लुधियाना में कार की टक्कर से दो मजदूरों की मौत:ड्यूटी से बाइक पर जा रहे थे घर; आरोपी ड्राइवर भी घायल

लुधियाना में कार की टक्कर से दो मजदूरों की मौत:ड्यूटी से बाइक पर जा रहे थे घर; आरोपी ड्राइवर भी घायल

लुधियाना के माछीवाड़ा साहिब में समराला रोड पर शिवा पैलेस के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोबिंदा कुमार (29) और मिथुन कुमार (32) के रूप में हुई, जो गुरु कॉलोनी, माछीवाड़ा साहिब के रहने वाले थे। घटना रात साढ़े नौ बजे की है, जब दोनों मजदूर गढ़ी पुल के पास स्थित कोल्ड स्टोर से अपनी ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान माछीवाड़ा साहिब की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक राहगीर राम भरोसे साहनी भी घायल हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि कार का ड्राइवर सतीश कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना का रहने वाला है। एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार ड्राइवर भी हादसे में घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया इस हादसे ने दो गरीब परिवारों को तबाह कर दिया है। गोबिंदा कुमार के तीन मासूम बच्चे और पत्नी, वहीं मिथुन कुमार के दो बच्चे और पत्नी अब अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। लुधियाना के माछीवाड़ा साहिब में समराला रोड पर शिवा पैलेस के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोबिंदा कुमार (29) और मिथुन कुमार (32) के रूप में हुई, जो गुरु कॉलोनी, माछीवाड़ा साहिब के रहने वाले थे। घटना रात साढ़े नौ बजे की है, जब दोनों मजदूर गढ़ी पुल के पास स्थित कोल्ड स्टोर से अपनी ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान माछीवाड़ा साहिब की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक राहगीर राम भरोसे साहनी भी घायल हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि कार का ड्राइवर सतीश कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना का रहने वाला है। एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार ड्राइवर भी हादसे में घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया इस हादसे ने दो गरीब परिवारों को तबाह कर दिया है। गोबिंदा कुमार के तीन मासूम बच्चे और पत्नी, वहीं मिथुन कुमार के दो बच्चे और पत्नी अब अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर