भास्कर न्यूज | अमृतसर दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व, नए साल की आरंभता और सरबत के भले को समर्पित शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से जिला शिक्षा कॉम्प्लैक्स अमृतसर में धार्मिक समागम आयोजित किया गया। इसमें श्री सुखमणि साहिब जी के भोग पड़ने के बाद रब बाणी का कीर्तन किया गया। जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी हरभगवंत सिंह, डीईओ एलिमेंट्री कंवलजीत सिंह, डिप्टी डीईओ राजेश खन्ना, इंदु बाला और समूह स्टाफ के सहयोग से करवाए धार्मिक समागम के दौरान भाई बिक्रमजीत सिंह के रागी जत्थे की ओर से कीर्तन िकया गया और सबके भले एवं शुक्राने की अरदास की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह की ओर से शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित िकया गया। यहां आशु विशाल, हरप्रीत िसंह, परमिंदर िसंह, विजय कुमार, हरसिमरन सिंह, गुरपाल सिंह, दिलबाग िसंह, धर्मिंदर िसंह, पवन कुमार, अमरप्रीत िसंह, बलविंदर िसंह समेत अन्य लोग मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व, नए साल की आरंभता और सरबत के भले को समर्पित शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से जिला शिक्षा कॉम्प्लैक्स अमृतसर में धार्मिक समागम आयोजित किया गया। इसमें श्री सुखमणि साहिब जी के भोग पड़ने के बाद रब बाणी का कीर्तन किया गया। जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी हरभगवंत सिंह, डीईओ एलिमेंट्री कंवलजीत सिंह, डिप्टी डीईओ राजेश खन्ना, इंदु बाला और समूह स्टाफ के सहयोग से करवाए धार्मिक समागम के दौरान भाई बिक्रमजीत सिंह के रागी जत्थे की ओर से कीर्तन िकया गया और सबके भले एवं शुक्राने की अरदास की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह की ओर से शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित िकया गया। यहां आशु विशाल, हरप्रीत िसंह, परमिंदर िसंह, विजय कुमार, हरसिमरन सिंह, गुरपाल सिंह, दिलबाग िसंह, धर्मिंदर िसंह, पवन कुमार, अमरप्रीत िसंह, बलविंदर िसंह समेत अन्य लोग मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर में नगर निगम कर्मी से मारपीट:पानी की कंप्लेंट दूर करने गया था, कई इलाकों की वाटर सप्लाई ठप की, सीवरेज बंद
होशियारपुर में नगर निगम कर्मी से मारपीट:पानी की कंप्लेंट दूर करने गया था, कई इलाकों की वाटर सप्लाई ठप की, सीवरेज बंद होशियारपुर शहर के चौक सराजां के समीप पानी में कार्बन आने की शिकायत दूर करने गए नगर निगम कर्मी के साथ दो युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी मिलते ही निगम निगम के ट्यूबवैल आपरेटर एवं पानी और सीवरेज से जुड़ी ब्रांचों के कर्मी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए काम ठप कर दिया था। जानकारी देते हुए नगर निगम कर्मचारी कर्णवीर ने बताया कि वह पानी की कंप्लेंट दूर करने आए थे। जैसे ही उन्होंने वॉल खोला तो पाइम में जमा कार्बन उछल कर दुकान के अंदर चला गया। इस पर दुकानदार उसे गालियां देने लगा और उसने दुकान के भीतर से हथियार निकाला और उसे पीटना शुरु कर दिया। बंद की पानी की सप्लाई इसी बीच एक और युवक वहां आ गया और उनसे बचने के लिए वह वहां से भागा, परंतु हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और नीचे गिरा कर बुरी तरह से पीटा। जिससे उसकी नाक पर गंभीर चोट लग गई। सूचना मिलने पर वाटर सप्लाई के इंचार्ज हरिहर, सफाई मजदूर फैडरेशन के प्रधान राजा हंस, कमल भट्टी सहित बड़ी संख्या में कर्चचारी पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि उन्होंने इलाके की पानी की सप्लाई बंद कर दी है तथा अगर आरोपियों पर कार्रवाई न हुई तो सीवरेज सेवा बंद कर दिए जाएंगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि एक घंटे में आरोपियों को पकड़कर थाने लाया जाएगा तथा अगली कार्रवाई से पहले घायल को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया जाए।
गैंगस्टर लॉरेंस इंटरव्यू मामले की HC में हुई सुनवाई:10 दिनों में जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, सरकार ने दिया जवाब
गैंगस्टर लॉरेंस इंटरव्यू मामले की HC में हुई सुनवाई:10 दिनों में जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, सरकार ने दिया जवाब पंजाब के खरड़ स्थित सीआईए से हुए गैंगस्टर लॉरेस के इंटरव्यू मामले की आज (मंगलवार) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार की तरफ से अदालत में जवाब दिया गया है कि इंटरव्यू के लिए जिम्मेदार अफसरों पर दस दिन में कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सरकार ने अदालत को बताया था कि चार जिम्मेदार अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए गए है। साथ ही उनसे जवाब तलब किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी। ऐसे चली आज अदालत में सुनवाई इस मामले की जांच कर रही एअसाईटी ने अदालत को बताया कि उन्होंने अपनी जांच पूरी कर सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट पर अब सरकार को कार्रवाई करनी है। अदालत ने कहा कि इस मामले में शामिल अफसरों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। क्या उन अफसरों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। जिन्होंने ने लाॅरेंस को स्टेट गेस्ट के रूप में पेश किया व उसे इंटरव्यू का मौका दिया।
बठिंडा में किराये की कोठी में देह व्यापार:घंटों के हिसाब से किराया, संदिग्ध हालत में मिले चार जोड़े, महिलाओं को छोड़ा
बठिंडा में किराये की कोठी में देह व्यापार:घंटों के हिसाब से किराया, संदिग्ध हालत में मिले चार जोड़े, महिलाओं को छोड़ा पंजाब में बठिंडा के थाना नेहियांवाला पुलिस ने गोनियाना रोड पर स्थित एक कोठी में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान पुलिस टीम ने चार महिलाओं और चार पुरूषों के अलावा कोठी के एक मैनेजर को अपनी हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया है, जबकि कोठी को किराये पर लेकर होटल की तरह चलाने वाले व्यक्ति समेत कुल छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। थाना नेहियांवाला के एसएचओ इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बठिंडा-गोनियाना रोड पर हनुमान मंदिर के पास एक बड़ी कोठी में देह व्यापार का कारोबार होता है। गोनियाना मंडी के रहने वाले बलराज सिंह उर्फ राजा ने उक्त कोठी किराये पर ली हुई और उसमें चरणजीत सिंह निवासी गोनियाना मंडी को बतौर मैनेजर रखा हुआ है, जो बाहर से महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार करते हैं। युवक व युवतियों को भी घंटों के हिसाब कमरे किराये पर देते हैं। मैनेजर भी हुआ अरेस्ट इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड की, तो चार जोड़े संदिग्ध अवस्था में मिले, जबकि मौके पर एक मैनेजर चरणजीत सिंह भी मौजूद था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ के बाद छोड़ दिया है, जबकि मौके पर पकड़े गए मैनेजर चरणजीत सिंह, बलजिंदर सिंह, बचन सिंह, सोहन सिंह व रेशम सिंह के अलावा किराये पर कोठी लेने वाले बलराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बलराज सिंह की गिरफ्तारी होनी बाकी है, जबकि बाकी पांचों हवालात में बंद है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।