धुंध के कारण हैबतपुर के पास पलटा कंटेनर

धुंध के कारण हैबतपुर के पास पलटा कंटेनर

भास्कर न्यूज | जींद धुंध के चलते सुबह बाईपास पर खाली करेटों से भरा कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। कंटेनर के पास ही एक टूटी साइकिल और चप्पलें मिली है, जिससे आशंका है कि किसी साइकिल सवार को टक्कर लगी है, लेकिन पुलिस को मौके पर न तो कंटेनर का ड्राइवर मिला और न ही घायल के बारे में पता लग पाया है। सुबह को सूचना मिली कि जींद बाईपास पर हैबतपुर-निर्जन फ्लाईओवर पास एक कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया है। क्रेन की मदद से जब दोपहर बाद जब कंटेनर को उठाया गया तो इसके नीचे से कोई व्यक्ति नहीं निकला। भास्कर न्यूज | जींद धुंध के चलते सुबह बाईपास पर खाली करेटों से भरा कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। कंटेनर के पास ही एक टूटी साइकिल और चप्पलें मिली है, जिससे आशंका है कि किसी साइकिल सवार को टक्कर लगी है, लेकिन पुलिस को मौके पर न तो कंटेनर का ड्राइवर मिला और न ही घायल के बारे में पता लग पाया है। सुबह को सूचना मिली कि जींद बाईपास पर हैबतपुर-निर्जन फ्लाईओवर पास एक कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया है। क्रेन की मदद से जब दोपहर बाद जब कंटेनर को उठाया गया तो इसके नीचे से कोई व्यक्ति नहीं निकला।   हरियाणा | दैनिक भास्कर