वाराणसी में आज मकर संक्रांति को लेकर गंगााघाटों, मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ जुटी है। सोमवार की रात से गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है तो लाखों लोग पुण्य मुहूर्त में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ से पहले काशी में दर्शन-पूजन करने वाले भी आज सड़कों पर हैं। मंदिर और गंगाघाट की राहों पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 17 जनवरी सुबह तक कई सड़कें डायवर्ट की हैं। इसमें कई सड़कें नो व्हीकल जोन हैं तो कई सड़कों को वन-वे करते हुए नियंत्रित किया है। 14 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक 30 लाख पर्यटकों के काशी पहुंचने की संभावना है। शहर में वाहन और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट समेत कई प्रमुख रूट को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। वहीं गंगा घाटों को जाने वाले रूट बैरिकेड किए गए हैं, संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाए गए हैं। मैदागिन से चौक और गोदौलिया को आने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने नो व्हीकल जोन बनाया है। इसके अलावा नमो घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट की सड़कें भी नो व्हीकल जोन रहेंगी। एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 13 की रात से प्लान 17 जनवरी तक लागू रहेगा। विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर की ये प्रमुख सड़कें रहेंगी डायवर्ट वाहनों को पार्किंग स्थल ले जाएगा डायवर्जन जाम से निजात के लिए 36 स्थानों पर लगेंगे बैरियर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी के जरिए दर्शनार्थियों की राहें सुगम बनाने का प्रयास किया है। 13-16 जनवरी रात 12 बजे तक डायवर्जन, वन-वे और समेत अन्य एडवाइजरी जारी रहेगी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि प्रमुख मंदिरों, गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों की ओर वाहन न जाने पाएं, इसके लिए 36 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया है। किसी भी सूरत में कहीं जाम न लगने पाए, इसके लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी। उधर, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि सारनाथ में भी सैलानियों की सुरक्षा और निगरानी के मद्देनजर विशेष प्रबंध रहेंगे। सभी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को भीड़ प्रबंधन की जानकारी दी गई है। इन जगहों पर पुलिस टीमें मुस्तैद कोतवाली थाना क्षेत्र में मैदागिन चौराहा, अग्रसेन तिराहा, मछोदरी तिराहा, आदमपुर में भदऊ चुंगी तिराहा, राजघाट पुल, गोलगड्डा चौराहा, हरतीरथ चौराहा, रामनगर में किला रोड, चौक चौराहा, सूजाबाद चौराहा, दशाश्वमेध में गोदौलिया चौराहा, पांडेय हवेली, चौक में दालमंडी मोड़, बुलानाला तिराहा, लक्सा में गुरुग्राम तिराहा, औरंगाबाद तिराहा, रामापुरा चौराहा, भेलूपुर क्षेत्र में सोनारपुरा तिराहा, रेवड़ी तालाब मार्ग, ब्रॉड वे होटल तिराहा। सिवाला के अग्रवाल तिराहा, अस्सी चौराहा, अस्सी घाट तिराहा, बैंक आफ बड़ौदा तिराहा, मेगा शॉप तिराहा, जजेज गेस्ट हाउस मोड़, चितईपुर में करौंदी तिराहा, चितईपुर चौराहा, चेतगंज में मरी माई तिराहा, लहुराबीर, बेनिया बाग तिराहा, सिगरा में पिशाच मोचन तिराहा पर बैरिकेडिंग रहेगी। वाराणसी में आज मकर संक्रांति को लेकर गंगााघाटों, मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ जुटी है। सोमवार की रात से गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है तो लाखों लोग पुण्य मुहूर्त में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ से पहले काशी में दर्शन-पूजन करने वाले भी आज सड़कों पर हैं। मंदिर और गंगाघाट की राहों पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 17 जनवरी सुबह तक कई सड़कें डायवर्ट की हैं। इसमें कई सड़कें नो व्हीकल जोन हैं तो कई सड़कों को वन-वे करते हुए नियंत्रित किया है। 14 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक 30 लाख पर्यटकों के काशी पहुंचने की संभावना है। शहर में वाहन और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट समेत कई प्रमुख रूट को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। वहीं गंगा घाटों को जाने वाले रूट बैरिकेड किए गए हैं, संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाए गए हैं। मैदागिन से चौक और गोदौलिया को आने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने नो व्हीकल जोन बनाया है। इसके अलावा नमो घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट की सड़कें भी नो व्हीकल जोन रहेंगी। एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 13 की रात से प्लान 17 जनवरी तक लागू रहेगा। विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर की ये प्रमुख सड़कें रहेंगी डायवर्ट वाहनों को पार्किंग स्थल ले जाएगा डायवर्जन जाम से निजात के लिए 36 स्थानों पर लगेंगे बैरियर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी के जरिए दर्शनार्थियों की राहें सुगम बनाने का प्रयास किया है। 13-16 जनवरी रात 12 बजे तक डायवर्जन, वन-वे और समेत अन्य एडवाइजरी जारी रहेगी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि प्रमुख मंदिरों, गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों की ओर वाहन न जाने पाएं, इसके लिए 36 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया है। किसी भी सूरत में कहीं जाम न लगने पाए, इसके लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी। उधर, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि सारनाथ में भी सैलानियों की सुरक्षा और निगरानी के मद्देनजर विशेष प्रबंध रहेंगे। सभी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को भीड़ प्रबंधन की जानकारी दी गई है। इन जगहों पर पुलिस टीमें मुस्तैद कोतवाली थाना क्षेत्र में मैदागिन चौराहा, अग्रसेन तिराहा, मछोदरी तिराहा, आदमपुर में भदऊ चुंगी तिराहा, राजघाट पुल, गोलगड्डा चौराहा, हरतीरथ चौराहा, रामनगर में किला रोड, चौक चौराहा, सूजाबाद चौराहा, दशाश्वमेध में गोदौलिया चौराहा, पांडेय हवेली, चौक में दालमंडी मोड़, बुलानाला तिराहा, लक्सा में गुरुग्राम तिराहा, औरंगाबाद तिराहा, रामापुरा चौराहा, भेलूपुर क्षेत्र में सोनारपुरा तिराहा, रेवड़ी तालाब मार्ग, ब्रॉड वे होटल तिराहा। सिवाला के अग्रवाल तिराहा, अस्सी चौराहा, अस्सी घाट तिराहा, बैंक आफ बड़ौदा तिराहा, मेगा शॉप तिराहा, जजेज गेस्ट हाउस मोड़, चितईपुर में करौंदी तिराहा, चितईपुर चौराहा, चेतगंज में मरी माई तिराहा, लहुराबीर, बेनिया बाग तिराहा, सिगरा में पिशाच मोचन तिराहा पर बैरिकेडिंग रहेगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
रक्षाबंधन पर बना रहीं हैं वेस्ट मैटेरियल से राखी:बांस की टोकरी और आचार बनाकर कमा लेती हैं 1 लाख
रक्षाबंधन पर बना रहीं हैं वेस्ट मैटेरियल से राखी:बांस की टोकरी और आचार बनाकर कमा लेती हैं 1 लाख हिमाचल प्रदेश की महिलाएं मेहनतकश हैं और पढ़ी-लिखी भी। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं से लाभ प्राप्त कर वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने की राह पर अग्रसर हैं। जिला मंडी के उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत डलाह के गांव कोठी की महिलाएं वेस्ट से बेस्ट तैयार कर स्वावलंबन की नई इबारत लिख रही हैं।
स्वयं सहायता समूह के रूप में संगठित यह महिलाएं आचार, बांस से बनी टोकरी, किरडु के साथ ही आजकल राखी के त्योहार में घर के वेस्ट मैटेरियल से राखी बनाने का काम कर रही हैं। 13 साल पहले बनाई थीं संगठन समूह की सदस्य अंजली कुमारी, कामेश्वरी और कुसमा कहती हैं कि उन्होंने 2011 में समूह का गठन किया, जिसमें 9 सदस्य हैं। पहले वह केवल बचत ही करती थीं, लेकिन बाद में प्रदेश सरकार की तरफ से उन्हें 15 हजार रूपए का रिवाल्विंग फंड मिला और 2500 रूपए स्टार्टअप फंड भी मिला। इसके बाद ग्रुप की महिलाओं ने आय बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे कार्य शुरू किए। हाथ से बनाती हैं टोकरी और किरडु समूह की महिलाओं ने मिलकर बांस से बने उत्पाद जैसे टोकरी, किरडु तथा खाने के लिए बड़ियां व अचार का उत्पादन शुरू किया। आजकल वह राखी के त्यौहार के लिए घर के वेस्ट मैटीरियल से राखी बना रहीं हैं। जिसे पधर में द्रंग ब्लॉक की तरफ से दी गई हिम ईरा शॉप में बिक्री के लिए रखा गया है। पधर के द्रंग ब्लॉक में राखी का स्टाल भी लगाई गईं हैं। छोटी शुरूआत से बढ़ रहीं आत्मनिर्भरता की ओर वह कहती हैं कि इन सभी उत्पादों से उन्हें सालाना लगभग 1 लाख रुपए तक की आमदनी हो जाती है, जिससे वह आत्मनिर्भर हो रही हैं। इसके लिए वह प्रदेश सरकार का धन्यवाद करती हैं, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर सहायता प्रदान कर रही है। खंड विकास अधिकारी विनय चौहान ने कहा कि द्रंग ब्लॉक में 613 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं जिन्हें सरकार की तरफ से 15 हजार रूपए रिवाल्विंग फंड और 2500 रुपए स्टार्टअप फंड मिला है। सभी महिलाएं स्वयं समूहों के जरिए आत्मनिर्भर हो रही हैं।
‘अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का इतिहास…’, BJP नेता के मानहानि मुकदमे पर बोले ध्रुव राठी
‘अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का इतिहास…’, BJP नेता के मानहानि मुकदमे पर बोले ध्रुव राठी <p style=”text-align: justify;”><strong>Dhruv Rathee Youtube Video:</strong> ध्रुव राठी ने बीजेपी मुंबई के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे का विरोध किया है. राठी ने दिल्ली की एक अदालत में प्रस्तुत अपने जवाब में कहा कि नखुआ का इतिहास सार्वजनिक मंचों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है मामला?</strong><br />लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, नखुआ ने राठी पर आरोप लगाया कि उनके यूट्यूब वीडियो “माई रिप्लाई टू गोडी यूट्यूबर्स | एल्विश यादव” में उन्हें “हिंसक और अपमानजनक ट्रोल” के रूप में प्रस्तुत किया गया. इसके लिए नखुआ ने साइबर स्पेस में हुई कथित मानहानि के लिए राठी से 20 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राठी ने अपनी दलील में कहा है कि उन्होंने नखुआ को “हिंसक गालीबाज” कहा था, लेकिन नखुआ ने इसे गलत तरीके से पेश कर उन्हें “हिंसक और अपमानजनक” बताया है. राठी का कहना है कि इन दोनों शब्दों के अर्थ में बड़ा अंतर है और नखुआ इसे साबित नहीं कर पाए हैं कि “हिंसक गालीबाज” शब्द से उनकी प्रतिष्ठा को कैसे नुकसान पहुंचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राठी ने यह भी तर्क दिया कि उनके द्वारा दिया गया बयान नखुआ के सार्वजनिक आचरण पर आधारित था. उनका मानना है कि एक सार्वजनिक व्यक्ति के रूप में नखुआ का आचरण जांच के दायरे में आता है, और इस पर की गई कोई भी उचित टिप्पणी मानहानि के अंतर्गत नहीं आएगी. इससे पहले, साकेत कोर्ट के जिला जज गुंजन गुप्ता ने इस मुकदमे में समन जारी किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुकदमे में कहा गया है कि इस वीडियो को 24 मिलियन से अधिक बार देखा गया और इसे 2.3 मिलियन से अधिक लाइक्स मिले हैं, जिससे नखुआ की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान हुआ है. नखुआ ने आरोप लगाया कि राठी द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के कारण उनकी व्यापक निंदा और उपहास हुआ, जिससे उनके निजी और पेशेवर जीवन को अपूरणीय क्षति हुई है. मुकदमे में यह भी मांग की गई है कि राठी को नखुआ के बारे में किसी भी प्लेटफॉर्म पर सामग्री पोस्ट करने से रोका जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! अजित पवार की NCP में शामिल होंगे जीशान सिद्दीकी?