भास्कर न्यूज | अमृतसर सेवा केंद्र में होने वाले आवेदनों की पेंडेंसी निपटारे में गुरुनगरी सूबे में टॉप पर रहा है। सरकार से जुड़ी अलग-अलग तरह की योजनाओं के लिए साल में विभिन्न विभागों से जुड़े 456552 आवेदन हुए। इनमें 99.3% का निपटारा कराया गया जिससे पेंडेंसी सिर्फ 0.07% रही। यानि कि निर्धारित समय पर कुल 341 फाइलें अफसरों के लेवल पर पेंडिंग हैं। इनमें सबसे ज्यादा पुलिस से जुड़ी 72 तो नगर निगम की 45 फाइलें अटकी हुई हैं। बता दें कि 30 दिन पहले 16 दिसंबर को गुरुनगरी 2100 फाइलों की पेंडेंसी के साथ 20वें नंबर पर तो 60 दिन पहले 16 नवंबर को 1400 फाइलों की पेंडेंसी के साथ 18वें नंबर पर पहुंच गया था। पेंडिंग फाइलों की संख्या बढ़ता देख डीसी साक्षी साहनी ने खुद मॉनिटरिंग शुरू की। गवर्नेंस रिफॉर्म के डिस्ट्रिक हैड प्रिंस सिंह को पेंडेंसी कम करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं खुद डेली शाम को पेंडिंग फाइलों का रिव्यू करती रहीं। साथ ही जिन अफसरों के दफ्तर में लंबे समय से फाइलें लटकी पड़ी थी, उनकी क्लास लगा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके बाद भी लापरवाही बरतने वालों को कैंप ऑफिस में बुलाकर अपडेट ली जाती और फाइलों के निपटारे नहीं कराने की वजह बतानी होती थी। बता दें कि इसके पहले दिसंबर-2023 में गुरुनगरी पेंडेंसी निपटारे को लेकर सूबे में टॉपर पर पहुंचा था। तब 397983 आवेदन हुए थे और 124 फाइलों की पेंडेंसी थी। लेकिन तत्कालीन डीसी का तबादला होने पर अफसरों की मनमानी फिर से शुरू हो गई और पेंडेंसी में 20वें नंबर तक पहुंच गया था। फिलहाल डीसी की सख्ती के बाद पेंडेंसी कम होने के बाद इसे मेंटेन रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी विभाग के अफसरों की तरफ से बेवजह निर्धारित समये से अधिक फाइलें लटकाई गई तो संबंधित के एचओडी से जवाब-तलब की जाएगी। बता दें कि तरनतारन 0.52% पेंडेंसी के साथ 23वें नंबर पर है। यहां साल भर में कुल 215113 आवेदन सेवा केंद्रों में हुए और निर्धारित समय में 1127 फाइलों का निपटारा नहीं कराया जा सका। जबकि 0.07% पेंडेंसी के साथ जालंधर दूसरे नंबर पर है। कुल 399573 आवेदन हुए और 274 फाइलें पेंडिंग हैं। जिला आवेदन पेंडेंसी फीसदी अमृतसर 456552 341 0.07 जालंधर 39957 3 274 0.07% पठानकोट 136548 95 0.07% बठिंडा 252868 200 0.08% गुरुदासपुर 280861 218 0.08% होशियारपुर 307356 248 0.08% रूपनगर 118206 124 0.1% बरनाला 95819 104 0.11% पटियाला 322100 397 0.12% एसबीएस 113505 148 0.13% नगर फरीदकोट 107595 153 0.14% संगरूर 206550 311 0.15% एसएएस नगर 1 84819 289 0.16% मानसा 144012 256 0.18% मोगा 146690 266 0.18% मुक्तसर 171419 308 0.18% साहिब कपूरथला 135670 271 0.2% फाजिल्का 201416 441 0.22% फतेहगढ़ 88867 208 0.23% साहिब लुधियाना 560545 1 677 0.3% मलेरोटला 63063 261 0.41% फिरोजपुर 155588 679 0 .44% तरनतारन 215113 1127 0.52% ^रोजाना शाम को पेंडिंग फाइलों का रिव्यू लिया गया। जिन ब्रांचों या विभागों में फाइलों की पेंडेंसी अधिक थी, एचओडी को तलब कर जवाब लिया गया। पेंडेंसी निपटारे में टॉप पर आने की वजह टीम वर्क के तौर पर काम किया जाना है। आगे भी पेंडेंसी मेंटेन रखने का निर्देश अफसरों को दिया गया है। बेवजह फाइलें लटकाने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय एक्शन लिया जाएगा। सिटिजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही हैं। बेहतर काम करने वाले अफसरों-मुलाजिमों को सम्मानित भी किया गया है। -साक्षी साहनी, डीसी भास्कर न्यूज | अमृतसर सेवा केंद्र में होने वाले आवेदनों की पेंडेंसी निपटारे में गुरुनगरी सूबे में टॉप पर रहा है। सरकार से जुड़ी अलग-अलग तरह की योजनाओं के लिए साल में विभिन्न विभागों से जुड़े 456552 आवेदन हुए। इनमें 99.3% का निपटारा कराया गया जिससे पेंडेंसी सिर्फ 0.07% रही। यानि कि निर्धारित समय पर कुल 341 फाइलें अफसरों के लेवल पर पेंडिंग हैं। इनमें सबसे ज्यादा पुलिस से जुड़ी 72 तो नगर निगम की 45 फाइलें अटकी हुई हैं। बता दें कि 30 दिन पहले 16 दिसंबर को गुरुनगरी 2100 फाइलों की पेंडेंसी के साथ 20वें नंबर पर तो 60 दिन पहले 16 नवंबर को 1400 फाइलों की पेंडेंसी के साथ 18वें नंबर पर पहुंच गया था। पेंडिंग फाइलों की संख्या बढ़ता देख डीसी साक्षी साहनी ने खुद मॉनिटरिंग शुरू की। गवर्नेंस रिफॉर्म के डिस्ट्रिक हैड प्रिंस सिंह को पेंडेंसी कम करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं खुद डेली शाम को पेंडिंग फाइलों का रिव्यू करती रहीं। साथ ही जिन अफसरों के दफ्तर में लंबे समय से फाइलें लटकी पड़ी थी, उनकी क्लास लगा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके बाद भी लापरवाही बरतने वालों को कैंप ऑफिस में बुलाकर अपडेट ली जाती और फाइलों के निपटारे नहीं कराने की वजह बतानी होती थी। बता दें कि इसके पहले दिसंबर-2023 में गुरुनगरी पेंडेंसी निपटारे को लेकर सूबे में टॉपर पर पहुंचा था। तब 397983 आवेदन हुए थे और 124 फाइलों की पेंडेंसी थी। लेकिन तत्कालीन डीसी का तबादला होने पर अफसरों की मनमानी फिर से शुरू हो गई और पेंडेंसी में 20वें नंबर तक पहुंच गया था। फिलहाल डीसी की सख्ती के बाद पेंडेंसी कम होने के बाद इसे मेंटेन रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी विभाग के अफसरों की तरफ से बेवजह निर्धारित समये से अधिक फाइलें लटकाई गई तो संबंधित के एचओडी से जवाब-तलब की जाएगी। बता दें कि तरनतारन 0.52% पेंडेंसी के साथ 23वें नंबर पर है। यहां साल भर में कुल 215113 आवेदन सेवा केंद्रों में हुए और निर्धारित समय में 1127 फाइलों का निपटारा नहीं कराया जा सका। जबकि 0.07% पेंडेंसी के साथ जालंधर दूसरे नंबर पर है। कुल 399573 आवेदन हुए और 274 फाइलें पेंडिंग हैं। जिला आवेदन पेंडेंसी फीसदी अमृतसर 456552 341 0.07 जालंधर 39957 3 274 0.07% पठानकोट 136548 95 0.07% बठिंडा 252868 200 0.08% गुरुदासपुर 280861 218 0.08% होशियारपुर 307356 248 0.08% रूपनगर 118206 124 0.1% बरनाला 95819 104 0.11% पटियाला 322100 397 0.12% एसबीएस 113505 148 0.13% नगर फरीदकोट 107595 153 0.14% संगरूर 206550 311 0.15% एसएएस नगर 1 84819 289 0.16% मानसा 144012 256 0.18% मोगा 146690 266 0.18% मुक्तसर 171419 308 0.18% साहिब कपूरथला 135670 271 0.2% फाजिल्का 201416 441 0.22% फतेहगढ़ 88867 208 0.23% साहिब लुधियाना 560545 1 677 0.3% मलेरोटला 63063 261 0.41% फिरोजपुर 155588 679 0 .44% तरनतारन 215113 1127 0.52% ^रोजाना शाम को पेंडिंग फाइलों का रिव्यू लिया गया। जिन ब्रांचों या विभागों में फाइलों की पेंडेंसी अधिक थी, एचओडी को तलब कर जवाब लिया गया। पेंडेंसी निपटारे में टॉप पर आने की वजह टीम वर्क के तौर पर काम किया जाना है। आगे भी पेंडेंसी मेंटेन रखने का निर्देश अफसरों को दिया गया है। बेवजह फाइलें लटकाने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय एक्शन लिया जाएगा। सिटिजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही हैं। बेहतर काम करने वाले अफसरों-मुलाजिमों को सम्मानित भी किया गया है। -साक्षी साहनी, डीसी पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

चंडीगढ़ में दो पुलिसकर्मियों पर रंगदारी का केस:फायरिंग करने वाला युवक बोला- कैश और सोने की चेन छीनी, डर से चलाई गोली
चंडीगढ़ में दो पुलिसकर्मियों पर रंगदारी का केस:फायरिंग करने वाला युवक बोला- कैश और सोने की चेन छीनी, डर से चलाई गोली चंडीगढ़ में पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने पुलिस पर रंगदारी लेने के आरोप लगाए है। दोनों पुलिस वालों पर सेक्टर-39 थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान वरिष्ठ सिपाही प्रदीप और सिपाही सुरिंदर के रूप में हुई है। मामले में डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने सेक्टर-38 में पुलिस पर फायरिंग करने वाले नशा तस्कर दीपक कुमार वर्मा और उसके साथी ऋषभ की गिरफ्तारी की थी। आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया कि सेक्टर-38 बीट बॉक्स में तैनात सीनियर कांस्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल सुरिंदर ने उससे दो बार रंगदारी वसूली। पुलिसकर्मियों ने उससे कुल 36 हजार रुपए, फोन और सोने की चेन छीन ली थी। पहली बार वह अपने साथी बाला की मदद से मोबाइल वापस पाने में सफल रहा, लेकिन दूसरी बार पुलिसकर्मियों ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली। हेरोइन और पिस्टल बरामद
23 जनवरी को सेक्टर-38 कॉलोनी में दीपक ने इसी वसूली के डर से सीनियर कॉन्स्टेबल प्रदीप पर गोली चला दी, जिससे प्रदीप बाल-बाल बच गया। क्राइम ब्रांच ने दीपक और ऋषभ की गिरफ्तारी के दौरान 15.20 ग्राम हेरोइन, 32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि दीपक का नशा तस्करी का नेटवर्क जम्मू से लेकर दिल्ली एनसीआर तक फैला हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हेडक्वार्टर मंजीत श्योराण और एसपी क्राइम जसबीर सिंह ने खुद जांच की कमान संभाल ली है। पुलिस आरोपी पुलिसकर्मियों और नशा तस्करों के बीच संबंधों की जांच कर रही है। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश और आंधी का यलो अलर्ट:तेज हवाएं चलेंगी, बिजली गिरने का खतरा, पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह
पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश और आंधी का यलो अलर्ट:तेज हवाएं चलेंगी, बिजली गिरने का खतरा, पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह पंजाब और चंडीगढ़ में पिछले दो दिनों से तापमान फिर बढ़ने लगा है। राज्य के तापमान में 0.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक है। अब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। ऐसे में आज यानी 19 फरवरी और कल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि राज्य में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को हवा और आंधी के मौसम में पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है। ऐसे बदलेगा तापमान मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा और फिर 02 से 03 डिग्री गिरेगा। वहीं अधिकतम तापमान 24 घंटे में तीन डिग्री तक गिरेगा और फिर बढ़ेगा। पंजाब के शहरों का मौसम अमृतसर- हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान में एक डिग्री तक बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। तापमान 9 से 25 डिग्री के बीच बना रह सकता है। जालंधर- हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान में एक डिग्री तक बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। तापमान 10 से 23 डिग्री के बीच बना रह सकता है। लुधियाना- हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान में एक डिग्री तक बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। तापमान 11 से 26 डिग्री के बीच बना रह सकता है। पटियाला- हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान में एक डिग्री तक बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच बना रह सकता है। मोहाली- हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान में एक डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच बना रह सकता है।

खनौरी समेत कई जगह निकाला कैंडल मार्च:डल्लेवाल का समर्थन, संयुक्त किसान मोर्चा नहीं होगा शामिल, प्रेम भंगू बोले-जनवरी में राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
खनौरी समेत कई जगह निकाला कैंडल मार्च:डल्लेवाल का समर्थन, संयुक्त किसान मोर्चा नहीं होगा शामिल, प्रेम भंगू बोले-जनवरी में राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) शंभू और खनौरी बॉर्डर के आंदोलन में अभी शामिल नहीं होगा। किसान नेताओं की चंडीगढ़ में पौने 4 घंटे तक चली मीटिंग यह फैसला हुआ है। किसान नेताओं का कहना है कि हमारी तरफ से एकता के लिए लगातार प्रयास जारी है। हमें अभी एक फोरम से ही चिट्ठी मिली है। किसान नेता प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि हम जनवरी के पहले हफ्ते इसी मुद्दे को लेकर देश के राष्ट्रपति या कृषि मंत्री से मुलाकात की जाएगी। आगे भी इस मुद्दे को लेकर मीटिंग की जाएगी। वहीं, उन्होंने पंजाब और केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये की निंदा की है। वहीं, डल्लेवाल को आज 4 दिनों बाद खनौरी बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे में शीशे के केबिन में लाया गया। उन्होंने सभी राज्यों को एकजुट होने का संदेश दिया। इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान का भी बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, केंद्र को जिद छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए। केंद्र सरकार कौन सी तपस्या कर रही है सीएम मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़कर किसान संगठनों से बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए। कबूतर की आंखें बंद करने बिल्ली नहीं भागती है। उन्होंने कहा कि पता नहीं केंद्र सरकार कौन सी तपस्या कर रही है। अगर मोदी जी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवा सकते हैं तो क्या वे 200 किलोमीटर दूर बैठे किसानों से बात नहीं कर सकते? आप किस समय का इंतजार कर रहे हैं? इससे पहले भी एक बार लुधियाना में नगर निगम चुनाव में उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की थी कि केंद्र को किसानों से बातचीत करनी चाहिए। वहीं, बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल का कहना है कि मुलाकात तो सीएम भगवंत मान ने करवानी है, वह पहल करे। वहीं, खनौरी बॉर्डर, अंबाला समेत कई जगह पर आज डल्लेवाल के मरण व्रत के समर्थन में कैडल मोर्च निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। अगर सरकार नहीं उठा पाई तो जीतेंगे चार दिनों के बाद आज किसान नेता डल्लेवाल को स्टेज पर लाया गया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों मोर्चे का सहयोग करने वालों को दिल से धन्यवाद है । मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं। ऐसी कोई कोई बात नहीं है। इस लड़ाई को जीतना है। यह लड़ाई तभी जीती जाएगी, जब पूरा देश इस लड़ाई को एक होकर लड़ेगा। उन्होंने कहा कि, जब 2021 में आंदोलन खत्म किया था, तो उसमें राज्यों का कहना था कि आप आंदोलन को अधूरा छोड़कर छोड़कर जा रहे हैं। अब बड़ा भाई फिर से मैदान है। छोटे भाई दूसरे राज्यों की जिम्मेदारी बनती है कि इस लड़ाई को मजबूती से लड़े। यह सरकार हमें किसी भी कीमत पर न उठा पाए। सरकार नहीं उठा पाई तो जीतेंगे, नहीं तो मरेंगे। एक काम तो करेंगे। डल्लेवाल की हालत नाजुक दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरण व्रत को 29 दिन हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। किसान फसलों की खरीद पर MSP की गारंटी का कानून मांग रहे हैं। ठंड-बारिश के बीच भी वह हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। 26 दिसंबर को बनेगी पंजाब बंद की रणनीति
SKM गैर राजनीतिक के नेता सरवण सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया हुआ है। इसे लेकर 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई है। किसान नेताओं ने बताया है कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी। डल्लेवाल की सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट पर विवाद
सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार की तरफ से डल्लेवाल की पेश की गई मेडिकल रिपोर्ट पर बवाल हो गया है। पंजाबी मूल के अमेरिकी डॉक्टर स्वैमान सिंह ने रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उनसे जुड़ी डॉक्टरों की टीम ही डल्लेवाल की देखरेख कर रही है। डॉ. स्वैमान सिंह ने वीडियो जारी कर कहा, डल्लेवाल को इन्फेक्शन का भी खतरा है। जिस वजह से वह रविवार पूरा दिन आंदोलन के मंच पर भी नहीं आए। इतने दिन तक कुछ नहीं खाया है तो उनकी हालत सामान्य नहीं हो सकती। इतना कुछ होने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि डल्लेवाल की तबीयत नॉर्मल है। डल्लेवाल की जिंदगी के साथ राजनीति की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट कह चुका- अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट क्यों नहीं करते
डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 17, 18 और 19 दिसंबर को सुनवाई हुई। पहले दिन की सुनवाई में पंजाब सरकार ने कहा था कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य को कुछ करना चाहिए। अगले दिन 18 दिसंबर को पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत ठीक है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि 70 साल का आदमी 24 दिन से भूख हड़ताल पर है। कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल को सही बता रहा है? आप कैसे कह सकते हैं डल्लेवाल ठीक हैं? वहीं, तीसरे दिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की हालत रोज बिगड़ रही है। पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में शिफ्ट में क्यों नहीं कराती? यह उन्हीं की जिम्मेदारी है। डल्लेवाल के स्वास्थ्य की स्थिर स्थिति सुनिश्चित करना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है। डल्लेवाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… किसान नेता डल्लेवाल के अंदरूनी अंग फेल होने का खतरा:23 दिन से सिर्फ पानी पी रहे; मेडिकल एक्सपर्ट्स बोले- उन्हें कैंसर, तुरंत भर्ती करें हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 23 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (70) को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का खतरा है। डल्लेवाल पहले से ही कैंसर के मरीज हैं। अनशन से उनका ब्लड प्रेशर भी लो हो रहा है, जिससे हार्ट अटैक भी आ सकता है। पूरी खबर पढ़ें…