भास्कर न्यूज | अमृतसर छेहर्टा इलाके में लोहड़ी का त्यौहार मना रहे चार युवकों ने मौज-मस्ती करते हुए नीचे पक्की जमीन पर गोली चला दी। इस दौरान गोली एक साथी राजबीर सिंह राजा को लग गई, जिसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिसके बाद राजबीर की हालत अभी स्थिर है। डीएसपी शिवदर्शन ने कहा कि छेहर्टा पुलिस एसएचओ विनोद कुमार को गोली चलने की सूचना मिली। इस संबंध में राजबीर की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है न ही कोई पुलिस को बयान दिया है। पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि युवकों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। भास्कर न्यूज | अमृतसर छेहर्टा इलाके में लोहड़ी का त्यौहार मना रहे चार युवकों ने मौज-मस्ती करते हुए नीचे पक्की जमीन पर गोली चला दी। इस दौरान गोली एक साथी राजबीर सिंह राजा को लग गई, जिसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिसके बाद राजबीर की हालत अभी स्थिर है। डीएसपी शिवदर्शन ने कहा कि छेहर्टा पुलिस एसएचओ विनोद कुमार को गोली चलने की सूचना मिली। इस संबंध में राजबीर की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है न ही कोई पुलिस को बयान दिया है। पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि युवकों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में बुजुर्ग दंपती पर धारदार हथियारों से हमला:कार सवार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, दोनों पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
लुधियाना में बुजुर्ग दंपती पर धारदार हथियारों से हमला:कार सवार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, दोनों पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष लुधियाना के कैलाश नगर रोड पर एक दुकानदार दंपती पर कार सवार एक व्यक्ति ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक पर भी दंपती के परिजनों ने हमला किया। दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। पहले पक्ष से विक्की जेड नामक युवक घायल हुआ है। दूसरे पक्ष से दुकानदार दंपती नरिंदरपाल सिंह और मनप्रीत कौर घायल हुए हैं। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। कार चालक ने मारी पहले एक्टिवा को टक्कर जानकारी देते हुए सिमरनजीत कौर ने कहा कि वह परिवार के साथ मेला देखने गए थे। मेले से वापस आ रहे थे। तभी कार चालक ने एक्टिवा को जबरदस्त टक्कर मार दी। इतने में दुकान पर बैठे पिता नरिंद्रपाल सिंह ने कार चालक विक्की जेड को सिर्फ यही कहा कि एक्टिवा का नुकसान कर दिया पैसे कौन भरेगा। गुस्से में आए विक्की जेड ने गाड़ी से दातर निकाल कर उन पर हमला कर दिया। मां मनप्रीत उन्हें बचाने गई तो उसने उन पर भी हमला किया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चालक पर भी हुआ हमला बता दें पता चला है कि कार चालक विक्की जेड पर नरिंद्रपाल सिंह के बेटे और उसके कुछ दोस्तों ने हमला किया जिस कारण वह विक्की जेड भी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंच थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करेगी।
मोगा में बस और पिकअप की भिड़ंत:बेकाबू होकर बस खाई में गिरी, फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था ड्राइवर
मोगा में बस और पिकअप की भिड़ंत:बेकाबू होकर बस खाई में गिरी, फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था ड्राइवर मोगा के कस्बा धर्मकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कमांलके के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे बस बेकाबू होने के बाद गहरी खाई में गिर गई। वहीं बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए। घटना के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इस हादसे में घायल दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। चश्मदीद गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बस जालंधर से मोगा आ रही थी। बस का ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था। वहीं दूसरी साइड से आ रही पिकअप जीप को उसने टक्कर मार दी। जिससे बस बेकाबू हो गई और गहरी खाई में गिर गई। वहीं पिकअप चालक को इस घटना में मामूली चोटें आई है। वहीं जानकारी देते हुए जांच अधिकारी जतिंदर कुमार ने कहा के हमें सूचना मिली थी के बस और पिकअप जीप में टक्कर हुई है। हम मौके पर पहुंचे और यहां पर बस के यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
लुधियाना में आधी रात पुलिस की पतंग कारोबारी पर रेड:2 घंटे दुकान में बंद रहे ग्राहक,कई फोन किए जब्त,लोगों ने किया हंगामा
लुधियाना में आधी रात पुलिस की पतंग कारोबारी पर रेड:2 घंटे दुकान में बंद रहे ग्राहक,कई फोन किए जब्त,लोगों ने किया हंगामा पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब 11 बजे थाना मोती नगर की पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 3 के अधीन आते बाबा थान सिंह चौक में रेड की। पुलिस को सूचना थी कि एक दुकान पर प्लास्टिक की डोर बेची जा रही है। करीब 2 घंटे पुलिस ने दुकान में चैकिंग की। रेड दौरान जो ग्राहक दुकान के अंदर थे उन्हें करीब 2 घंटे अंदर ही रहने दिया। पुलिस को मौके से कोई भी प्लास्टिक डोर का गट्टू बरामद नहीं हुआ लेकिन पुलिस ने करीब 10 से 15 लोगों के मोबाइल फोन जरूर पुलिस ने जब्त किए है। पतंग खरीदने आए मैकी बोले… पतंग खरीदने आए ग्राहक मैकी ने कहा कि वह अपने बेटे के साथ पतंग खरीदने आए थे। उन्हें अस्थमा की दिक्कत है। पुलिस ने जब रेड की तो उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा भी की मुझे श्वास लेने में दिक्कत आती है, आप दुकान का शटर बंद मत करों। 2 घंटे की चैकिंग के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ज्यादा बात है तो हाथ में हथकड़ी लगाकर मुझे दुकान के बाहर ले जाओ फिर चैकिंग कर लो। मैकी ने कहा कि पुलिस ने किसी की एक नहीं सुनी। 2 घंटे की चैकिंग के बाद पुलिस को दुकान से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मैकी ने कहा कि पुलिस कर्मी ने उसे कहा कि वह उसकी लात तोड़ देगा। थाना मोती नगर के एसएचओ ने साधी चुप्पी घटना स्थल पर ग्राहकों का हंगामा बढ़ता देख खुद मौके पर थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल भी पहुंचे। पुलिस ने ग्राहकों को किसी तरह शांत करवाया। एसएचओ अमृतपाल से जब रेड संबंधी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। थाना मोती नगर की पुलिस ने दूसरे थाना की हदबंदी में किस आधार पर रेड की इस सवाल का भी पुलिस अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था। थाना डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा से इस रेड संबंधी जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि थाना मोती नगर की पुलिस के पास कोई सूचना होगी जिस कारण उन्होंने रेड की है। बाकी मामले के बारे खुद मोती नगर के एसएचओ ही बता सकते है।