अमृतसर| थाना सी-डिवीजन की पुलिस ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गुज्जरपुरा के रहने वाले अर्जन उर्फ टिंडी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी साढ़े 12 वर्ष की है। 13 जनवरी की शाम को उसकी बेटी बाजार से कुछ सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। आरोपी युवक उसकी बेटी को भगाकर ले गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी की तालाश शुरू कर दी है। अमृतसर| थाना सी-डिवीजन की पुलिस ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गुज्जरपुरा के रहने वाले अर्जन उर्फ टिंडी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी साढ़े 12 वर्ष की है। 13 जनवरी की शाम को उसकी बेटी बाजार से कुछ सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। आरोपी युवक उसकी बेटी को भगाकर ले गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी की तालाश शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब सरकार का कर्मचारियों-पेंशनरों को दिवाली गिफ्ट:DA में 4 फीसदी वृद्वि करने का ऐलान, एक नवंबर से मिलेगा लाभ
पंजाब सरकार का कर्मचारियों-पेंशनरों को दिवाली गिफ्ट:DA में 4 फीसदी वृद्वि करने का ऐलान, एक नवंबर से मिलेगा लाभ पंजाब सरकार ने 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशन धारकों के परिवारों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इसके साथ ही अब महंगाई भत्ता बढ़ गया है। यह 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत तक हो गया। सीएम भगवंत मान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट डालकर जानकारी दी है। सीएम ने लिखा- मेरी तरफ से दिवाली का छोटा सा तोहफा सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि दिवाली के मौके पर मेरी तरफ से मुलाजिमों को एक छोटा सा तोहफा। सरकारी मुलाजिमों और पेंशन भोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है। जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को फायदा होगा। आप सभी को दिवाली मुबारक। वहीं, सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि कर्मचारी राज्य प्रशासन का अहम हिस्सा हैं। उनके हितों की रक्षा करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और कर्मचारियों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जालंधर उपचुनाव- CM मान का आज रोड शो:वेस्ट हलके में AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत के लिए मांगेंगे वोट, सुरक्षा बढ़ाई
जालंधर उपचुनाव- CM मान का आज रोड शो:वेस्ट हलके में AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत के लिए मांगेंगे वोट, सुरक्षा बढ़ाई पंजाब के जालंधर में उपचुनाव को लेकर राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान आज वेस्ट हलके के 3 अलग-अलग वार्डों में रोड शो करेंगे। रोड शो का समय शाम करीब 4 बजे तय किया गया है. यह रोड शो बस्ती गुजां के दिलबाग नगर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर से शुरू होगा। जिसके बाद सीएम मान शाम 5 बजे गुरु संत नगर में दूसरा रोड शो करेंगे। बता दें कि इससे पहले सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोमवार को डोर टू डोर प्रचार किया था। रोड शो को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। CM की पत्नी ने कहा- हमने पहले सही उम्मीदवार नहीं चुना पंजाब में आम आदमी पार्टी का मिशन 13-0 फेल के बाद वह वेस्ट हलके में पूरा जोर लगा रहे हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव में इतनी बड़ी हार मिलने के बाद आप की साख अब सिर्फ वेस्ट हलके पर टिकी हुई है। ऐसे में आप वेस्ट हलके में पूरा जोर लगा रही है। कल यानी मंगलवार को सीएम भगवंत सिंह मान की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर द्वारा वेस्ट हलके में डोर टू डोर प्रचार किया गया था। जहां उन्होंने कहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में गलत उम्मीदवार के चयन के लिए माफी मांगी, वहीं लोगों से अपना वोट बर्बाद न करने का आग्रह किया। हमें खेद है कि हम सही व्यक्ति का चयन नहीं कर सके, जिसके कारण आपको उपचुनाव का बोझ उठाना पड़ा।” उन्होंने कहा- आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत पर भरोसा करें, जो बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं और भगत परिवार पर, जिसने दशकों से इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। मोहिंदर भगत के पिता पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके चुन्नी लाल भगत ने पूरी ईमानदारी से अपना कार्यकाल पूरा किया है। वोट देने से पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें।

मुक्तसर में पुलिस ने किसानों के रोष मार्च को रोका:शहर में नहीं दी एंट्री, बैरिकेडिंग तोड़ी, केजरीवाल की रैली में ज रहे थे
मुक्तसर में पुलिस ने किसानों के रोष मार्च को रोका:शहर में नहीं दी एंट्री, बैरिकेडिंग तोड़ी, केजरीवाल की रैली में ज रहे थे पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में अपनी मांगों को लेकर रोष मार्च निकाल रहे भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के सदस्यों को पुलिस ने शहर के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया। इस दौरान किसान यूनियन के सदस्य पुलिस द्वारा किए गए बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की रैली वाली जगह की तरफ बढ़ने लगे, जिस पर पुलिस ने किसानों को फिर से रोक लिया। इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बातचीत करने के बाद रैली वाली जगह के पीछे जाने वाली गली से किसानों के रोष मार्च को गुजरने की अनुमति दी। उधर, किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।