Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर

Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर
हिसार में मंत्री का सस्पेंड किया अफसर फिर बहाल:29 दिन में दोबारा वहीं पोस्टिंग मिली; बोला- मेरी तो कोई गलती ही नहीं थी हरियाणा में अफसरशाही के आगे मंत्री की बेबसी का एक और मामला सामने आया है। करीब 37 दिन पहले खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने उकलाना में गेहूं के सरकारी गोदाम में रेड की थी। जांच के दौरान मंत्री को गेहूं की बोरियां गीली मिली थीं। इससे भड़के मंत्री ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) अफसर अमित शेखावत सहित 4 कर्मचारी सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, इंस्पेक्टर सचिन और सहायक संदीप सिंह को निलंबित किया था। अब मंत्री के आदेशों के 29 दिन बाद ही DFSC बहाल हो गए हैं। उनका कहना है कि उनकी कोई गलती नहीं थी। बड़ी बात यह है कि DFSC अमित शेखावत को हिसार में ही दोबारा जॉइनिंग मिली है। हालांकि, बाकी 3 अधिकारी अभी सस्पेंड ही हैं। DFSC बोले- मैंने सभी सबूत दिखाए
इस बारे में DFSC ने दैनिक भास्कर को बताया है- “मंत्री ने मुझे सस्पेंड कर दिया था, लेकिन इसके बाद विभागीय जांच हुई और मैंने अपना पक्ष उच्च अधिकारियों के सामने रखा तो उन्होंने मुझे जांच के बाद बहाल कर दिया। इसमें मेरा किसी तरह का दोष नहीं था।” अमित शेखावत ने बताया है कि मंत्री से उन्होंने बाद में मुलाकात की थी और अपना पक्ष उनके सामने भी रखा था। इससे पहले DEEO बहाल हो चुकी
बता दें कि मंत्री के निलंबन के बाद बहाली का यह हिसार में दूसरा मामला है। इससे पहले हिसार में कष्ट निवारण समिति की बैठक में 7 जुलाई को मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शिकायत के आधार पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। मंत्री के सस्पेंड करने के कुछ दिन बाद DEEO की तरफ से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई। याचिका पर सुनवाई करते हुए 30 अगस्त को हाईकोर्ट ने सस्पेंड करने के निर्णय पर रोक लगा दी थी। इसके बाद DEEO बहाल हो गए और हिसार में ही सेवाएं दे रहे हैं। राज्यमंत्री ने 26 दिसंबर को मारा था गोदाम पर छापा
हिसार के उकलाना में भेरी अकबरपुर रोड स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने छापा मारा था। जांच के दौरान मंत्री को गेहूं की बोरियां गीली मिलीं। इस पर मंत्री ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) अमित कुमार और फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ फूड इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए। इनके साथ असिस्टेंट फूड एंड सप्लाई अफसर संदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई सचिन को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया था। मंत्री को डिपो होल्डरों के लिए लोड किए जा रहे ट्रक में भी गेहूं की बोरियां गीली मिलीं। इसकी जांच के लिए मंत्री खुद ट्रक में भी चढ़ गए थे। बाकायदा इंस्पेक्टर विकास के खिलाफ FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए थे, लेकिन आलम यह है कि अभी तक इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, जिला न्यायवादी को यह मामला भेजा गया था। इसके बाद कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… हरियाणा में DFSC-फूड इंस्पेक्टर समेत 4 सस्पेंड:FIR के आदेश; गेहूं की बोरियां गीली मिलने पर भड़के मंत्री, बोले- इससे बड़ा पाप क्या होगा हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने गुरुवार को हिसार के उकलाना में सरकारी गेहूं के गोदाम में रेड की। जांच के दौरान मंत्री को गेहूं की बोरियां गीली मिलीं। इस पर मंत्री ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) अमित कुमार और फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ फूड इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए। पूरी खबर पढ़ें…
कैथल में अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त:46 पेटी शराब बरामद; पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी कैथल में सीआईए ने चीका से अवैध शराब से भरी पिकअप को जब्त किया है। जिसके अंदर 46 पेटी देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए हैं। पुलिस ने गुहला थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनकी पहचान धर्मेंद्र निवासी टटीयाना और महिपाल निवासी भुना के रूप में हुई है। आरोपी धर्मेंद्र काफी समय से चीका के एक ठेके पर नौकरी कर रहा है। जबकि दूसरा आरोपी महिपाल भी शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है। सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धर्मेंद्र व महिपाल चीका की तरफ से एक पिकअप में अवैध शराब लेकर जा रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुहला-चीका स्थित एक सरकारी स्कूल के पास गाड़ी को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है
सोनीपत में कविता-राजीव जैन आज नहीं ले पाए फैसला:BJP को 10 सितंबर तक का अल्टीमेटम; गणमान्य लोगों की कमेटी से करेंगे चर्चा हरियाणा के सोनीपत सीट से भाजपा की टिकट न मिलने से नाराज कविता व राजीव जैन ने पार्टी आलाकमान को 10 सितंबर का एक और मौका दिया है। रविवार को वर्करों की मीटिंग में राजीव जैन ने कहा कि हमारी नाराजगी कविता या राजीव जैन को टिकट मिलने की नहीं बल्कि भाजपा के किसी वर्कर की बजाय बाहर से नेता लाकर टिकट देने की है। उन्होंने कहा कि शहर के गणमान्य लोगों की कमेटी बना रहे हैं। उनसे चर्चा करेंगे और 10 सितंबर तक भाजपा के फैसले का इंतजार करेंगे। बता दें कि भाजपा ने सोनीपत के मेयर निखिल मदान को टिकट दी है। वे दो महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद दो बार यहां चुनाव जीत चुकी कविता जैन व उसके समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया था। कुछ पदाधिकारियों ने इस्तीफे भी दे दिए थे। राजीव जैन व कविता जैन ने आगामी फैसले के लिए आज मुरथल रोड स्थित रॉयल कैसल गार्डन में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। लोगों के लिए किए संघर्ष की दिलाई याद बैठक में राजीव जैन ने भाजपा और स्थानीय लोगों के लिए किए संघर्ष संघर्ष की याद दिलाई। उन्होंने वर्करों को बताया कि पार्टी ने उनको बुलाया था। आश्वासन दिया है। वे अब पार्टी को 10 सितंबर तक का समय देते हैं। इसके बाद टिकट न मिलने पर आगामी कदम पर राजीव जैन ने कहा कि शहर के गणमान्य लोगों की कमेटी बनाकर उनसे चर्चा करेंगे। वो जो भी सुझाव देंगे, उनसे कार्यकर्ताओं को अवगत करा कर आगे का फैसला लेंगे। कविता जैन का भाजपा प्रत्याशी पर हमला सोनीपत में दो बार भाजपा की विधायक एवं मंत्री रही कविता जैन ने कहा कि आज हम एक ऐसे उम्मीदवार के लिए खड़े होकर वोट नहीं मांग सकते हैं, जो हमारे राष्ट्र के भविष्य और युवाओं का भविष्य खराब करने का काम कर रहा हो। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि किसकी कैसी वीडियो सामने आई थी। वो वीडियो सभी शहरवासियों के पास है। शहरवासी चाहते हैं भाजपा टिकट बदले राजीव जैन ने कहा कि पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं मे रोष है कि उनकी अनदेखी करके बाहर से प्रत्याशी लाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से आए नेता को टिकट देने से पार्टी के कार्यकर्ताओं व शहर के लोगों की भावनाएं आहत हैं। उनके वर्कर सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने से साबित भी कर दिया है कि शहरवासी चाहते हैं कि भाजपा टिकट बदले। भाजपा आलाकमान ने उनको भरोसा दिलाया है, वे पार्टी के फैसले का 10 सितंबर तक इंतजार करेंगे। राजीव जैन ने दावा किया कि हलके के लोग इस प्रकार के आयातित लोगों को वोट देने का काम नहीं करेंगे। भाजपा द्वारा तीन बार कविता जैन को टिकट देने व मंत्री बनाने के सवाल पर राजीव जैन ने कहा कि वो पार्टी आलाकमान से कहना चाहते हैं कि भाजपा में और भी नेता व कार्यकर्ता हैं, बाहर से उम्मीदवार लाने की बजाय उनको टिकट दें, वे विरोध नहीं करेंगे। हमें नहीं तो इनको देते टिकट- राजीव उन्होंने कहा कि पार्टी में वरिष्ठ नेता ललित बत्रा थे, तरूण देवीदास थे, पूर्व मंत्री अनिल ठक्कर थे, इनमें से किसी को टिकट दे देते तो पार्टी में कोई विरोध नहीं होता। वो भी हमारे कार्यकर्ता हैं। ये ठीक है कि भाजपा ने उनको तीन बार टिकट दी है, लेकिन वे कहना चाहेंगे कि उस समय भाजपा की टिकट लेने के लिए कोई तैयार नहीं था। तब हमने भाजपा की पतवार को थामा था। सोनीपत सीट जीत कर उनकी झोली में डाली। उस समय सोनीपत जिले के 6 हलकों में से भाजपा केवल सोनीपत में जीती थी। जैन ने कहा कि इसके बाद भाजपा ने उनको आगे बढ़ाया, लेकिन वे एक बात कहना चाहते हैं कि आज भी हमारे अलावा भाजपा के किसी कार्यकर्ता को टिकट देकर आलाकमान आगे बढ़ाएं वो भाजपा के साथ हैं। आराम से उनकी मदद करेंगे। 10 सितंबर की रात को कमेटी की मीटिंग निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर राजीव जैन ने कहा कि हमें पार्टी नेताओं ने बुलाया था। एक घंटे तक मीटिंग हुई। उनको कहा गया कि वे सारी रिपोर्ट ले रहे हैं। इसके बाद हमें बताएंगे। हम पार्टी के जवाब के इंतजार में हैं। इसको देखते हुए 10 सितंबर तक वेट करेंगे। यश या नो होता है तो उस पर फैसले के लिए समाज के 21 लोगों की कमेटी बनाई है। इसकी घोषणा आज हो जाएगी। कमेटी 10 सिंतबर की रात को बैठकर पूरे हालात पर चर्चा करेगी। इसमें जो तय हाेगा, उसके हिसाब से आगे का कदम उठाएंगे।