सुंदर लिखावट स्पर्धा में बच्चों ने दिखाया उत्साह

भास्कर न्यूज । झोझू कलां मौड़ी हिन्दू मॉडल स्कूल में शनिवार को सुलेख प्रतियोगिता हुई। कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को सुंदर और सुगठित लेखन के प्रति जागरूक करना था। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। हिन्दी टीचर नीलम कुमारी ने कहा कि सुंदर लिखावट विद्यार्थी का दर्पण होती है। यह आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ भाषा और लेखन कौशल को भी निखारती है। सुलेख से भाषा की शुद्धता, लेखन और विचारों की स्पष्टता विकसित होती है। प्राचार्य सोमवीर जाखड़ ने कहा कि सुलेख लेखन न केवल लिखने की कला को आकर्षक बनाता है, बल्कि धैर्य, अनुशासन और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देता है। इससे अभिव्यक्ति क्षमता निखरती है और भाषा के प्रति रुचि बढ़ती है। स्कूल निदेशक सोमवीर जाखड़ ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से सुंदर लिखावट पर ध्यान देने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्य संदीप, सरिता, सुशीला देवी, निशा, सुमन मुंझाल, अंजू, सीमा और स्कूल निर्देशिका अर्चना जाखड़ मौजूद रहीं। भास्कर न्यूज । झोझू कलां मौड़ी हिन्दू मॉडल स्कूल में शनिवार को सुलेख प्रतियोगिता हुई। कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को सुंदर और सुगठित लेखन के प्रति जागरूक करना था। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। हिन्दी टीचर नीलम कुमारी ने कहा कि सुंदर लिखावट विद्यार्थी का दर्पण होती है। यह आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ भाषा और लेखन कौशल को भी निखारती है। सुलेख से भाषा की शुद्धता, लेखन और विचारों की स्पष्टता विकसित होती है। प्राचार्य सोमवीर जाखड़ ने कहा कि सुलेख लेखन न केवल लिखने की कला को आकर्षक बनाता है, बल्कि धैर्य, अनुशासन और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देता है। इससे अभिव्यक्ति क्षमता निखरती है और भाषा के प्रति रुचि बढ़ती है। स्कूल निदेशक सोमवीर जाखड़ ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से सुंदर लिखावट पर ध्यान देने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्य संदीप, सरिता, सुशीला देवी, निशा, सुमन मुंझाल, अंजू, सीमा और स्कूल निर्देशिका अर्चना जाखड़ मौजूद रहीं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर