खन्ना में 448 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद:4 सप्लायर गिरफ्तार, लुधियाना से ई-रिक्शा में कर रहे थे तस्करी

खन्ना में 448 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद:4 सप्लायर गिरफ्तार, लुधियाना से ई-रिक्शा में कर रहे थे तस्करी

लुधियाना जिले में खन्ना पुलिस ने बसंत पंचमी से एक दिन पहले चाइना डोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अश्विनी गोटियाल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 448 गट्टू चाइना डोर बरामद की है। डीएसपी हरपिंदर कौर गिल के अनुसार, पहले मामले में थाना सदर खन्ना की पुलिस ने दोपहर साढ़े तीन बजे नाकाबंदी के दौरान एक ई-रिक्शा को रोका। इससे तीन आरोपी अमन कुमार, दिनेश कुमार और रमनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लुधियाना से सस्ते दाम में चाइना डोर खरीदकर खन्ना में बेचने जा रहे थे। उनके पास से 400 गट्टू चाइना डोर बरामद की गई। दूसरे मामले में, सदर खन्ना थाने की पुलिस ने चौकी कोट के सामने सर्विस रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक एक्टिवा सवार आसू को पकड़ा। लुधियाना निवासी आरोपी के एक्टिवा की पिछली सीट पर रखे प्लास्टिक बैग से 48 गट्टू चाइना डोर बरामद हुई। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। लुधियाना जिले में खन्ना पुलिस ने बसंत पंचमी से एक दिन पहले चाइना डोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अश्विनी गोटियाल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 448 गट्टू चाइना डोर बरामद की है। डीएसपी हरपिंदर कौर गिल के अनुसार, पहले मामले में थाना सदर खन्ना की पुलिस ने दोपहर साढ़े तीन बजे नाकाबंदी के दौरान एक ई-रिक्शा को रोका। इससे तीन आरोपी अमन कुमार, दिनेश कुमार और रमनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लुधियाना से सस्ते दाम में चाइना डोर खरीदकर खन्ना में बेचने जा रहे थे। उनके पास से 400 गट्टू चाइना डोर बरामद की गई। दूसरे मामले में, सदर खन्ना थाने की पुलिस ने चौकी कोट के सामने सर्विस रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक एक्टिवा सवार आसू को पकड़ा। लुधियाना निवासी आरोपी के एक्टिवा की पिछली सीट पर रखे प्लास्टिक बैग से 48 गट्टू चाइना डोर बरामद हुई। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर