, अब बीजेपी इस बार बड़े वोटों के अंतर से जीतने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए पार्टी ने और सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. कल एक बैठक में जब शांता मीणा गई तो लोगों ने उन्हें अपनी कई परेशानी बताई. खासकर, पीएम आवास योजना के घर न बनाए जाने की शिकायत की.<br /><br /><strong>बाप ने बनाया रोचक</strong><br />कांग्रेस ने जहां महिला प्रत्याशी उतारकर एक बड़ा दांव चल दिया है. वहीं, बाप ने फिर से जितेश को टिकट देकर चुनाव को बेहद रोचक बना दिया है. इस सीट पर सांसद राजकुमार रोत ने पूरी ताकत लगा दी है. पिछली बार भी यहां पर बाप को बढ़िया मत मिले थे. इस बार उपचुनाव को लेकर बीजेपी का पूरा अटैक ही बाप पर है. बीजेपी के दिग्गज नेता पूरा हमला बाप पर ही कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 2 हफ्ते में सरेंडर करने के दिए निर्देश” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/supreme-court-orders-girraj-singh-malinga-surrender-case-of-attack-on-electricity-officer-ann-2819658″ target=”_self”>पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 2 हफ्ते में सरेंडर करने के दिए निर्देश</a></strong></p>
‘मुहर्रम बंद होगा तो कांवड़ यात्रा भी बंद…’, सीएम योगी के बायान पर AIMPLB की दो टूक
‘मुहर्रम बंद होगा तो कांवड़ यात्रा भी बंद…’, सीएम योगी के बायान पर AIMPLB की दो टूक <p style=”text-align: justify;”><strong>Muharram 2024:</strong> समान नागरिक संहिता पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सदस्य कमाल फारुकी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि हमें यूसीसी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है और वे इस कानून को कोर्ट में चुनौती देंगे. उन्होंने कहा, मुस्लिमों के पर्सनल कानून में किसी भी तरह का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं है. कमाल फारुकी ने कहा, यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान का हिस्सा नहीं है, इसलिए ये हमें स्वीकार नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फारुकी ने कहा कि संविधान हमें अपने धर्म का अनुसरण करने की पूरी आजादी देता है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि अपने धर्म का पालन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें संविधान से पर्सनल लॉ मिला है, जो हमारे कुरान मजीद ने बताए हैं, उसमें हम किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं. इसके खिलाफ बने कानून को हम चुनौती देंगे. उन्होंने तलाक के बाद मुस्लिम महिलाओं को गुजारा-भत्ते देने के कोर्ट के फैसले पर कहा कि इसके लिए रविवार को हमारी वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है, इसमें चर्चा हुई है कि सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले पर किस तरह से प्रतिक्रिया दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम योगी के मुहर्रम जुलूस के बायान पर फारुकी का प्रहार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>फारुकी ने सीएम योगी के मुहर्रम के संबंध में दिए गए बयान पर कहा कि, अगर मुहर्रम नहीं होगा, तो रामलीला, गुरुनानक जयंती आदि भी बंद होना चाहिए. सड़क पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए. रामलीला को भी बंद कर देना चाहिए. सबके लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते हैं. इस देश में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई सब समान हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूसीसी को चुनौती देंगे फारुकी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एआईएमपीएलबी प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास ने भी यूसीसी के मामले पर आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि भारत विविधताओं का देश है, इसलिए अगर यहां सब एक समान कर दिया गया, तो अशांति पैदा होगी. हमारे यहां आईपीसी और सीआरपीसी के तहत कानून भी एक समान नहीं है, संविधान में भी समानता नहीं है, वहां भी अपवाद है. हम यूसीसी को चुनौती देंगे. उन्होंने गुजारे-भत्ते को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वोच्च अदालत का फैसला शरीयत के कानून से टकराता है. ये फैसला औरतों के लिए और मुसीबत खड़ी करेगा. उन्होंने तर्क दिया है कि अगर आदमी को तलाक के बाद भी सारी जिंदगी मेंटेनेंस देना होगा, तो वो तलाक ही नहीं देगा, और रिश्तों में जो तल्खी आएगी, उसकी वजह से जिंदगी भर औरत को भुगतना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम योगी के मुहर्रम वाले बयान पर फारुकी भड़कें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वर्किंग कमेटी ने बोर्ड को अथॉरिटी दी है कि लीगल कमेटी से बात कर इस फैसले को कैसे वापस लिया जा सकता है, इस पर काम करें. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने सिर्फ मुहर्रम का जिक्र क्यों किया है, कावड़ यात्रा का जिक्र क्यों नहीं किया है? उत्तर प्रदेश में सड़कों पर और भी त्योहार मनाए जाते हैं, जागरण होते हैं, लेकिन मुहर्रम का जिक्र क्यों किया जा रहा है? यह सिर्फ दो समुदायों को आपस में लड़ाने की कोशिश की जा रही है. यहां पर मुस्लिम सदियों से रह रहे हैं और आपस में भाईचारा बना कर रह रहे हैं. अगर सड़क पर मुहर्रम बंद होगा, तो कावड़ यात्रा भी बंद होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एजेंसी इनपुट के साथ</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘सांपनाथ और नागनाथ ने झूठ-फरेब…’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस-सपा पर तंज” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-deputy-cm-keshav-prasad-maurya-taunt-congress-samajwadi-party-sampnath-and-nagnath-ann-2737336″ target=”_self”>’सांपनाथ और नागनाथ ने झूठ-फरेब…’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस-सपा पर तंज</a></strong></p>
Chhath Puja 2024: चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न, पटना में लाखों व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य
Chhath Puja 2024: चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न, पटना में लाखों व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य <div class=”css-175oi2r r-zl2h9q”>
<div class=”css-175oi2r r-k4xj1c r-18u37iz r-1wtj0ep”>
<div class=”css-175oi2r r-1d09ksm r-18u37iz r-1wbh5a2″>
<div class=”css-175oi2r r-1wbh5a2 r-dnmrzs r-1ny4l3l”>
<div id=”id__q1j6dqsak3b” class=”css-175oi2r r-1wbh5a2 r-dnmrzs r-1ny4l3l r-1awozwy r-18u37iz” data-testid=”User-Name”>
<div class=”css-175oi2r r-1awozwy r-18u37iz r-1wbh5a2 r-dnmrzs”>
<div class=”css-175oi2r r-1wbh5a2 r-dnmrzs”>
<div class=”css-175oi2r r-1awozwy r-18u37iz r-1wbh5a2 r-dnmrzs”>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-a023e6 r-rjixqe r-b88u0q r-1awozwy r-6koalj r-1udh08x r-3s2u2q” dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Devotees Offered Prayers To Rising Sun:</strong> बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा के अंतिम दिन शुक्रवार ( 08 नवंबर) को श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. लाखों की संख्या में छठ व्रती, दिघा घाट, गंगा घाट और कंगना घाट समेत अन्य घाटों पर पहुंचे थे. पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, आरा, भागलपुर, बक्सर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों और तालाबों पर जाकर सूर्य की उपासना की. </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>इसे साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा संपन्न हो गया. </span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-a023e6 r-rjixqe r-b88u0q r-1awozwy r-6koalj r-1udh08x r-3s2u2q” dir=”ltr” style=”text-align: justify;”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-a023e6 r-rjixqe r-b88u0q r-1awozwy r-6koalj r-1udh08x r-3s2u2q” dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण करके समापन किया. सभी के बीच ठेकुआ प्रसाद का वितरण किया गया. मान्यता है कि उगते सूर्य को अर्घ्य देने से आरोग्य, सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है. लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था. </span></span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-a023e6 r-rjixqe r-b88u0q r-1awozwy r-6koalj r-1udh08x r-3s2u2q” dir=”ltr” style=”text-align: justify;”> </div>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना, बिहार: छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। <br /><br />वीडियो दीघा घाट से है। <a href=”https://twitter.com/hashtag/ChhathPooja?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ChhathPooja</a> <a href=”https://t.co/hRi2y6ubLs”>pic.twitter.com/hRi2y6ubLs</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1854703067570327763?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 8, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-a023e6 r-rjixqe r-b88u0q r-1awozwy r-6koalj r-1udh08x r-3s2u2q” dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>पहले दिन व्रतियों ने गंगा स्नान कर सूर्यदेव को जल अर्पित किया. इसके बाद अरवा चावल, चने की दाल, कद्दू की सब्जी का भोग लगाकर प्रसाद तैयार किया. दूसरे दिन बुधवार को लोहंडा खरना के दिन व्रतियों ने पूरे दिन उपवास कर शाम में भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ. </span></span>गुरुवार 07 नवंबर को डूबते सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिया. उसके बाद आज शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को नदी, तालाब में बने घाटों पर जाकर अर्घ्य दिया. </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-a023e6 r-rjixqe r-b88u0q r-1awozwy r-6koalj r-1udh08x r-3s2u2q” dir=”ltr”>
<p> </p>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>