झोझू कलां। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हुए लोगों के स्वास्थ्य एवं जमीन की उपजाऊ शक्ति बनाए रखने के किए किसान युवा क्लब द्वारा तेजी एवं मजबूती से कार्य किए जा रहे है। फसलों में पेस्टीसाइड मापने की मशीन लाने करने लिए किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनीवाल अन्य देशों का दौरा कर वहां की कृषि व्यवस्था की जानकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि विशेषज्ञों से जुटा रहे हैं। केवाईसी के संस्थापक राकेश बेनीवाल ने बीते दिनों दुबई का दौरा कर वहां पर विभिन्न देशों से आए कृषि क्षेत्र के लिए नई व आधुनिक मशीनें बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की तथा पेस्टीसाइड मापने की मशीन लाने करने को लेकर चर्चा की। दुबई से लौटने के बाद राकेश बेनीवाल, सुधीर तंवर व विनीत पिलानिया ने बताया कि ऑर्गेनिक खेती मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बेहतर बनाए रखने का कार्य करती है। आधुनिक मशीन बनाने वाली कंपनियों से बातचीत की। जिसमें उन्हें पता लगा कि पूरे विश्व में अभी तक इस प्रकार की मशीन नहीं बनाई गई है। लेकिन उन्होंने कृषि क्षेत्र में नई व आधुनिक मशीनें लाने करने वाली कंपनियों से इस मशीन को लेकर एक्सपेरिमेंट करने की बात कहीं। झोझू कलां। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हुए लोगों के स्वास्थ्य एवं जमीन की उपजाऊ शक्ति बनाए रखने के किए किसान युवा क्लब द्वारा तेजी एवं मजबूती से कार्य किए जा रहे है। फसलों में पेस्टीसाइड मापने की मशीन लाने करने लिए किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनीवाल अन्य देशों का दौरा कर वहां की कृषि व्यवस्था की जानकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि विशेषज्ञों से जुटा रहे हैं। केवाईसी के संस्थापक राकेश बेनीवाल ने बीते दिनों दुबई का दौरा कर वहां पर विभिन्न देशों से आए कृषि क्षेत्र के लिए नई व आधुनिक मशीनें बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की तथा पेस्टीसाइड मापने की मशीन लाने करने को लेकर चर्चा की। दुबई से लौटने के बाद राकेश बेनीवाल, सुधीर तंवर व विनीत पिलानिया ने बताया कि ऑर्गेनिक खेती मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बेहतर बनाए रखने का कार्य करती है। आधुनिक मशीन बनाने वाली कंपनियों से बातचीत की। जिसमें उन्हें पता लगा कि पूरे विश्व में अभी तक इस प्रकार की मशीन नहीं बनाई गई है। लेकिन उन्होंने कृषि क्षेत्र में नई व आधुनिक मशीनें लाने करने वाली कंपनियों से इस मशीन को लेकर एक्सपेरिमेंट करने की बात कहीं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

करनाल में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु:शॉल में लिपटा हुआ था बच्चा, देवर-भाभी ने सुनी रोने की आवाज; अज्ञात पर FIR
करनाल में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु:शॉल में लिपटा हुआ था बच्चा, देवर-भाभी ने सुनी रोने की आवाज; अज्ञात पर FIR हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा में रेलवे फाटक के पास झाड़ियों में एक लावारिस नवजात मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे देवर-भाभी ने उसे उठाया। बच्चा पैदा होते ही शॉल में लपेट कर झाड़ियों में लावारिस फेंका हुआ था। बच्चे को वहां से सरकारी अस्पताल ले गया। साथ ही मामले की शिकायत पानीपत रेलवे पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पानीपत जीआरपी पुलिस को दी शिकायत में सुमेर सिंह ने बताया कि वह मेन बाजार, कश्यप चौक घरौंडा का रहने वाला है। वह हलवाई का काम करता है। 28 नवंबर की शाम करीब साढ़े 5 बजे वह अपनी भाभी पिंकी के साथ बाइक पर गांव गुढा से भूतों वाली फाटक के साथ कच्चे रास्ते से नौखा कॉलोनी जा रहा था। मल्टी कलर की शॉल में लिपटा हुआ था बच्चा जैसे ही वे कॉलोनी के दूसरी ओर कच्चे रास्ते पर पहुंचे, तो वहां उसने अपनी भाभी को उतार दिया। इसी दौरान दोनों को एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। वे रेलवे लाइनों के पास पहुंचे, तो देखा कि एक नवजात शिशु (लड़का ) मल्टी कलर की शॉल में लिपटा हुआ ओरनाल के साथ झाड़ियों में पड़ा हुआ था। दोनों ने तुरंत उसे उठाया और वहां से घरौंडा सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से सूचना पुलिस को भी दी गई। सुमेर ने पुलिस को बताया कि बच्चे के माता-पिता ने बच्चे का परित्याग करने के लिए रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में फेंक दिया। हस्ट-पुष्ट है बच्चा: जांच अधिकारी इस बारे में पानीपत जाआरपी के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल सुरजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। उसका वजन 2 किलो 190 ग्राम है। उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के खरौंच तक का भी निशान नहीं था। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पानीपत में महिला को डराकर जेवरात ठगे:युवक बोला- आज आपके बेटे पर संकट आएगा, दूर करने के नाम पर बालियां ले गया
पानीपत में महिला को डराकर जेवरात ठगे:युवक बोला- आज आपके बेटे पर संकट आएगा, दूर करने के नाम पर बालियां ले गया हरियाणा के पानीपत शहर के सनौली रोड पर सैर कर रही महिला को दो युवकों ने ठग लिया। युवकों ने कहा कि आज तुम और तुम्हारे बेटे पर मुसीबत आने वाली है। उन्होंने महिला के जेवर उतरवा लिए और उन्हें छुड़ाने का वादा करके फरार हो गए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश बोले- मां जी आपके घर में क्लेश रहता है किला थाना पुलिस को दी शिकायत में आशा ने बताया कि वह सनौली रोड पर भीम गोडा चौक के नजदीक की रहने वाली है। 21 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे वह घर से सैर करने के लिए सनौली रोड पर गई थी। करीब साढ़े 8 बजे वह आईबीएम अस्पताल के नजदीक पहुंची, तो वहां उसे दो युवक मिल गए। जिन्होंने उसे कहा कि मां जी आपके घर में क्लेश रहता है। आज आप पर व आपके लड़के पर कष्ट आने वाला है। इतना सुनने के बाद महिला उनकी बात को और ध्यान से सुनने लगी। बातों में लगा कि उक्त दोनों युवकों ने उसे कहा कि आप हमें कानों की बाली व हाथों मे पहने चांदी के कडे़ दे दो, हम आपका कष्ट दूर कर देंगे। महिला उनके कहे अनुसार वैसा ही करती रही। उनको आभूषण उतार कर दे दिए। सोने-चांदी के आभूषण लेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

हिसार में रामकुमार गौतम का पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला:बोले-मुझे सीढ़ी बनाकर ऊपर चढ़ गया, रैली से मनोहर लाल का फोटो गायब
हिसार में रामकुमार गौतम का पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला:बोले-मुझे सीढ़ी बनाकर ऊपर चढ़ गया, रैली से मनोहर लाल का फोटो गायब हरियाणा के हिसार जिले की नारनौंद अनाज मंडी में मंगलवार को हुई एक जनसभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने ही रामकुमार गौतम ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दुष्यंत चौटाला के बारे में बोलते हुए कहा कि खोपर मुझे सीढ़ी (पेड़ी) बनाकर खुद ऊपर चढ़ गया और मैं तो बिना बात का लांडा बूचा एमएलए बनकर रह गया। दुष्यंत देवीलाल के नक्शे कदम पर चलेगा मैंने सोचा था कि यह लड़का (दुष्यंत चौटाला) देवी लाल के नक्शे कदम पर चलेगा और देवीलाल का असली वारिस होगा। अगर वह मेरी मानता, तो मैं उसको देवीलाल के नक्शे कदम पर चलाता, लेकिन उसकी मनसा ठीक नहीं थी। उचाना में पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह की माता प्रेमलता ने उसको 48 हजार वोटों से हराया था। उसके बाद मैंने व मेरे आदमियों ने उसकी मदद कर उसको उचाना से जिताया, लेकिन मैं बिना बात का एमएलए बनकर रह गया। अभिमन्यु को जीता कर मेरा उलाहना उतार देना रामकुमार गौतम ने कहा कि हमारे समाज में जात-पात व भ्रष्टाचार देश के लिए कलंक है, इसको जड़ से खत्म करना चाहिए। मैं मानता हूं कि मैं नारनौंद में विकास के कार्य इतने नहीं करवा पाया, क्योंकि मेरे से पहले चौधरी वीरेंद्र सिंह 1977 व 1987 में मुख्यमंत्री के बराबर की ताकत लेकर मंत्री बना था। उसके बाद पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु एक ताकतवर मंत्री बना। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी एक ईमानदार व सबसे मिलनसार मुख्यमंत्री बताया। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुझे कहा कि इस बार नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु को जीता कर मेरा उलाहना उतार देना। दोनों बार चाबी का किया जिक्र नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के लोग मानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में दो बार जनसभा को संबोधित किया। जहां पर मंच से उन्होंने दोनों बार चाबी का जिक्र किया था। जिसकी बदौलत थी, नारनौंद से 2019 का चुनाव कैप्टन अभिमन्यु हार गए थे। इसी बात को लेकर आज पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की चुनावी रैली से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फोटो गायब था।