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-congress-big-loss-after-baba-siddique-zeeshan-siddique-joins-ajit-pawar-ncp-today-2764242″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! अजित पवार की NCP में शामिल होंगे जीशान सिद्दीकी?</a></strong></p>
कोटा में सामूहिक विवाह सम्मेलन, कुरैशी समाज ने फिजूलखर्ची से बचने के लिए की अनूठी पहल
कोटा में सामूहिक विवाह सम्मेलन, कुरैशी समाज ने फिजूलखर्ची से बचने के लिए की अनूठी पहल <p style=”text-align: justify;”><strong>Kota News Today:</strong> कुरैशी समाज का 16वां इज्तेमाई निकाह (सामूहिक विवाह सम्मेलन) शनिवार (1 जून) को दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा. इसमें समाज के 81 जोड़ों के निकाह ऐहतमाम किया जाएगा. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुरैशी इज्तेमाई निकाह सम्मेलन के प्रवक्ता सोनू कुरैशी उप महापौर नगर निगम कोटा ने बताया कि हमारे समाज की तरफ से यह सामूहिक फैसला लिया गया है. इसका उद्देश्य फिजूलखर्ची को रोकना और बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ने की मंशा है. उन्होंने कहा कि समाज ने कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जिससे समाज अब धीरे- धीरे आगे बढ़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाज के सभी लोग करते हैं यहां शादी</strong><br />सोनू कुरैशी ने बताया कि समिति की ओर से सभी जोड़ों को काफी उपहार दिए जाएंगे, जिससे वह अपनी आगे की जिंदगी आराम से गुजर बसर कर सकें. उन्होंने कहा कि कुरैशी समाज का यह इज्तेमाई निकाह अपने आप में एक मिसाल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>समाज के सभी लोग चाहे वह गरीब हो या अमीर हो सामूहिक विवाह सम्मेलन में ही अपना निकाह करता है. सोनू कुरैशी ने बताया कि इस समारोह में ना तो बैंड बाजे बजाए जाते हैं और ना ही डीजे बजता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान दूल्हा अपनी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक के दौरान घोड़ी पर भी नहीं चढ़ता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मशहूर कैथून की बनेगी शाही कढ़ी </strong><br />सोनू कुरैशी ने कहा कि इस आयोजन में 20 हजार से अधिक लोग शिरकत कर दुल्हा दुल्हन को अपनी दुआओं से नवाजेंगे. इस दौरान मेहमानों के लिए 6 बड़े कड़ाव में शाही कढ़ी बनाई जाएगी. शाही कढ़ी कैथून के मुस्लिम रजा द्वारा बनाई जाएगी. यह कढ़ी देशभर में अपने जायके के लिए जानी जाती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही 800 क्विंटल मावा से मिठाई बनेगी. जिसमें 400 किली बेसन से पकवान बनेंगे. 4 टन आटा का इस्तेमाल होगा. सोनू कुरैशी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पूरे पांडाल में फव्वारे लगाए गए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सामूहिक शादी समारोह 200 जंबो कूलर से गर्मी से राहत मिलेगी. इस सम्मेलन में मुस्लिम समाज ही नहीं अन्य समाज के लोग भी दुल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”जोधपुर में मतगणना की तैयारियां पूरी, सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले परिणाम पर टिकीं” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-lok-sabha-election-2024-held-on-4-june-vote-counting-preparations-complete-congress-bjp-ann-2703958″ target=”_blank” rel=”noopener”>जोधपुर में मतगणना की तैयारियां पूरी, सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले परिणाम पर टिकीं</a></strong></p>