जगराओं में आंगनवाड़ी पर अवैध कब्जा:कारोबारी ने वक्फ बोर्ड की फर्जी लीज दिखाकर इमारत हड़पी, पंचायत ने कार्रवाई की मांग की

जगराओं में आंगनवाड़ी पर अवैध कब्जा:कारोबारी ने वक्फ बोर्ड की फर्जी लीज दिखाकर इमारत हड़पी, पंचायत ने कार्रवाई की मांग की

लुधियाना में एक व्यक्ति ने सरकारी धन से निर्मित आंगनवाड़ी की इमारत पर अवैध कब्जा कर लिया। कब्जा करने के लिए उसने वक्फ बोर्ड की फर्जी लीज का सहारा लिया। यह मामला जिले के जगराओं ब्लॉक पक्खोवाल के गांव कैले का है। जब मामले की जांच शुरू हुई, तो वक्फ बोर्ड के विकास अधिकारी ने लीज को फर्जी करार देते हुए मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की। इस पर गांव की पंचायत हरकत में आ गई है। नवनियुक्त सरपंच अमरजीत कौर की अध्यक्षता में हुई पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से कब्जाधारी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव को बीडीपीओ पक्खोवाल मंजीत सिंह ढींडसा को भेजा गया है। जब बीडीपीओ ने कार्रवाई शुरू की, तो कब्जाधारी ने बचने के लिए फर्जी लीज पेश कर दी। हालांकि वक्फ बोर्ड ने इस लीज को फर्जी साबित कर दिया, लेकिन न तो केस दर्ज हुआ और न ही अतिक्रमण हटाया गया। बीडीपीओ मंजीत सिंह ढींडसा का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कब्जाधारी का दावा है कि उसे यह लीज उसके पिता की मृत्यु के बाद घर से मिली थी, जिसे उसने बीडीपीओ कार्यालय में जमा किया था। पंचायत ने न केवल कब्जाधारी बल्कि इस काम में उसका साथ देने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लुधियाना में एक व्यक्ति ने सरकारी धन से निर्मित आंगनवाड़ी की इमारत पर अवैध कब्जा कर लिया। कब्जा करने के लिए उसने वक्फ बोर्ड की फर्जी लीज का सहारा लिया। यह मामला जिले के जगराओं ब्लॉक पक्खोवाल के गांव कैले का है। जब मामले की जांच शुरू हुई, तो वक्फ बोर्ड के विकास अधिकारी ने लीज को फर्जी करार देते हुए मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की। इस पर गांव की पंचायत हरकत में आ गई है। नवनियुक्त सरपंच अमरजीत कौर की अध्यक्षता में हुई पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से कब्जाधारी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव को बीडीपीओ पक्खोवाल मंजीत सिंह ढींडसा को भेजा गया है। जब बीडीपीओ ने कार्रवाई शुरू की, तो कब्जाधारी ने बचने के लिए फर्जी लीज पेश कर दी। हालांकि वक्फ बोर्ड ने इस लीज को फर्जी साबित कर दिया, लेकिन न तो केस दर्ज हुआ और न ही अतिक्रमण हटाया गया। बीडीपीओ मंजीत सिंह ढींडसा का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कब्जाधारी का दावा है कि उसे यह लीज उसके पिता की मृत्यु के बाद घर से मिली थी, जिसे उसने बीडीपीओ कार्यालय में जमा किया था। पंचायत ने न केवल कब्जाधारी बल्कि इस काम में उसका साथ देने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।   पंजाब | दैनिक भास्कर