मजदूरी के रुपए मांगने पर एक गर्भवती महिला को उसके ही ठेकेदार ने बेरहमी से लात मारकर घायल कर दिया, जिससे उसके गर्भ में पल रही 5 महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना थाना जमालपुर के अधीन इलाके में हुई है। पीड़िता माया पत्नी सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करती है। आरोप है कि उसने कई दिनों की मजदूरी बकाया होने पर ठेकेदार से पैसे मांगे। इस पर ठेकेदार भड़क गया और उसके साथ बहसबाजी करने लगा। इसी दौरान बात मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि महिला के पेट पर लात मारी गई। घटना के तुरंत बाद माया की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु को मृत घोषित कर दिया। इसके साथी डॉक्टर ने बताया कि महिला के पेट में लड़की थी जिसकी मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस में शिशु के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मजदूरी के रुपए मांगने पर एक गर्भवती महिला को उसके ही ठेकेदार ने बेरहमी से लात मारकर घायल कर दिया, जिससे उसके गर्भ में पल रही 5 महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना थाना जमालपुर के अधीन इलाके में हुई है। पीड़िता माया पत्नी सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करती है। आरोप है कि उसने कई दिनों की मजदूरी बकाया होने पर ठेकेदार से पैसे मांगे। इस पर ठेकेदार भड़क गया और उसके साथ बहसबाजी करने लगा। इसी दौरान बात मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि महिला के पेट पर लात मारी गई। घटना के तुरंत बाद माया की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु को मृत घोषित कर दिया। इसके साथी डॉक्टर ने बताया कि महिला के पेट में लड़की थी जिसकी मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस में शिशु के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

भक्तों ने किया मां बगलामुखी जी का हवन
भक्तों ने किया मां बगलामुखी जी का हवन भास्कर न्यूज | जालंधर श्री राजराजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर, कोट सदीक मंदिर कॉलोनी नजदीक गाखलां पुल की ओर से निशुल्क मां बगलामुखी जी का हवन किया गया। विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। विद्वानों ने भक्तों को कहा कि क्रोध व्यक्ति को खत्म कर देता है। हमें अपने जीवन में क्रोध को नहीं लाना चाहिए, क्योंकि क्रोध से व्यक्ति अपने सभी रिश्ते-नाते भूल जाता है, जिससे व्यक्ति के शरीर का नाश होता है। इसलिए हमें अपनी इंद्रियों को वश में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को क्रोध पांच मिनट के लिए आता है लेकिन इस पांच मिनट से ही व्यक्ति सब कुछ खत्म कर लेता है। इस दौरान यहां पं. अविनाश गौतम, पं. राजेश शर्मा, सौरव, पकंज नैय्यर, नीरज कपूर, प्रवेश कपूर, विक्रम भसीन, आदित्य भसीन, अनिल चड्ढा, संजीव चड्ढा, राजेश शर्मा, मुकेश चौधरी, साजन, प्रदीप, परनीत व अन्य मौजूद रहे।

पंजाब सरकार के ऑर्डर:31 मार्च तक ई-केवाईसी जरूरी, तभी डिपो से मिलेगा राशन, फ्री में ही होगी प्रोसेस
पंजाब सरकार के ऑर्डर:31 मार्च तक ई-केवाईसी जरूरी, तभी डिपो से मिलेगा राशन, फ्री में ही होगी प्रोसेस पंजाब के सरकारी डिपो से राशन लेने वाले लोगों को अब हर हाल 31 मार्च तक अपना ई-केवाईसी करवाना होगा। वरना उन्हें इसके बाद राशन लेने में दिक्कत आ सकती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) 2013 के तहत ही यह प्रक्रिया चल रही है। पंजाब के फूड सप्लाई मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि ई-केवाईसी करवाने के लिए किसी अन्य जगह पर धक्के खाने की जरूरत नहीं है। जिस डिपो से वह राशन लेते हैं, वहीं पर जाकर उन्हें अपना केवाईसी करवाना होगा। वहीं, इसके लिए किसी भी तरह की फीस भी नहीं ली जाती है। अगर कोई व्यक्ति इस काम के लिए पैसे की डिमांड करता है, तो तुरंत विभाग को बताया जाए, ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सकें। 75% लोगों ने करवाई ई-केवाईसी पंजाब के 1.55 करोड़ लोग सरकारी डिपो से सब्सिडी पर राशन लेते है। इनमें से 1.17 करोड़, यानी 75 प्रतिशत लोगों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। शेष लोगों को भी यह प्रक्रिया जल्दी पूरी करनी चाहिए। सरकार ने इलाके के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि इस बारे में पहल के आधार पर कार्रवाई जाए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। FSO व DFSO 12 बजे तक दफ्तरों में बैठेंगे इससे पहले सरकार ने तय किया था कि फूड सप्लाई विभाग के डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी के अफसर इंस्पेक्टर, FSO व DFSO सुबह 12 बजे तक जिला स्तर के दफ्तरों में बैठेंगे। वहां पर बैठने के पीछे विभाग कोशिश यही है कि लोगों की आने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा हो सकें। इसके बाद वह फील्ड में जाएंगे। विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अपने अधीन आने वाले एरिया में राशन बांटने के समय डिपो में जाना होग। अधिक से अधिक डिपो कवर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि एक तो इससे लोगों के अंदर विभाग को लेकर विश्वास बढे़गा। उनके अंदर एक गुड फील होगा। उनकी निगरानी होगी। दूसरा लोगों के सवालों को भी अधिकारियों को जानने का मौका मिलेगा। वहीं, जो लोग जिला स्तर के दफ्तरों पर नहीं जा सकते हैं, वह भी अपना फीडबैक विभाग तक पहुंच पाएंगे।

इंटर हाउस पपेट शो स्पर्धा में गुनीत प्रथम
इंटर हाउस पपेट शो स्पर्धा में गुनीत प्रथम जालंधर| सीजेएस पब्लिक स्कूल में बच्चों के कलात्मक विकास के लिए कक्षा सातवीं व आठवीं के चारों हाउस के बीच पपेट शो प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह से भाग लिया तथा अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान कक्षा 7वीं (बी) की गुनीत (मेघना हाउस), दूसरा स्थान कक्षा 7वीं बी की राजवंश कौर (कृष्णा हाउस) और तीसरा स्थान कक्षा सातवीं-ए के रेयान (गोदावरी हाउस) ने प्राप्त किया। स्कूल चेयरपर्सन नीना मित्तल तथा प्रधानाचार्य डॉ. रवि सुता द्वारा बच्चों के प्रयास व उत्साह की सराहना की गई तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए गए।