भास्कर न्यूज| लुधियाना राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा कि अकादमिक सत्र 2025-26 से लुधियाना शहर को एमबीबीएस की 100 और सीटें मिलेंगी। नवगठित ईएसआई मेडिकल कॉलेज में 50 एमबीबीएस सीटें शुरू की जाएंगी और डीएमसीएच लुधियाना में अतिरिक्त 50 एमबीबीएस सीटें जोड़ी जाएंगी। बुधवार को सांसद संजीव अरोड़ा और डीसी जतिंदर जोरवाल ने बचत भवन में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में हलवारा एयरपोर्ट, एनएचएआई परियोजनाओं, सिविल अस्पताल और ईएसआईसी से संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी ली। सांसद अरोड़ा ने कहा कि सांसद अरोड़ा ने जालंधर बाईपास और ढंडारी कलां पर वीयूपी, हाईवे के किनारे साइकिल ट्रैक, लुधियाना-बठिंडा हाईवे, दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे, एलिवेटेड हाईवे के साथ पार्किंग स्थल, लुधियाना-खरड़ हाईवे पर मिसिंग लिंक (एक कटानी कलां में और दो जटाना ऊंचा और खांट मानपुर में), शेरपुर के पास सर्विस रोड पर जलभराव की स्थिति, लुधियाना जिले में एनएचएआई की अन्य परियोजनाएं, सिविल अस्पताल लुधियाना का अपग्रेडेशन, ईएसआईसी अस्पताल का अपग्रेडेशन और नया ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज लुधियाना और हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित अन्य प्रोजेक्टों की प्रगति पूछी। उन्होंने सभी परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए सख्ती से कहा। संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही कुछ समस्याओं और मुद्दों से अवगत कराया गया। कहा कि एनएचएआई की चल रही परियोजनाओं के लिए भूमि के कब्जे से संबंधित सभी लंबित मुद्दों को स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप से जल्द ही हल किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से उन जगहों पर भूमि के कब्जे के लिए जोर देने को कहा, जहां मुआवजा दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से सभी संबंधित विभागों के साथ उचित समन्वय के साथ काम में तेजी लाने को कहा। अरोड़ा को बताया गया कि भूमि अधिग्रहण के बदले भूमि मालिकों को पर्याप्त मुआवजा राशि दी जा रही है और जहां भी धनराशि जारी होने की बात लंबित है, वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है। सांसद अरोड़ा को बताया गया कि जालंधर बाईपास और ढंडारी कलां पर वीयूपी का काम शुरू करने के लिए एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई थी। इस फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, निर्माण के लिए तीन वीयूपी व्यवहार्य पाए गए हैं। अरोड़ा ने कहा कि इन दुर्घटना संभावित स्थलों पर यात्रियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये वीयूपी बहुत महत्वपूर्ण हैं। अरोड़ा ने एनएचएआई के आरओ विपनेश शर्मा से बात की और उन्हें आश्वासन दिया गया कि इन वीयूपी के लिए निविदा प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो जाएगी। उन्होंने 26 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक (दोनों तरफ) पर पड़ने वाले अतिक्रमण को तुरंत हटाने के भी निर्देश दिए। सिधवां नहर पर तीन पुल जून 2025 तक तथा चौथा पुल जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा। सिविल सर्जन ने अरोड़ा को सीएसआर तथा एमपीलैड फंड के तहत अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। अरोड़ा ने सिविल सर्जन से पूछा कि क्या सिविल अस्पताल के अपग्रेडेशन के लिए और अधिक धनराशि की आवश्यकता है। उन्होंने सीएस को अगले महीने सभी कार्य पूरे करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए आवंटित सभी धनराशि का उपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने अन्य चल रहे कार्यों के अलावा सिविल अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण करने का भी निर्देश दिया। नए ऑपरेशन थियेटर, सिविल कार्य तथा अन्य निर्माण कार्यों सहित संपूर्ण सिविल अपग्रेडेशन 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। सांसद अरोड़ा ने एएआई अधिकारियों को हलवारा हवाई अड्डे पर टर्मिनल का निर्माण पूरा होने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही। एएआई अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेज दी जाएगी। उन्होंने एएआई, पीडब्ल्यूडी, ठेकेदारों से परियोजना को शुरू करने के लिए जरूरी सभी लंबित मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए। अरोड़ा ने बताया कि एएआई से मंजूरी मिलते ही एयर इंडिया ने उड़ानें शुरू करने में अपनी रुचि दिखाई है। वे एयरपोर्ट कोड के लिए आवेदन करने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ रहे हैं। भास्कर न्यूज| लुधियाना राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा कि अकादमिक सत्र 2025-26 से लुधियाना शहर को एमबीबीएस की 100 और सीटें मिलेंगी। नवगठित ईएसआई मेडिकल कॉलेज में 50 एमबीबीएस सीटें शुरू की जाएंगी और डीएमसीएच लुधियाना में अतिरिक्त 50 एमबीबीएस सीटें जोड़ी जाएंगी। बुधवार को सांसद संजीव अरोड़ा और डीसी जतिंदर जोरवाल ने बचत भवन में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में हलवारा एयरपोर्ट, एनएचएआई परियोजनाओं, सिविल अस्पताल और ईएसआईसी से संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी ली। सांसद अरोड़ा ने कहा कि सांसद अरोड़ा ने जालंधर बाईपास और ढंडारी कलां पर वीयूपी, हाईवे के किनारे साइकिल ट्रैक, लुधियाना-बठिंडा हाईवे, दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे, एलिवेटेड हाईवे के साथ पार्किंग स्थल, लुधियाना-खरड़ हाईवे पर मिसिंग लिंक (एक कटानी कलां में और दो जटाना ऊंचा और खांट मानपुर में), शेरपुर के पास सर्विस रोड पर जलभराव की स्थिति, लुधियाना जिले में एनएचएआई की अन्य परियोजनाएं, सिविल अस्पताल लुधियाना का अपग्रेडेशन, ईएसआईसी अस्पताल का अपग्रेडेशन और नया ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज लुधियाना और हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित अन्य प्रोजेक्टों की प्रगति पूछी। उन्होंने सभी परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए सख्ती से कहा। संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही कुछ समस्याओं और मुद्दों से अवगत कराया गया। कहा कि एनएचएआई की चल रही परियोजनाओं के लिए भूमि के कब्जे से संबंधित सभी लंबित मुद्दों को स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप से जल्द ही हल किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से उन जगहों पर भूमि के कब्जे के लिए जोर देने को कहा, जहां मुआवजा दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से सभी संबंधित विभागों के साथ उचित समन्वय के साथ काम में तेजी लाने को कहा। अरोड़ा को बताया गया कि भूमि अधिग्रहण के बदले भूमि मालिकों को पर्याप्त मुआवजा राशि दी जा रही है और जहां भी धनराशि जारी होने की बात लंबित है, वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है। सांसद अरोड़ा को बताया गया कि जालंधर बाईपास और ढंडारी कलां पर वीयूपी का काम शुरू करने के लिए एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई थी। इस फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, निर्माण के लिए तीन वीयूपी व्यवहार्य पाए गए हैं। अरोड़ा ने कहा कि इन दुर्घटना संभावित स्थलों पर यात्रियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये वीयूपी बहुत महत्वपूर्ण हैं। अरोड़ा ने एनएचएआई के आरओ विपनेश शर्मा से बात की और उन्हें आश्वासन दिया गया कि इन वीयूपी के लिए निविदा प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो जाएगी। उन्होंने 26 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक (दोनों तरफ) पर पड़ने वाले अतिक्रमण को तुरंत हटाने के भी निर्देश दिए। सिधवां नहर पर तीन पुल जून 2025 तक तथा चौथा पुल जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा। सिविल सर्जन ने अरोड़ा को सीएसआर तथा एमपीलैड फंड के तहत अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। अरोड़ा ने सिविल सर्जन से पूछा कि क्या सिविल अस्पताल के अपग्रेडेशन के लिए और अधिक धनराशि की आवश्यकता है। उन्होंने सीएस को अगले महीने सभी कार्य पूरे करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए आवंटित सभी धनराशि का उपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने अन्य चल रहे कार्यों के अलावा सिविल अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण करने का भी निर्देश दिया। नए ऑपरेशन थियेटर, सिविल कार्य तथा अन्य निर्माण कार्यों सहित संपूर्ण सिविल अपग्रेडेशन 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। सांसद अरोड़ा ने एएआई अधिकारियों को हलवारा हवाई अड्डे पर टर्मिनल का निर्माण पूरा होने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही। एएआई अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेज दी जाएगी। उन्होंने एएआई, पीडब्ल्यूडी, ठेकेदारों से परियोजना को शुरू करने के लिए जरूरी सभी लंबित मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए। अरोड़ा ने बताया कि एएआई से मंजूरी मिलते ही एयर इंडिया ने उड़ानें शुरू करने में अपनी रुचि दिखाई है। वे एयरपोर्ट कोड के लिए आवेदन करने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में कल से नॉमिनेशन शुरू:प्रशासन ने सेंटरों की सूची जारी की, 14 दिसंबर तक वापस लिए जाएंगे नामांकन
लुधियाना में कल से नॉमिनेशन शुरू:प्रशासन ने सेंटरों की सूची जारी की, 14 दिसंबर तक वापस लिए जाएंगे नामांकन पंजाब में नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़ के पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इनका ऐलान किया। 9 दिसंबर यानी कल से नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया 13 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 14 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं, 21 दिसंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को चुनावों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस बार चुनावों की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। चुनाव आयुक्त के अनुसार, इस बार निकाय चुनाव EVM से होंगे। साथ ही वोटिंग भी 1 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। लुधियाना जिला प्रशासन ने जारी की नामांकन सेंटरों की सूची जिला प्रशासन ने रविवार को 21 दिसंबर को आगामी नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के स्थानों की घोषणा की। वार्ड संख्या 2-7, 11-15 में उनका नामांकन स्थल लुधियाना (पूर्व) में एसडीएम कार्यालय में है। वार्ड नंबर 16-26 को फिरोजपुर रोड पर ग्लाडा कार्यालय में कमेटी रूम सौंपा गया है। वार्ड संख्या 27,31-39,43 में उनके नामांकन स्थल के रूप में कार्यकारी अभियंता, प्रांतीय प्रभाग, रानी झाँसी रोड, लुधियाना का कार्यालय है। वार्ड संख्या 40-42,44-51 के उम्मीदवार लुधियाना (पश्चिम) में एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में अपना नामांकन जमा कर सकते हैं। वार्ड संख्या 30,52,74-80, 82 में नामांकन स्थल जिला परिषद, लुधियाना में मीटिंग हॉल है। वार्ड संख्या 01,86-95 के लिए नामांकन संपदा अधिकारी कार्यालय, ग्लाडा, फिरोजपुर रोड, लुधियाना में जमा करना होगा। वार्ड नंबर 08-10,28-29, 81, 83-85 में हॉल ऑफिस, मार्केट कमेटी, नई अनाज मंडी, सलेम टाबरी है। वार्ड संख्या 63-73 को रानी झांसी रोड पर प्रांतीय खंड के कार्यकारी अभियंता का कार्यालय सौंपा गया है। वार्ड नंबर 53-62 का नामांकन स्थल बीडीपीओ कार्यालय, पीएयू है। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत नामांकन स्थल माछीवाड़ा का नामांकन स्थल माछीवाड़ा में बीडीपीओ कार्यालय है। साहनेवाल के नामांकन मार्केट कमेटी, दाना मंडी, साहनेवाल में जमा होने हैं। मुल्लांपुर ढाका के नामांकन पीएसपीसीएल, अड्डा दाखा, हंबड़ा रोड पर जमा किए जाने हैं। मलौद का नामांकन स्थल पायल में तहसील कार्यालय में तहसीलदार कोर्ट है। एमसी समराला वार्ड नंबर 12 के लिए, समराला में बीडीपीओ कार्यालय निर्धारित स्थान है। एमसी खन्ना वार्ड नंबर 02 के नामांकन बीडीपीओ कार्यालय खन्ना में जमा किए जा सकते हैं।
चंडीगढ़ नगर नगम की हाउस मीटिंग:तीन एजेंडों पर सोमवार को कमेटी की मीटिंग,32.71 लाख रुपए के कामों से जुड़े
चंडीगढ़ नगर नगम की हाउस मीटिंग:तीन एजेंडों पर सोमवार को कमेटी की मीटिंग,32.71 लाख रुपए के कामों से जुड़े चंडीगढ़। नगर निगम की सोमवार को मीटिंग होनी हैं। 28 अक्टूबर को फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) और उसके अगले दिन जनरल हाउस मीटिंग हाेगी। एफएंडसीसी की मीटिंग में शहर के डेवलपमेंट और बाकी कामों को लेकर प्रस्ताव रहते हैं। इस बार सिर्फ 3 एजेंडे रखे गए हैं, जो कुल मिलाकर 32.71 लाख रुपए के कामों से जुड़े हुए हैं। वहीं जनरल हाउस मीटिंग के लिए भी सिर्फ 2 ही एजेंडे रखे गए हैं। एफएंडसीसी की मीटिंग में पिछली मीटिंग के मिनिट्स मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। इसके अलावा डड्डूमाजरा के 300 टीडीपी कंपोस्ट प्लांट के पास आरसीसी टो-वॉल बनाने का मुद्दा रखा जाएगा। लीचेट ओवरफ्लो होने के चलते ये काम जरूरी है, जिस पर 15.40 लाख रुपए खर्च होंगे। छठ पूजा 7 नवंबर को है जिसके लिए 7 लाख रुपए का खर्चा एमसी आर्ट एंड कल्चर हेड से करेगा। इसमें मनीमाजरा इंदिरा कॉलोनी में इंतजाम किए जाएंगे। तीसरा एजेंडा सेक्टर-24 में एक जॉगिंग ट्रैक बनाने का है। इसके लिए 10.31 लाख रुपए का बजट एस्टीमेट तैयार किया गया है जो मीटिंग में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
मुक्तसर में ट्रक की टक्कर से 15 श्रद्धालु घायल:आधा दर्जन की हालत गंभीर, पीर निगाहे से माथा टेक कर लौट रहे थे वापस
मुक्तसर में ट्रक की टक्कर से 15 श्रद्धालु घायल:आधा दर्जन की हालत गंभीर, पीर निगाहे से माथा टेक कर लौट रहे थे वापस पंजाब के जिला मुक्तसर में बीती रात करीब 12 बजे ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक के बीच टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली सीधी खड़ी हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 15 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बाघा पुराना के नजदीक पीर निगाहे से एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कुछ लोग श्रद्धालु वापस अपने गांव लौट रहे थे कि रास्ते में मुक्तसर से कोटकपूरा जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्राली में करीब पंद्रह लोग सवार थे। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग गंभीर जख्मी हो गए। जिनमें से 9 घायलों का उपचार मुक्तसर के अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रुप से घायल छह लोगों को फरीदकोट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सीधी खड़ी हो गई ट्राली टक्कर इतनी जबरदस्त थी के ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली सीधी खड़ी हो गई। इस घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों राहगीरों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रुप से घायल जरनैल सिंह (10) , गुरमीत सिंह (40), सोमा रानी (50) परमजीत (34), प्रीतम सिंह (60), शिंदरपाल कौर (36) शामिल है। बता दें कि उक्त सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर माथा टेकने के लिए मुक्तसर के गांव रोडावाली से बाघा पुराना के नजदीक पीर निगाहे गए थे।