भास्कर न्यूज | जालंधर शुक्रवार को जालंधर में केंद्र सरकार की फंडिंग से लीन मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के गठन के बाद पहली बैठक की गई। नए कलस्टर का मकसद लागत खर्च कम करना तथा उत्पादों की क्वॉलिटी बढ़ाना है। जिस फैक्ट्री में समय, ऊर्जा, कच्चे माल की अधिक खपत होती है, उसकी लागत बढ़ जाती है। केंद्र सरकार के एमएसएमई विभाग ने जालंधर में लीन मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट में 90 फीसदी लागत केंद्र सरकार देगी। जबकि 10 फीसदी हिस्सा फैक्ट्री संचालकों का है। एमएसएमई विभाग की तरफ से नियुक्त माहिर एजेंसी फैक्ट्रियों में जाएगी, उन्हें लीन मैन्युफैक्चरिंग अपनाने के लिए ट्रेनिंग देगी। अगले एक साल तक हर फैक्ट्री में ट्रेनिंग टीम दो बार विजिट करेगी। शुक्रवार को क्लस्टर के गठन में अहम हिस्सेदारी निभाने वाले शांत कुमार गुप्ता ने कहा कि लीन मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में जो गतिविधियां होंगी, इन पर चर्चा की गई है। एसवी सिंह ने तकनीकी पहलू बताए। उन्होंने कहा कि नई तकनीक से उत्पादन प्रोसेस में समय की बचत होगी। इस समय का इस्तेमाल उत्पादन बढ़ाने व क्वॉलिटी के विकास में होगा। इस दौरान हैंडटूल निर्यातक अजय गोस्वामी ने केंद्र सरकार की योजना को महत्वपूर्ण बताया। कंसलटेंट की टीम अजय इंडस्ट्रीज, राज हंस इंटरनेशनल, हैमको, टेलब्रो इंटरनेशनल, एवरेस्ट इंटरनेशनल, संचित एक्सपोर्ट्स, एवी इंजीनियरिंग वर्कस, पायल प्रोडक्ट्स, के. संस इंटरनेशनल तथा वरिंदरा टूल्स शामिल में स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएगी। लीन मैन्युफैक्चरिंग एक जापानी तकनीक है, जो कामकाज के नए तरीके सिखाती है। इससे उत्पादों की क्वॉलिटी का विकास होता है और लागत खर्च घटता है। इसके लिए फैक्ट्री में मालिक, अफसर, मुलाजिमों की ट्रेनिंग होती है। यह तकनीक वातावरण के लिए भी हितकारी है। संसाधनों की बचत वातावरण संरक्षण में हिस्सेदारी देती है। सॉलिड वेस्ट की कम मात्रा से वातावरण संरक्षण होता है। भास्कर न्यूज | जालंधर शुक्रवार को जालंधर में केंद्र सरकार की फंडिंग से लीन मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के गठन के बाद पहली बैठक की गई। नए कलस्टर का मकसद लागत खर्च कम करना तथा उत्पादों की क्वॉलिटी बढ़ाना है। जिस फैक्ट्री में समय, ऊर्जा, कच्चे माल की अधिक खपत होती है, उसकी लागत बढ़ जाती है। केंद्र सरकार के एमएसएमई विभाग ने जालंधर में लीन मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट में 90 फीसदी लागत केंद्र सरकार देगी। जबकि 10 फीसदी हिस्सा फैक्ट्री संचालकों का है। एमएसएमई विभाग की तरफ से नियुक्त माहिर एजेंसी फैक्ट्रियों में जाएगी, उन्हें लीन मैन्युफैक्चरिंग अपनाने के लिए ट्रेनिंग देगी। अगले एक साल तक हर फैक्ट्री में ट्रेनिंग टीम दो बार विजिट करेगी। शुक्रवार को क्लस्टर के गठन में अहम हिस्सेदारी निभाने वाले शांत कुमार गुप्ता ने कहा कि लीन मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में जो गतिविधियां होंगी, इन पर चर्चा की गई है। एसवी सिंह ने तकनीकी पहलू बताए। उन्होंने कहा कि नई तकनीक से उत्पादन प्रोसेस में समय की बचत होगी। इस समय का इस्तेमाल उत्पादन बढ़ाने व क्वॉलिटी के विकास में होगा। इस दौरान हैंडटूल निर्यातक अजय गोस्वामी ने केंद्र सरकार की योजना को महत्वपूर्ण बताया। कंसलटेंट की टीम अजय इंडस्ट्रीज, राज हंस इंटरनेशनल, हैमको, टेलब्रो इंटरनेशनल, एवरेस्ट इंटरनेशनल, संचित एक्सपोर्ट्स, एवी इंजीनियरिंग वर्कस, पायल प्रोडक्ट्स, के. संस इंटरनेशनल तथा वरिंदरा टूल्स शामिल में स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएगी। लीन मैन्युफैक्चरिंग एक जापानी तकनीक है, जो कामकाज के नए तरीके सिखाती है। इससे उत्पादों की क्वॉलिटी का विकास होता है और लागत खर्च घटता है। इसके लिए फैक्ट्री में मालिक, अफसर, मुलाजिमों की ट्रेनिंग होती है। यह तकनीक वातावरण के लिए भी हितकारी है। संसाधनों की बचत वातावरण संरक्षण में हिस्सेदारी देती है। सॉलिड वेस्ट की कम मात्रा से वातावरण संरक्षण होता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
नवांशहर में पुलिस चौकी से मिला बम:विस्फोट की सूचना पर दौडे़ अफसर, जांच- पड़ताल में जुटे
नवांशहर में पुलिस चौकी से मिला बम:विस्फोट की सूचना पर दौडे़ अफसर, जांच- पड़ताल में जुटे पंजाब के नवांशहर में एक पुलिस चौकी में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। पुलिस चौकी से बम मिलने की सूचना पाकर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। नवांशहर के थाना काठगढ़ के अंतर्गत चौकी आंसरों में आज सुबह बम विस्फोट की सूचना के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस चौकी पहुंच गए। अधिकारी आंसरों पुलिस चौकी में बैठे हुए हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि बम विस्फोट नहीं हुआ है, बल्कि बम मिला है। पूरी जानकारी देने के लिए पुलिस अभी आना-कानी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया को विस्तार से जानकारी दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कश्मीरी युवती समेत छह लोगों ने लूटी थी थार:मोहाली पुलिस ने केस सुलझाया, लड़की दोस्ती कर ले जाती थी सुनसान जगह पर
