करनाल में पिटबुल ने बच्चे का कान नोंचा:मालिक ने पिता से भी की मारपीट, 3 पर FIR, कुत्ते की ट्रेनिंग की जांच होगी

करनाल में पिटबुल ने बच्चे का कान नोंचा:मालिक ने पिता से भी की मारपीट, 3 पर FIR, कुत्ते की ट्रेनिंग की जांच होगी

करनाल के गांव सर्फाबाद माजरा में शुक्रवार को एक खौफनाक घटना सामने आई, जहां पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते ने छह साल के मासूम पर हमला कर दिया। बच्चे के पिता ने जब इसका विरोध किया तो कुत्ते के मालिक ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सर्फाबाद माजरा निवासी रवि प्रकाश का छह वर्षीय बेटा विहान शुक्रवार को पड़ोसी के घर के सामने से गुजर रहा था। तभी संजू पुत्र बृजपाल के पिटबुल कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में मासूम का कान बुरी तरह से जख्मी हो गया। परिजनों ने शोर मचाया तो किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया गया। पिता ने विरोध किया तो मारपीट की घटना के बाद जब विहान के पिता रवि प्रकाश अपने पड़ोसी संजू से शिकायत करने गए तो मामला बिगड़ गया। आरोप है कि संजू और उसके भाई काला ने न सिर्फ उनके साथ गाली-गलौज की बल्कि मारपीट भी की। इतना ही नहीं, मारपीट में संजू के छोटे बेटे ने भी उनका साथ दिया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे उनका परिवार डरा हुआ है। पीड़ित परिवार को आरोपियों से जान का खतरा रवि प्रकाश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें आरोपियों से जान का खतरा है। परिवार इस घटना के बाद दहशत में है और न्याय की मांग कर रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने तीन के खिलाफ किया मामला दर्ज पीड़ित रवि प्रकाश ने मामले की शिकायत कुंजपुरा थाने में दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजू, उसके भाई काला और संजू के छोटे बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सत्यवान के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। करनाल के गांव सर्फाबाद माजरा में शुक्रवार को एक खौफनाक घटना सामने आई, जहां पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते ने छह साल के मासूम पर हमला कर दिया। बच्चे के पिता ने जब इसका विरोध किया तो कुत्ते के मालिक ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सर्फाबाद माजरा निवासी रवि प्रकाश का छह वर्षीय बेटा विहान शुक्रवार को पड़ोसी के घर के सामने से गुजर रहा था। तभी संजू पुत्र बृजपाल के पिटबुल कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में मासूम का कान बुरी तरह से जख्मी हो गया। परिजनों ने शोर मचाया तो किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया गया। पिता ने विरोध किया तो मारपीट की घटना के बाद जब विहान के पिता रवि प्रकाश अपने पड़ोसी संजू से शिकायत करने गए तो मामला बिगड़ गया। आरोप है कि संजू और उसके भाई काला ने न सिर्फ उनके साथ गाली-गलौज की बल्कि मारपीट भी की। इतना ही नहीं, मारपीट में संजू के छोटे बेटे ने भी उनका साथ दिया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे उनका परिवार डरा हुआ है। पीड़ित परिवार को आरोपियों से जान का खतरा रवि प्रकाश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें आरोपियों से जान का खतरा है। परिवार इस घटना के बाद दहशत में है और न्याय की मांग कर रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने तीन के खिलाफ किया मामला दर्ज पीड़ित रवि प्रकाश ने मामले की शिकायत कुंजपुरा थाने में दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजू, उसके भाई काला और संजू के छोटे बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सत्यवान के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर