कुरुक्षेत्र में दक्ष प्रजापति चौक बनाने की मांग:बोर्ड चेयरमैन को मांग-पत्र दिया; मालवाल बोले- समाज की पैरवी करेंगे; सीएम से करेंगे मुलाकात

कुरुक्षेत्र में दक्ष प्रजापति चौक बनाने की मांग:बोर्ड चेयरमैन को मांग-पत्र दिया; मालवाल बोले- समाज की पैरवी करेंगे; सीएम से करेंगे मुलाकात

हरियाणा के कुरुक्षेत्र की प्रजापति धर्मशाला में आज हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल पहुंचे। यहां पहुंचने पर समाज के लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर और महाराजा दक्ष प्रजापति की प्रतिमा देकर उनको सम्मानित किया। चेयरमैन ने गुरु दक्ष प्रजापति के मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। समाज ने सौंपा ज्ञापन बातचीत के दौरान समाज के लोगों ने विभिन्न मुद्दों के लिए उनको मांग-पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र में समाज ने आवा-पंजावा (बर्तन बनाने के लिए मिट्‌टी खोदाई के लिए जमीन), मिट्टी के बर्तनों के निर्माण के लिए बजट, बीमा, सब्सिडी, उपकरण, संरक्षण, आईटीआई कोर्स में पॉटर को शामिल करने की मांग रखी। पैरवी का दिया आश्वासन इसके लिए अलावा समाज ने उनको प्रत्येक गांव में मिट्टी के लिए जमीन उपलब्ध कराने, कुरुक्षेत्र में स्वीकृत गुरु दक्ष प्रजापति चौक का निर्माण तथा 3.5 एकड़ में प्रस्तावित शिक्षण संस्थान के निर्माण में सरकार का सहयोग करने की प्रमुख मांगें रखी। चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल ने इन मांगों को मुख्यमंत्री व मंत्री रणबीर गंगवा के समक्ष रखकर पैरवी करने का भरोसा दिलाया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र की प्रजापति धर्मशाला में आज हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल पहुंचे। यहां पहुंचने पर समाज के लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर और महाराजा दक्ष प्रजापति की प्रतिमा देकर उनको सम्मानित किया। चेयरमैन ने गुरु दक्ष प्रजापति के मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। समाज ने सौंपा ज्ञापन बातचीत के दौरान समाज के लोगों ने विभिन्न मुद्दों के लिए उनको मांग-पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र में समाज ने आवा-पंजावा (बर्तन बनाने के लिए मिट्‌टी खोदाई के लिए जमीन), मिट्टी के बर्तनों के निर्माण के लिए बजट, बीमा, सब्सिडी, उपकरण, संरक्षण, आईटीआई कोर्स में पॉटर को शामिल करने की मांग रखी। पैरवी का दिया आश्वासन इसके लिए अलावा समाज ने उनको प्रत्येक गांव में मिट्टी के लिए जमीन उपलब्ध कराने, कुरुक्षेत्र में स्वीकृत गुरु दक्ष प्रजापति चौक का निर्माण तथा 3.5 एकड़ में प्रस्तावित शिक्षण संस्थान के निर्माण में सरकार का सहयोग करने की प्रमुख मांगें रखी। चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल ने इन मांगों को मुख्यमंत्री व मंत्री रणबीर गंगवा के समक्ष रखकर पैरवी करने का भरोसा दिलाया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर