चर्च ऑफ गॉड के 80 स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग बिताया समय

चर्च ऑफ गॉड के 80 स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग बिताया समय

भास्कर न्यूज | अमृतसर चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसायटी के 80 स्वयंसेवकों ने गुरु रामदास वृद्धाश्रम का दौरा कर बुजुर्गों के साथ समय बिताया। जिसमें वार्ड पार्षद नैन कंवलबीर सिंह हैप्पी और वृद्धाश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी खुशविंदर सिंह संधू भी शामिल हुए। चर्च ऑफ गॉड के पंजाब अध्यक्ष लीबू वर्गीस और जिला अध्यक्ष मनोज आर लिंडेट ने कहा कि ‘सदस्य परमेश्वर के प्रेम को साझा करने और उन बुजुर्गों को खुशी देने के लिए एकत्र हुए हैं, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में अपने परिवार, पड़ोसियों और समाज के लिए कड़ी मेहनत की है। यह किशोरों और कॉलेज के छात्रों सहित युवा लोगों के लिए बुजुर्गों का सम्मान करना सीखने का एक अच्छा अवसर हैं। इस दौरान स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम के रहने के स्थानों को अपने घर की तरह साफ किया और स्वच्छ बनाया। उन्होंने बुजुर्गों के साथ मिलकर खुद तैयार किए गए भोजन के डिब्बे बांटे और उनके साथ प्रेमपूर्वक बातचीत कर समय बिताया। पार्षद नैन कंवलबीर सिंह हैप्पी ने कहा कि चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों ने बुजुर्गों की सेवा में आगे आकर उनके चेहरे पर खुशी के पल लाए हैं। चर्च ऑफ गॉड के कार्य प्रशंसनीय हैं। इस दौरान बुजुर्गों के लिए संगीत कार्यक्रम किया गया। वहीं, वृद्धाश्रम की मैनेजिंग कमेटी और पार्षद की ओर से चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमनदीप, आस्टिन मैसी, हरजिंदर आदि सदस्य मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसायटी के 80 स्वयंसेवकों ने गुरु रामदास वृद्धाश्रम का दौरा कर बुजुर्गों के साथ समय बिताया। जिसमें वार्ड पार्षद नैन कंवलबीर सिंह हैप्पी और वृद्धाश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी खुशविंदर सिंह संधू भी शामिल हुए। चर्च ऑफ गॉड के पंजाब अध्यक्ष लीबू वर्गीस और जिला अध्यक्ष मनोज आर लिंडेट ने कहा कि ‘सदस्य परमेश्वर के प्रेम को साझा करने और उन बुजुर्गों को खुशी देने के लिए एकत्र हुए हैं, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में अपने परिवार, पड़ोसियों और समाज के लिए कड़ी मेहनत की है। यह किशोरों और कॉलेज के छात्रों सहित युवा लोगों के लिए बुजुर्गों का सम्मान करना सीखने का एक अच्छा अवसर हैं। इस दौरान स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम के रहने के स्थानों को अपने घर की तरह साफ किया और स्वच्छ बनाया। उन्होंने बुजुर्गों के साथ मिलकर खुद तैयार किए गए भोजन के डिब्बे बांटे और उनके साथ प्रेमपूर्वक बातचीत कर समय बिताया। पार्षद नैन कंवलबीर सिंह हैप्पी ने कहा कि चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों ने बुजुर्गों की सेवा में आगे आकर उनके चेहरे पर खुशी के पल लाए हैं। चर्च ऑफ गॉड के कार्य प्रशंसनीय हैं। इस दौरान बुजुर्गों के लिए संगीत कार्यक्रम किया गया। वहीं, वृद्धाश्रम की मैनेजिंग कमेटी और पार्षद की ओर से चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमनदीप, आस्टिन मैसी, हरजिंदर आदि सदस्य मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर