भास्कर न्यूज | अमृतसर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वॉल्ड सिटी के आउटर सर्किल रोड के 7.5 किलोमीटर के दायरे में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम नगर निगम एक साल बाद भी पूरा नहीं करवा पाया है। इससे शहर के लोगों को रात में अंधेर में इस रोड से गुजरना पड़ रहा है। रात को 9 बजे दुकानें बंद होने के बाद इस रोड पर अंधेरा छा जाता है। इससे लूटपाट की वारदातों का भी खतरा रहता है। 40 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की शुरुआत बीते साल हुई थी। इसके तहत अब तक हाल बाजार, हाथी गेट से लेकर चाटीविंड चौक पोल और लाइट्स लगाई जा सकी हैं। मगर इन्हें भी निगम अभी तक जलाने की दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। दूसरी तरफ गुरुद्वारा शहीदां साहिब से रामबाग चौक लाइट्स के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग कर ली गई है, मगर पोल इसलिए नहीं लगाए जा सके, क्योंकि पावरकॉम ने अपने पुराने पोल और तार डिवाइडर से हटाए नहीं है। इसके अलावा रामबाग से हाल गेट तक डिवाइडर न होने के कारण सड़क के एक तरफ लाइटें लगाई गई हैं। रामबाग से शहीदां साहिब चौक तक 90 जगह स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन देने के लिए तारें अंडरग्राउंड की जा चुकी हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर वाल्ड सिटी आउटर सर्कुलर रोड को लाइटिंग नहीं लुक देगी। इन लाइटों की रोशनी पहले लगी लाइटों से काफी ज्यादा है। भास्कर न्यूज | अमृतसर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वॉल्ड सिटी के आउटर सर्किल रोड के 7.5 किलोमीटर के दायरे में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम नगर निगम एक साल बाद भी पूरा नहीं करवा पाया है। इससे शहर के लोगों को रात में अंधेर में इस रोड से गुजरना पड़ रहा है। रात को 9 बजे दुकानें बंद होने के बाद इस रोड पर अंधेरा छा जाता है। इससे लूटपाट की वारदातों का भी खतरा रहता है। 40 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की शुरुआत बीते साल हुई थी। इसके तहत अब तक हाल बाजार, हाथी गेट से लेकर चाटीविंड चौक पोल और लाइट्स लगाई जा सकी हैं। मगर इन्हें भी निगम अभी तक जलाने की दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। दूसरी तरफ गुरुद्वारा शहीदां साहिब से रामबाग चौक लाइट्स के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग कर ली गई है, मगर पोल इसलिए नहीं लगाए जा सके, क्योंकि पावरकॉम ने अपने पुराने पोल और तार डिवाइडर से हटाए नहीं है। इसके अलावा रामबाग से हाल गेट तक डिवाइडर न होने के कारण सड़क के एक तरफ लाइटें लगाई गई हैं। रामबाग से शहीदां साहिब चौक तक 90 जगह स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन देने के लिए तारें अंडरग्राउंड की जा चुकी हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर वाल्ड सिटी आउटर सर्कुलर रोड को लाइटिंग नहीं लुक देगी। इन लाइटों की रोशनी पहले लगी लाइटों से काफी ज्यादा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अबोहर में सुपुर्द-ए-खाक हुआ पाक नागरिक:फाजिल्का में सीमा पार करते मारा गया था, सेना के जवानों ने की थी फायरिंग
अबोहर में सुपुर्द-ए-खाक हुआ पाक नागरिक:फाजिल्का में सीमा पार करते मारा गया था, सेना के जवानों ने की थी फायरिंग फाजिल्का में भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों द्वारा की गई फायरिंग में मारे गए घुसपैठिए का शव अबोहर के पंजपीर स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। जहां मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ शव को दफनाया गया। इस मौके पर संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, मृतक पाकिस्तानी नागरिक के शव को दफनाने को लेकर पिछले तीन दिनों से कशमकश चल रही है। जलालाबाद के गांव पक्का कालेवाला में शव को दफनाने को लेकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने पाक घुसपैठिए के शव को दफनाने का विरोध किया। गांव पक्के काले वाला में पाक नागरिक को दफनाने नहीं दिया गया l लोगों का कहना है कि यह दूसरे देश का नागरिक है, वह उसे अपने गांव में दफनाने नही देंगे l शुक्रवार को हुआ था विरोध जानकारी देते हुए गांववासियों ने बताया कि पुलिस द्वारा पाक नागरिक को उनके गांव में वक्फ बोर्ड की जगह बताकर वहां दफनाया जा रहा है l पुलिस के मुताबिक सरपंच के हस्ताक्षर करवा उनके द्वारा यहां पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को दफनाया जाना है l लेकिन गांव के लोग यह नहीं करने देंगे l ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान का नागरिक है उसका उनके साथ कोई लेना-देना नहीं है l इसलिए उनके गांव में दूसरे देश के नागरिक को दफनाने नहीं दिया जाएगा l

कल से हड़ताल पर रहेंगे एनएचएम कर्मी, दो माह में वेतन बढ़ाने की मांग
कल से हड़ताल पर रहेंगे एनएचएम कर्मी, दो माह में वेतन बढ़ाने की मांग जालंधर| नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगें पूरी न होने के विरोध में 24 से 26 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल का एलान किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुखविंदर कौर और डॉ. सुमित की मौजूदगी में सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल को इस हड़ताल की जानकारी देते हुए एक मांग पत्र सौंपा। हाल ही में एनएचएम कर्मचारी यूनियन पंजाब की हुई ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने 31 जनवरी को पत्र जारी कर दो माह के अंदर वेतन बढ़ाने और अर्जित अवकाश देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान, टीबी अभियान, ओपीडी, क्लीनिकल ड्यूटी, कार्यालय रिपोर्टिंग कार्य और प्रशिक्षण पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा लुधियाना में घर-घर जाकर पर्चे बांटकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. देव, डॉ. मोनिका, डॉ. सुरभि, परमवीर झामट, नीरज शर्मा, रोहित, मोनिका, ज्योति, विजय समेत अन्य मौजूद रहे। सिविल सर्जन को ज्ञापन देते एनएचएम कर्मी।

लुधियाना में मांझे ने काटा महिला का गला:पार्टी से स्कूटी पर लौट रही थी वापस; स्पीड कम होने से बची जान
लुधियाना में मांझे ने काटा महिला का गला:पार्टी से स्कूटी पर लौट रही थी वापस; स्पीड कम होने से बची जान पंजाब के लुधियाना में प्लास्टिक मांझे का कहर लगातार जारी है। सहेली के बर्थ डे पार्टी से वापस स्कूटी से घर लौट रही महिला प्लास्टिक डोर गले में लगने से घायल हो गई। महिला को घायल अवस्था में नजदीकी क्लिनिक में ले जाया गया। ग़नीमत रही कि उसकी स्कूटी की स्पीड कम थी, जिस कारण उसका बचाव हो गया। महिला के गले की दो परतें मांझे से कट गई। महिला ब्यूटिशन का काम करती है। सहेली के बर्थ पार्टी से आ रही थी वापस जानकारी देते हुए ग्यासपुरा निवासी मुमताज यासिम ने कहा कि वह अपने सहेली के बर्थ पार्टी में गई हुई थी। वापस घर लौटते समय प्रताप चौक के हाईवे पर जैसे ही उसकी स्कूटी आई तो अचानक से प्लास्टिक मांझा उसके गले में लिपट गया। स्कूटी की स्पीड कम थी। उसने तुरंत स्कूटी को रोका और पीछे बैठी सहेली को आवाज देकर शोर मचाया कि गले पर प्लास्टिक मांझा लिपट गया है। मांझे को जब गले से हटाया तो गला खून से भर गया था। बाकी सहेलियां जो आगे स्कूटी पर जा रही थी वह भी वापस लौटी। महिला बोली-गले की दो परतें कटी प्रताप चौक से घर का रास्ता अभी दूर था इसलिए डॉक्टर के जब गए तो डॉक्टर ने उसे बताया कि गले की दो परतें कट गई है। फिर भी काफी बचाव हो गया। मुमताज ने कहा कि पुलिस प्रशासन को प्लास्टिक मांझा बेचने और सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।