Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर
![नूंह में कार की टक्कर से महिला की मौत:गोद में 3 साल की नवांसी की हालत गंभीर, 20 मीटर दूर जाकर गिरी दोनों](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/whatsapp-image-2025-02-08-at-094146a93475be_1738990031.jpg)
Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर
नूंह में जयपुर के 2 तस्कर गिरफ्तार:7 पिस्टल,13 मैगजीन और 6 कट्टा बरामद; खंडहर मकान में कर रहे थे ग्राहक का इंतजार हरियाणा के नूंह में सीआईए की टीम ने हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने जयपुर के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार लिया। उनके कब्जे से 7 देसी पिस्टल, 13 मैगजीन और 6 देसी कट्टा बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच नूंह की एक टीम को सूचना मिली कि सलीम निवासी साली जिला जयपुर राजस्थान और अकिल हुसैन निवासी साखून जिला जयपुर राजस्थान, जो अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। खंडहर मकान में बैठे थे दोनों आरोपी आरोपी अवैध हथियार बेचने की फिराक में फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत रावली बांध के पास बने फार्म हाउस के अंदर गेट के पास बने खंडहर मकान में किसी का इंतजार कर रहे है। सुचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपियों को काबू कर लिया। दोनों आरोपियों ने कमर पर लटकाए हुए थे बैग पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपनी कमर पर पिट्ठू बैग लटकाए हुए थे। आरोपी सलीम के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 7 देसी पिस्तौल और 13 मैगजीन बरामद हुई। जिन्हें कब्जे में लिया गया है। इसके साथ ही दूसरे आरोपी अकिल हुसैन के बैग की तलाशी लेने पर उससे 6 देसी कट्टा बरामद हुए है। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थोड़ी देर में करेगी खुलासा आरोपियों द्वारा कब से यह काम किया जा रहा है और मेवात में कहां-कहां हथियार सप्लाई किए हैं, इसका खुलासा भी पुलिस जल्द ही करेगी। इसके लिए आज दोपहर करीब 12 बजे नूंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेसवार्ता बुलाई गई है।
रिटायर्ड कर्मचारी कांग्रेस सेल की 31 सदस्यीय कमेटी का किया गठन भास्कर न्यूज | रोहतक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में रोहतक रिटायर्ड कर्मचारी कांग्रेस सेल की 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। विधायक भारत भूषण बतरा, हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी कांग्रेस सेल के अध्यक्ष महावीर मलिक, प्रदेश महासचिव मेहर सिंह नैन, निर्मल बल्हारा, मेहर सिंह टाइगर,ओम सिंह और दयापाल की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी सदस्यों की ड्यूटी लगाई गयी। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार करें। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पेंशनर्स की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। कांग्रेस सेल के अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर कमेटियों का गठन करके ब्लाक स्तर और बूथ वाइज पर भी अपनी कमेटियों का गठन करके पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र पाने वालों में जिला प्रधान राजेंद्र फोगाट ,देवी सिंह देशवाल, उप प्रधान सतबीर मकडौली, प्रदीप कुमार, शमशेर सिवाच ,रामफल, मीडिया कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र शर्मा, जिला महासचिव जगबीर पावरिया, दिलबाग सिंह रूहिल,जिला सचिव राज ऋषि,कृष्ण पहलवान, नरेश ढाका, सहदेव सिंह कर्मवीर बड़क, धर्मवीर राठी, वेद प्रकाश, वेदपाल, आनंद स्वरूप, सतवीर सिंह पहल, राजवीर बड़क, राजपाल, रामनयन, रामफल सिंह ,ओम सिंह, रामफल दलाल, सविता, मुन्नी, मिनी जगत सिंह हुड्डा, धर्मपाल हुड्डा, हरि देव राणा, कंवल सिंह राजन, हल्का प्रधान रामकिशन हुड्डा, बलबीर सिंह और मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. रमेश शामिल रहे।
फरीदाबाद में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या:पत्थर से बुरी तरह कुचला था चेहरा; टेलर से थे नाजायज सबंध हरियाणा के फरीदाबाद के पल्ला इलाके में सवा महीने पहले एक व्यक्ति की पत्थर से सिर में चोट मार कर की गई हत्या की वारदात से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। व्यक्ति की पत्नी के एक अन्य व्यक्ति से नाजायज संबंध थे। इसी के चलते उसने अपने प्रेमी से पति की हत्या करा दी। पुलिस ने बहराइच यूपी के प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इसकी प्रेमिका की भी गिरफ्तारी करेगी। फरीदाबाद के एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रदीप (48) है। वह उत्तर प्रदेश के बहराइच एरिया का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के सूर्य विहार में रह रहा था। उन्होंने बताया कि 3 जून को दुर्गा बिल्डर एरिया में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। उसके सिर में पत्थर से चोट मारकर हत्या की गई थी। मुंह पर पत्थरों से वार कर पहचान छिपाने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने पल्ला थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। बाद में मृतक की पहचान मिट्ठू सिंह (35) निवासी बिहार के रूप में हुई। वह फरीदाबाद के सेहतपुर में रहता था और किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी और सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी प्रदीप को पल्ला पुल के पास से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से की गई पूछताछ में सामने आया कि वह शादीशुदा है और सेहतपुर में टेलर की दुकान चलाता है। उसने अपने पास 5/6 कारीगर रखे हुए थे। मिट्ठू की पत्नी रंजना (35) भी प्रदीप के पास सिलाई का काम करती थी। प्रदीप का करीब 8/10 साल से रंजना के साथ संबंध था। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते रंजना और प्रदीप ने मिलकर मिट्ठू को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 2 जून की शाम आरोपी प्रदीप, मिट्ठू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर शराब के ठेके पर ले गया। वहां से शराब लेकर दुर्गा बिल्डर में स्थित एक खाली प्लाट में गए। वहां उसने मिट्ठू को शराब पिलाई, परंतु खुद नहीं पी। शराब के नशे जब मिट्ठू बेसुध हो गया तो आरोपी प्रदीप ने पत्थर से सिर में चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल की बरामदगी की जाएगी। मामले में शामिल आरोपी महिला रंजना को गिरफ्तार किया जाएगा।