कश्मीरी युवती समेत छह लोगों ने लूटी थी थार:मोहाली पुलिस ने केस सुलझाया, लड़की दोस्ती कर ले जाती थी सुनसान जगह पर मोहाली में कारोबारी से मारपीट कर थार कार और कीमती सामान लूटने के मामले को मोहाली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। मामले में पुलिस ने एक युवती समेत छह लोगों को दबोचा है। युवती की पहचान कश्मीर के बारामूला निवासी शामिया खान उर्फ खुशी के रूप में हुई है। वह काफी समय से मोहाली में रह रही थी। इसके अलावा अन्य आरोपियों में अर्शदीप सिंह बठिंडा, जसपाल सिंह निवासी बठिंडा, गुरप्रीत सिंह निवासी बठिंडा, विक्रम सिंह मोहाली व अंगदजोत सिंह निवासी सेक्टर-35 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। डीआईजी रोपड़ रेंज नीलामबरी विजय जगादले ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक और गिरोह पकड़ा है। जिसमें भी एक महिला समेत छह लोग शामिल थे। उक्त गिरोह भी इसी तरह वारदातों को अंजाम देता था। युवती के जरिए बनाते थे शिकार पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते थे। युवती पहले बड़े लोगों से दोस्ती करती थी। फिर सुनसान जगह ले जाती थी। जहां पर गिरोह के अन्य सदस्य पहले एक्टिव होते थे और व्यक्ति को रोककर उनसे कीमती सामान और वाहन छीन लेते थे। आरोपियों की निशानदेही पर एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है। यह कार भी उन्होंने लूटी हुई थी। आरोपी अर्शदीप पर आठ केस दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। इस तरह हुई यह घटना यह घटना रविवार सुबह 3:15 बजे की बताई जा रही है। घटना मोहाली के सोहाना के सेक्टर 77 के पास हुई। कारोबारी अपनी थार कार में जा रहा था। तभी एक कार में चार-पांच लोग आए। उन्होंने तेजी से अपनी कार कारोबारी की थार के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद उन्होंने बेसबॉल बैट और डंडों से उसकी पिटाई की। उन्होंने कार के शीशे भी तोड़ दिए। इस दौरान उन्होंने कार में सवार लड़की को नीचे उतार दिया। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। गाड़ी लूटने के मामले पहले भी होते रहे हैं मोहाली के सोहाना थाने के एरिया में कार लूटने के मामले नए नहीं है। पहले भी इस एरिया में यह वारदातें हो रही है। अभी कुछ दिन ही चंडीगढ़ के युवक से सवारी बनकर कार लूटी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त केस को सुलझाया था। इससे पहले एयरपोर्ट पर गत दो साल में कई केस दर्ज हुए हैं।
आज अमृतसर आएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी:गोल्डन टेंपल में होंगे नतमस्तक, रातभर रुकने का प्रोग्राम, उप चुनाव में पहली बार आगमन
आज अमृतसर आएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी:गोल्डन टेंपल में होंगे नतमस्तक, रातभर रुकने का प्रोग्राम, उप चुनाव में पहली बार आगमन कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी आज अमृतसर पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी को भी इसका ऑफिशल शेड्यूल शेयर नहीं किया गया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक वो आज शाम गोल्डन टेंपल आएंगे। पंजाब में चार विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले आज राहुल गांधी के दौरे को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा हुआ। हालांकि उनके अनऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक वो सिर्फ गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए आ रहे हैं। माथा टेकने के बाद जाएंगे सीधे दिल्ली सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी आज शाम को 4.30 बजे महाराष्ट्र से झारखंड जाएंगे, फिर वहां से शाम छह बजे अमृतसर अपनी पर्सनल फ्लाइट में पहुंचेंगे। उसके बाद वो फ्रेश होने के लिए होटल रमाडा जाएंगे और फिर वहां से गोल्डन टेंपल माथा टेकेंगे। इसके बाद रातभर अमृतसर में रुकेंगे और सुबह ही वापस जाएंगे। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी गोल्डन टेंपल माथा टेककर रात को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पंजाब में 20 नवंबर को डेरा बाबा नानक, बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल में उप चुनाव हैं जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान वहां नहीं पहुंचे। वो पूरा समय वानखेड़े में प्रियंका गांधी के सपोर्ट में रहे, लेकिन अब पंजाब में चुनावों से एक दिन पहले आने से कांग्रेस प्रत्याशियों को फायदा मिल सकता है। बता दें कि, 2 अक्टूबर 2023 को राहुल गांधी तीन दिन के लिए गोल्डन टेंपल रुके थे और सेवा की थी।