सस्ते हवाई टिकट के चक्कर में न पड़ें, कहीं आप भी न हो जाएं ऑनलाइन ठगी के शिकार

सस्ते हवाई टिकट के चक्कर में न पड़ें, कहीं आप भी न हो जाएं ऑनलाइन ठगी के शिकार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Cyber Fraud:&nbsp;</strong>आउटर नॉर्थ दिल्ली की साइबर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन हवाई टिकट घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये ठग सोशल मीडिया पर सस्ते हवाई टिकट का लालच देकर लोगों को फंसाते थे. कोई टिकट बुक करता तो या तो उसका पैसा गायब हो जाता था या फिर उसकी पर्सनल और बैंक डिटेल्स चुरा ली जाती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस गैंग का सरगना पहले भी मुंबई में ऐसे ही फर्जीवाड़े में पकड़ा जा चुका था, लेकिन वो दिल्ली आकर फिर से खेल शुरू कर दिया ताकि पुलिस की नजर से बचा रहे. आरोपी की पहचान 50 वर्षीय सलमान सईद सिद्दीकी और दूसरे की पहचान 29 वर्षीय रोहित राजाराम घाणेकर के रूप में की गयी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिकायत मिलने के बाद हुई जांच, दर्ज हुई FIR</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक, दिल्ली डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस निधिन वल्सन (IPS) ने बताया कि 19 नवंबर 2024 को NCRP पोर्टल पर दिल्ली के भगत सिंह पार्क, सिरसपुर के रहने वाले राजीव चोपड़ा ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर दिल्ली से टोरंटो के सस्ते टिकट का ऐड देखा. वहां दिए नंबर पर बात की, जो वर्चुअल नंबर था. वॉट्सऐप पर चैट के बाद स्कैमर ने सस्ता टिकट ऑफर किया और डिटेल्स मांगी. फिर टिकट बुक करने के नाम पर 47,681 रुपये ठग लिए. शिकायत के बाद हेड कॉन्स्टेबल (HC) राहुल निगम ने जांच शुरू की और 19 दिसंबर 2024 को FIR&nbsp; दर्ज कर ली गयी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की टीम, ऑपरेशन और गिरफ्तारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केस की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी-2 नीरव पटेल और एसीपी ऑपरेशन दिनेश कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर रमन कुमार सिंह की अगुआई में एक टीम बनाई गई. इसमें SI अमित अहलावत, HC राहुल निगम, अनिल, फतेह सिंह, WHC सौभाग्यवती और सीमा शामिल किया गया. टीम ने जांच प्रक्रिया&nbsp; शुरू की. पीड़ित द्वारा बताए गए जानकारी को देखते हुए बड़े पैमाने पर कॉल डिटेल्स, बैंक अकाउंट्स और मनी ट्रेल खंगाला गया. काफी मेहनत के बाद आखिरकार सफलता हासिल हुई जिसके बाद मुंबई के चर्नी रोड, विरार ईस्ट और दिल्ली के लाजपत नगर-2 में लगातार छापे मारे गए और वहां से 2 शातिर ठग – रोहित राजाराम घाणेकर और सलमान सईद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे होता था ये टिकट बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा ? &nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साइबर पुलिस स्टेशन, आउटर नॉर्थ दिल्ली ने खुलासा किया कि ये स्कैमर फेसबुक पर सस्ते हवाई टिकटों के विज्ञापन डालते थे. लोग इनके झांसे में आकर अपनी पर्सनल और बैंक डिटेल्स दे देते थे. फिर ये ठग या तो पैसा लेकर फर्जी टिकट थमा देते थे या लोगों की जानकारी चुराकर उनका गलत इस्तेमाल करते थे. इनका तरीका था फर्जी कॉल्स करना और नकली ऑफर दिखाकर लोगों को फंसाना.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये लोग VOIP कॉल्स से लोगों को फंसाते थे. सलमान मास्टरमाइंड था, जो पहले भी 2023 में मुंबई में ऐसे ही घोटाले के लिए पकड़ा गया था. वो ट्रैवल एजेंट बनकर लोगों को लुभाता था. रोहित फर्जी बैंक अकाउंट्स और सिम कार्ड्स का जुगाड़ करता था. ये लोग पैसे अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर कर लेते थे, जिससे पकड़ में आना मुश्किल हो जाता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार आरोपी और मास्टरमाइंड सलमान सईद सिद्दीकी करामत की चौकी, करेली, प्रयागराज (UP) का रहने वाला है लेकिन गिरफ्तारी के वक्त लाजपत दिल्ली में मौजूद था और ये 12वीं तक पढ़ाई की, फिर उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया. मुंबई में ट्रैवल इंडस्ट्री में काम किया और 2021 में दिल्ली में अपनी एजेंसी शुरू की. वो टिकट बुकिंग का माहिर है और 2023 में मुंबई में ऐसे ही फर्जीबाड़े में पकड़ा गया था. वही दूसरे आरोपी की बात करें तो उसका नाम रोहित राजाराम घाणेकर है ये प्रथमेश नगर, फूलपाड़ा रोड, विरार ईस्ट, महाराष्ट्र का रहने वाला है इसने 10वीं तक पढ़ाई की है. गरीबी के चलते मुंबई आया और स्कैमरों के लिए फर्जी अकाउंट्स और सिम जुटाने का कार्य करने लगा था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इसके पास से 12 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप (फर्जी डील्स की डिटेल्स के साथ), 22 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 6 चेकबुक/पासबुक, 4 वाई-फाई राउटर, 1 टैब फोन, 1 वाई-फाई पॉड,1 स्टैंप और 3 सिम कार्ड प्राप्त हुए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दी लोगों को चेतावनी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अभी जांच कर रही है कि और कितने लोग इनके शिकार बने. सलमान और रोहित की ठगी का खेल अब खत्म हो चुका है. पुलिस द्वारा लोगो से अपील की&nbsp; है कि सस्ते टिकट का लालच देखकर फौरन भरोसा मत करें. सोशल मीडिया पर ऐसे ऑफर दिखें तो पहले चेक करें, वरना आपका पैसा और डिटेल्स दोनों जा सकते हैं</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Cyber Fraud:&nbsp;</strong>आउटर नॉर्थ दिल्ली की साइबर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन हवाई टिकट घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये ठग सोशल मीडिया पर सस्ते हवाई टिकट का लालच देकर लोगों को फंसाते थे. कोई टिकट बुक करता तो या तो उसका पैसा गायब हो जाता था या फिर उसकी पर्सनल और बैंक डिटेल्स चुरा ली जाती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस गैंग का सरगना पहले भी मुंबई में ऐसे ही फर्जीवाड़े में पकड़ा जा चुका था, लेकिन वो दिल्ली आकर फिर से खेल शुरू कर दिया ताकि पुलिस की नजर से बचा रहे. आरोपी की पहचान 50 वर्षीय सलमान सईद सिद्दीकी और दूसरे की पहचान 29 वर्षीय रोहित राजाराम घाणेकर के रूप में की गयी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिकायत मिलने के बाद हुई जांच, दर्ज हुई FIR</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक, दिल्ली डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस निधिन वल्सन (IPS) ने बताया कि 19 नवंबर 2024 को NCRP पोर्टल पर दिल्ली के भगत सिंह पार्क, सिरसपुर के रहने वाले राजीव चोपड़ा ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर दिल्ली से टोरंटो के सस्ते टिकट का ऐड देखा. वहां दिए नंबर पर बात की, जो वर्चुअल नंबर था. वॉट्सऐप पर चैट के बाद स्कैमर ने सस्ता टिकट ऑफर किया और डिटेल्स मांगी. फिर टिकट बुक करने के नाम पर 47,681 रुपये ठग लिए. शिकायत के बाद हेड कॉन्स्टेबल (HC) राहुल निगम ने जांच शुरू की और 19 दिसंबर 2024 को FIR&nbsp; दर्ज कर ली गयी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की टीम, ऑपरेशन और गिरफ्तारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केस की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी-2 नीरव पटेल और एसीपी ऑपरेशन दिनेश कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर रमन कुमार सिंह की अगुआई में एक टीम बनाई गई. इसमें SI अमित अहलावत, HC राहुल निगम, अनिल, फतेह सिंह, WHC सौभाग्यवती और सीमा शामिल किया गया. टीम ने जांच प्रक्रिया&nbsp; शुरू की. पीड़ित द्वारा बताए गए जानकारी को देखते हुए बड़े पैमाने पर कॉल डिटेल्स, बैंक अकाउंट्स और मनी ट्रेल खंगाला गया. काफी मेहनत के बाद आखिरकार सफलता हासिल हुई जिसके बाद मुंबई के चर्नी रोड, विरार ईस्ट और दिल्ली के लाजपत नगर-2 में लगातार छापे मारे गए और वहां से 2 शातिर ठग – रोहित राजाराम घाणेकर और सलमान सईद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे होता था ये टिकट बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा ? &nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साइबर पुलिस स्टेशन, आउटर नॉर्थ दिल्ली ने खुलासा किया कि ये स्कैमर फेसबुक पर सस्ते हवाई टिकटों के विज्ञापन डालते थे. लोग इनके झांसे में आकर अपनी पर्सनल और बैंक डिटेल्स दे देते थे. फिर ये ठग या तो पैसा लेकर फर्जी टिकट थमा देते थे या लोगों की जानकारी चुराकर उनका गलत इस्तेमाल करते थे. इनका तरीका था फर्जी कॉल्स करना और नकली ऑफर दिखाकर लोगों को फंसाना.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये लोग VOIP कॉल्स से लोगों को फंसाते थे. सलमान मास्टरमाइंड था, जो पहले भी 2023 में मुंबई में ऐसे ही घोटाले के लिए पकड़ा गया था. वो ट्रैवल एजेंट बनकर लोगों को लुभाता था. रोहित फर्जी बैंक अकाउंट्स और सिम कार्ड्स का जुगाड़ करता था. ये लोग पैसे अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर कर लेते थे, जिससे पकड़ में आना मुश्किल हो जाता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार आरोपी और मास्टरमाइंड सलमान सईद सिद्दीकी करामत की चौकी, करेली, प्रयागराज (UP) का रहने वाला है लेकिन गिरफ्तारी के वक्त लाजपत दिल्ली में मौजूद था और ये 12वीं तक पढ़ाई की, फिर उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया. मुंबई में ट्रैवल इंडस्ट्री में काम किया और 2021 में दिल्ली में अपनी एजेंसी शुरू की. वो टिकट बुकिंग का माहिर है और 2023 में मुंबई में ऐसे ही फर्जीबाड़े में पकड़ा गया था. वही दूसरे आरोपी की बात करें तो उसका नाम रोहित राजाराम घाणेकर है ये प्रथमेश नगर, फूलपाड़ा रोड, विरार ईस्ट, महाराष्ट्र का रहने वाला है इसने 10वीं तक पढ़ाई की है. गरीबी के चलते मुंबई आया और स्कैमरों के लिए फर्जी अकाउंट्स और सिम जुटाने का कार्य करने लगा था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इसके पास से 12 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप (फर्जी डील्स की डिटेल्स के साथ), 22 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 6 चेकबुक/पासबुक, 4 वाई-फाई राउटर, 1 टैब फोन, 1 वाई-फाई पॉड,1 स्टैंप और 3 सिम कार्ड प्राप्त हुए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दी लोगों को चेतावनी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अभी जांच कर रही है कि और कितने लोग इनके शिकार बने. सलमान और रोहित की ठगी का खेल अब खत्म हो चुका है. पुलिस द्वारा लोगो से अपील की&nbsp; है कि सस्ते टिकट का लालच देखकर फौरन भरोसा मत करें. सोशल मीडिया पर ऐसे ऑफर दिखें तो पहले चेक करें, वरना आपका पैसा और डिटेल्स दोनों जा सकते हैं</p>  दिल्ली NCR दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, मौसम विभाग ने हरियाणा और पंजाब के लिए भी दिया अपडेट