लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का 10 जनवरी रात करीब साढ़े 11 बजे निधन हो गया। पुलिस के अनुसार गोगी अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे, तभी अचानक से गोली चली जो उनकी कनपटी से आर-पार हो गई। आज गोगी के घर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान एवं सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा शोक व्यक्त करने पहुंचे। वड़िंग और बाजवा ने गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी से मिलकर दुख सांझा किया। राजा वड़िंग ने कहा कि गोगी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने पार्टी की लाइन क्रॉस करके अपने रिश्ते अच्छे रखे हुए थे। अपने सामाजिक रिश्ते बेहतर निभाए है। आज परिवार के साथ समूह कांग्रेस भी खड़ी है। गोगी के साथ कांग्रेस का गहरा नाता रहा है। बाजवा बोले- गोगी ने लंबा अर्सा कांग्रेस में बिताया प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि गोगी मेरे छोटे भाई थे। उन्होंने जिंदगी का बहुत लंबा अर्सा कांग्रेस में बिताया था। गोगी तीन बार पार्षद रहे है। बाजवा ने कहा कि जब मुझे पंजाब कांग्रेस के प्रधान बनने का मौका मिला था, तो शहर के समस्त नेताओं के कहने पर मैंने गोगी को जिला कांग्रेस के प्रधान बनाया था। गोगी पिछली कांग्रेस की सरकार में PSIEC के चेयरमैन भी रहे है। गोगी बहुत ही मिलसान इंसान थे। गोगी हमारे पुराने साथी रहे है। परमात्मा से अरदास है कि उन्हें अपने चरणों में भगवान स्थान दें। लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का 10 जनवरी रात करीब साढ़े 11 बजे निधन हो गया। पुलिस के अनुसार गोगी अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे, तभी अचानक से गोली चली जो उनकी कनपटी से आर-पार हो गई। आज गोगी के घर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान एवं सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा शोक व्यक्त करने पहुंचे। वड़िंग और बाजवा ने गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी से मिलकर दुख सांझा किया। राजा वड़िंग ने कहा कि गोगी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने पार्टी की लाइन क्रॉस करके अपने रिश्ते अच्छे रखे हुए थे। अपने सामाजिक रिश्ते बेहतर निभाए है। आज परिवार के साथ समूह कांग्रेस भी खड़ी है। गोगी के साथ कांग्रेस का गहरा नाता रहा है। बाजवा बोले- गोगी ने लंबा अर्सा कांग्रेस में बिताया प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि गोगी मेरे छोटे भाई थे। उन्होंने जिंदगी का बहुत लंबा अर्सा कांग्रेस में बिताया था। गोगी तीन बार पार्षद रहे है। बाजवा ने कहा कि जब मुझे पंजाब कांग्रेस के प्रधान बनने का मौका मिला था, तो शहर के समस्त नेताओं के कहने पर मैंने गोगी को जिला कांग्रेस के प्रधान बनाया था। गोगी पिछली कांग्रेस की सरकार में PSIEC के चेयरमैन भी रहे है। गोगी बहुत ही मिलसान इंसान थे। गोगी हमारे पुराने साथी रहे है। परमात्मा से अरदास है कि उन्हें अपने चरणों में भगवान स्थान दें। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पहले दिन प्रशासन ने हररायपुर गोशाला में भिजवाया 200 क्विंटल मक्की अचार
पहले दिन प्रशासन ने हररायपुर गोशाला में भिजवाया 200 क्विंटल मक्की अचार भास्कर न्यूज | बठिंडा बेजुबान की आवाज बनी समाजसेवी संस्थाओं का संघर्ष रंग लाया, जिला प्रशासन ने ख्यालीवाला स्थित सरकारी गोशाला हररायपुर कैटल पौंड में गोवंश के लिए खुराक भिजवाना शुरू कर दिया है। शनिवार को पहले दिन जिला प्रशासन की ओर से 37 क्विंटल के बाद 125 फिर 43 क्विंटल मक्की अचार हररायपुर कैटल पौंड में भिजवाया। जिला पशु भलाई सोसायटी के चेयरमैन डीसी जसप्रीत सिंह के निर्देशानुसार गोवंश के लिए खुराक लेकर गोनियाना के बीडीपीओ अमनदीप शर्मा पहुंचे। समाजसेवी संस्थाओं ने भी रोजमर्रा की 70 क्विंटल हरा चारा खिलाया। प्रशासन की इस पहल से गोवंश को अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा। जिला पशु भलाई के मेंबर सचिव-कम-एडीसी डेवलपमेंट लवजीत कलसी की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, डीडीपीओ प्रतिदिन हररायपुर कैटल पौंड का विजिट करेंगे, गोशाला के प्रबंध संबंधी रिपोर्ट डीसी को पेश करेंगे। नगर निगम का एक प्रतिनिधि और गोनियाना के बीडीपीओ बीमार पशुओं के उपचार का बंदोबस्त करेंगे। एडीसी दफ्तर का एक मुलाजिम वहां समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करेगा। जिला प्रशासन की ओर से दिए सहयोग के लिए आभार जताते हुए सोनू माहेश्वरी ने बताया कि अब गोशाला में शाम के शेड्यूल में पशुओं को खिलाने के लिए पर्याप्त खुराक रहेगी, संस्था के 2-3 सदस्य शाम के समय भी गोवंश की सेवा करने जाते हैं। उन्होंने बताया कि गोशाला में एक सप्ताह तक अच्छी क्वालिटी के 15 कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए डीसी से बात करके एक विभागीय अफसर और दूसरा एनजीओ के मोबाइल में सीसीटीवी की रिकार्डिंग दिखेगी, जिससे वहां के हालात की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
लुधियाना में युवक से लूटपाट Video:साइकिल पर सवार होकर जा रहा था, बाइक सवार बदमाशों ने की मारपीट, मोबाइल छीना
लुधियाना में युवक से लूटपाट Video:साइकिल पर सवार होकर जा रहा था, बाइक सवार बदमाशों ने की मारपीट, मोबाइल छीना लुधियाना में साइकिल सवार युवक से लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल लूट लिया। बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। वारदात बीती रात लुधियाना के टिब्बा रोड की है। जहां साइकिल सवार एक व्यक्ति अपने घर जा रहा था कि बीच बाज़ार ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। साइकिल सवार व्यक्ति साइकिल की चेन उतरने पर उसे चढ़ाने के लिए अपनी साइकिल से नीचे उतरा था कि इतने में दो बदमाश बाइक से उतरे और उससे छीना झपटी करने लगें। विरोध के बाद शुरू की मारपीट बदमाशों ने जब साइकिल सवार से छीना झपटी की तो साइकिल सवार बदमाशों का विरोध करने लगा। जिस पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू की और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला किया दर्ज एसएचओ भरतवीर सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पे पुलिस ने केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
फाजिल्का में कार की टक्कर से युवक की मौत:ई-बाइक से जा रहा था, कार ड्राइवर फरार, 2 बच्चों का पिता था
फाजिल्का में कार की टक्कर से युवक की मौत:ई-बाइक से जा रहा था, कार ड्राइवर फरार, 2 बच्चों का पिता था फाजिल्का के अबोहर में तेज रफ्तार कार ने उनकी ई-बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ई-बाइक युवक की मौत हो गई। कार ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वारदात गांव घल्लू की है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सतनाम सिंह के तौर पर हुई है, जो मंगलवार रात को ई-बाइक से खिप्पांवाली जा रहा था। मृतक सतनाम सिंह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उनके दो छोटे बच्चे – एक लड़का और एक लड़की हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मौके पर पहुंचा और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा किया गया। गांव की पंचायत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मृतक के पिता गुरदीप सिंह ने न्याय की मांग की है। थाना बोदीवाला पुलिस मामले की जांच कर रही है।