बेटा करता वारदात, मां बेचती थी चोरी का माल

बेटा करता वारदात, मां बेचती थी चोरी का माल

मां-बेटा मिलकर चोरी की अपनी कंपनी चला रहे थे। बेटा चोरी करता और मां चोरी किए गए सामान को बेचती थी। लेकिन अब थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने आरोपी महिला को काबू कर लिया, जबकि पुलिस उसके बेटे की तलाश कर रही है। पुलिस ने महिला से चोरी का गार्डर व एक साइकिल बरामद किया है। आरोपी महिला का नाम रचना है, जबकि उसके बेटे का नाम सुनील है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सुनील को भी काबू कर लिया जाएगा। आरोपी रचना को थाना सलेम टाबरी में तैनात एएसआई शिंगारा सिंह व उनकी टीम ने काबू किया। शिंगारा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला चोरी का माल बेचने जा रही है। इस पर उन्होंने ट्रैप लगाया और आरोपी रचना को काबू किया। रचना ने पुलिस पूछताछ मेंं बताया कि वह काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है। उसका बेटा चोरी करता है और वह चोरी किए गए माल को बेचती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चोरी का सामान किन लोगों को बेचा, इस बारे में उससे पूछताछ जारी है। मां-बेटा मिलकर चोरी की अपनी कंपनी चला रहे थे। बेटा चोरी करता और मां चोरी किए गए सामान को बेचती थी। लेकिन अब थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने आरोपी महिला को काबू कर लिया, जबकि पुलिस उसके बेटे की तलाश कर रही है। पुलिस ने महिला से चोरी का गार्डर व एक साइकिल बरामद किया है। आरोपी महिला का नाम रचना है, जबकि उसके बेटे का नाम सुनील है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सुनील को भी काबू कर लिया जाएगा। आरोपी रचना को थाना सलेम टाबरी में तैनात एएसआई शिंगारा सिंह व उनकी टीम ने काबू किया। शिंगारा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला चोरी का माल बेचने जा रही है। इस पर उन्होंने ट्रैप लगाया और आरोपी रचना को काबू किया। रचना ने पुलिस पूछताछ मेंं बताया कि वह काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है। उसका बेटा चोरी करता है और वह चोरी किए गए माल को बेचती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चोरी का सामान किन लोगों को बेचा, इस बारे में उससे पूछताछ जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर