Gurugram: सिंगर मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट में ‘खटोला’ सॉन्ग पर विवाद, पुलिस ने माइक छीन बंद कराया शो, जानें वजह

Gurugram: सिंगर मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट में ‘खटोला’ सॉन्ग पर विवाद, पुलिस ने माइक छीन बंद कराया शो, जानें वजह

<p style=”text-align: justify;”><strong>Masoom Sharma Concert Controversy: </strong>सिंगर मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट में एक विवाद हो गया. विवाद के बीच पुलिस मंच पर आई और माइक छीनकर म्यूजिक बंद करवा दिया. यह कॉन्सर्ट गुरुग्राम में आयोजित किया जा रहा था जिसमें ऑडियंस ने किसी खास गाने की फरमाइश की थी, जिस पर पुलिस बिफर गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, ऑडियंस ने ‘खटोला’ सॉन्ग गाने की मांग की थी. हरियाणा सरकार ने गन कल्चर वाले गानों पर प्रतिबंध लगा रखा है. इस कॉन्सर्ट में पुलिस भी मौजूद थी. जैसे ही फैन्स ने मासूम शर्मा ने ‘खटोला’ सॉन्ग की फरमाइश की, पुलिस मंच पर चढ़ गई. हालांकि सिंगर ने खुद कहा कि सरकार ने इस गाने पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन फैन्स इस गाने को गा सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मासूम शर्मा ने हरियाणवी में कहा, ”ये गाना मैं नहीं गा सकता. यह सरकार ने मना कर दिया. आज खटोला गाना मैं नहीं गाउंगा बल्कि आप सुनाओगे.” जब फैन्स गाने लगे तो पुलिस ने म्यूजिक बंद करा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एसीपी (डीएलएफ) विकास कौशिक मंच पर चढ़ गए थे और मासूम शर्मा से माइक छीन ली. एसीपी ने ऑडियंस से कहा कि वेन्यू को खाली करें क्योंकि कॉन्सर्ट का समय खत्म हो गया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने मासूम शर्मा को कॉन्सर्ट के लिए इजाजत दी थी और उन्हें इस शर्त पर इजाजत दी गई थी कि वह हिंसा या गन कल्चर वाले गाने को प्रमोट नहीं करेंगे. यह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के 2019 के आदेश के मुताबिक किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले में कोई केस दर्ज नहीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसीपी ने बताया कि मासूम शर्मा के कुछ गानों को हाल के समय में सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. ऐसा कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर किया गया है. उन्होंने कॉन्सर्ट में कोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कही थी लेकिन आखिरकार वह ‘एक खटोला जेल के भीतर’ गाने लगे. जिसे सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. मैंने खुद उनके हाथ से माइक ले ली. रात के 10 बज रहे थे और कॉन्सर्ट का समय खत्म हो रहा था. मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Masoom Sharma Concert Controversy: </strong>सिंगर मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट में एक विवाद हो गया. विवाद के बीच पुलिस मंच पर आई और माइक छीनकर म्यूजिक बंद करवा दिया. यह कॉन्सर्ट गुरुग्राम में आयोजित किया जा रहा था जिसमें ऑडियंस ने किसी खास गाने की फरमाइश की थी, जिस पर पुलिस बिफर गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, ऑडियंस ने ‘खटोला’ सॉन्ग गाने की मांग की थी. हरियाणा सरकार ने गन कल्चर वाले गानों पर प्रतिबंध लगा रखा है. इस कॉन्सर्ट में पुलिस भी मौजूद थी. जैसे ही फैन्स ने मासूम शर्मा ने ‘खटोला’ सॉन्ग की फरमाइश की, पुलिस मंच पर चढ़ गई. हालांकि सिंगर ने खुद कहा कि सरकार ने इस गाने पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन फैन्स इस गाने को गा सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मासूम शर्मा ने हरियाणवी में कहा, ”ये गाना मैं नहीं गा सकता. यह सरकार ने मना कर दिया. आज खटोला गाना मैं नहीं गाउंगा बल्कि आप सुनाओगे.” जब फैन्स गाने लगे तो पुलिस ने म्यूजिक बंद करा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एसीपी (डीएलएफ) विकास कौशिक मंच पर चढ़ गए थे और मासूम शर्मा से माइक छीन ली. एसीपी ने ऑडियंस से कहा कि वेन्यू को खाली करें क्योंकि कॉन्सर्ट का समय खत्म हो गया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने मासूम शर्मा को कॉन्सर्ट के लिए इजाजत दी थी और उन्हें इस शर्त पर इजाजत दी गई थी कि वह हिंसा या गन कल्चर वाले गाने को प्रमोट नहीं करेंगे. यह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के 2019 के आदेश के मुताबिक किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले में कोई केस दर्ज नहीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसीपी ने बताया कि मासूम शर्मा के कुछ गानों को हाल के समय में सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. ऐसा कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर किया गया है. उन्होंने कॉन्सर्ट में कोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कही थी लेकिन आखिरकार वह ‘एक खटोला जेल के भीतर’ गाने लगे. जिसे सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. मैंने खुद उनके हाथ से माइक ले ली. रात के 10 बज रहे थे और कॉन्सर्ट का समय खत्म हो रहा था. मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.</p>  हरियाणा Punjab: सीएम भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह मेडिकल कॉलेज की रखी आधारशिला, कितनी होंगी सीटें?