मोहाली जिले के कस्बा जीरकपुर स्थित बलटाना की फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फर्नीचर को पेंट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भास्कर इस खबर को अपडेट कर रहा है… मोहाली जिले के कस्बा जीरकपुर स्थित बलटाना की फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फर्नीचर को पेंट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भास्कर इस खबर को अपडेट कर रहा है… पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
आर्ट ऑफ लिविंग ने महा चंडी होम करवाया
आर्ट ऑफ लिविंग ने महा चंडी होम करवाया जालंधर | आर्ट ऑफ लिविंग के नवरात्रि उत्सव की तीसरे दिन महा चंडी होमा में मंत्रोचारण के बाद पूर्णाहूति दी गई। गाइड हाउस में चल रही पूजा में स्वामी प्रकाशानंद और स्वामी राम नाथ के सानिध्य में वीरवार को सुबह गुरु पूजा के बाद देवी स्तुति हुई। स्वामी प्रकाशानंद ने गौ पूजा और अश्व पूजा की गई। इसके बाद कंजक पूजन और सुमंग्लि पूजन हुआ। मंत्रोचारण के बाद यज्ञ में मां को समर्पित सामग्री की पूर्णाहूति दी गई। यजमान के रूप में विकास राजपुरोहित, हरविंदर कोछड़, पियूष सूद, प्रितपाल सिंह, विशाल गुप्ता, हरमीत सिंह, अंजलि सिंह, चंद्रमोहन अग्रवाल, शीतू खन्ना, डाक्टर प्रेम राणा ने आहूतियां डाली। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर मनोरंजन कालिया और अकाली दल के लीडर महिंदर सिंह केपी, भाजपा लीडर सुशील रिंकू, आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बाली, मंगल सिंह, कांग्रेस नेता अरुणा अरोड़ा ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। उन्हें स्वामी प्रकाशानंद ने तुलसी के पौधे और रुद्राक्ष माला दी। देवांश भास्कर, रवीश कुमार, सीमा मेहता, चीना धीर और पुलकित ने देवी के भजनों से सत्संग किया। यहां राकेश अग्रवाल, पियूष त्रेहन, चंद्रमोहन अग्रवाल, रोहित शर्मा, विक्रम चोपड़ा, अजय धीर, एसटीसी प्रितपाल सिंह, डीटीसी सीमा भल्ला, विजय कुमार, अमित शर्मा, प्रिंस मक्कड़, सिद्धांत राणा व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
सुप्रीम कोर्ट में राजोआना की याचिका पर सुनवाई टली:मौत की सजा को आजीवन कारवास में बदलने की है मांग, 18 नवंबर तारीख पड़ी
सुप्रीम कोर्ट में राजोआना की याचिका पर सुनवाई टली:मौत की सजा को आजीवन कारवास में बदलने की है मांग, 18 नवंबर तारीख पड़ी पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआना की तरफ से दायर की गई याचिका पर आज (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई दो सप्ताह के लिए टल गई है। अब 18 नवंबर को इस मामले की सुनवाई होगी। इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से जवाब दाखिल किया जाना है। उसने याचिका में मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है। राजोआना ने अपनी याचिका में दलील दी है कि भारत सरकार ने उसकी दया याचिका में फैसला लेने में काफी देर की है। वह करीब 28 साल से जेल में बंद है। याचिका में दी है यह दलील बलवंत सिंह राजोआना करीब 28 सालों से जेल में बंद है। गत साल केस की सुनवाई करते हुई सुप्रीम कोर्ट ने राजाेआना की फांसी की सजा को माफ करने मना कर दिया था। कोर्ट ने दया याचिका पर विचार का काम केंद्र सरकार के समक्ष अधिकारी को छोड़ दिया था। उसने अपनी याचिका में दलील दी है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सक्षम प्राधिकारी ने उसकी दया याचिका पर जरूरी निर्णय नहीं लिया है। अभी तक उस आदेश पर अमल नहीं हुआ है। बेअंत सिंह कत्ल का आरोपी राजोआना पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह का कत्ल 31 अगस्त 1995 को कर दिया गया था। बलवंत सिंह राजोआना के बयान के अनुसार, उसने और पंजाब पुलिस मुलाजिम दिलावर सिंह ने बेअंत सिंह को ह्यूमन बम से उड़ा दिया था। दिलावर सिंह ने ह्यूमन बम बनकर बेअंत सिंह पर हमला किया था। साजिश इस तरह रची गई थी कि अगर दिलावर फेल हो जाता तो राजोआना की तरफ से हमला किया जाना था। कोर्ट ने राजोआना को फांसी की सजा सुनाई थी।
फाजिल्का में युवक ने की आत्महत्या:परिवार गया था वोट डालने, पंखे पर लटका मिला शव
फाजिल्का में युवक ने की आत्महत्या:परिवार गया था वोट डालने, पंखे पर लटका मिला शव पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव में नया सलेमशाह में एक व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l बताया जा रहा है कि व्यक्ति आज पंचायत चुनाव के चलते वोट डालने के लिए गया था l जहां पर अपने परिवार के साथ वह वोट डालने के लिए लाइन में खड़ा हुआ था। अचानक वह लाइन से निकल कर घर आ गया l परिवार जब वोट डाल कर घर पहुंचा तो देखा कि उसने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली l सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वोट की लाइन से लौटा घर मृतक प्रकाश सिंह के भाई सिकंदर सिंह ने बताया कि आज पंचायत चुनाव के चलते वह अपने भाई और परिवार सहित वोट डालने के लिए गए हुए थे l जहां वे पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े थे l तभी अचानक उसका भाई लाइन से निकला और वापस घर लौट आया l वह लोग जब वोट डालने के बाद घर आए तो उन्होंने देखा कि उसका भाई कमरे में पंखे से लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उसके भाई का पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद था। इसके बाद उसका पत्नी से तलाक हो चुका है। अब अकेला ही घर में रह रहा था। आज उसके द्वारा खुदकुशी कर ली। मामले की जांच में जुटी पुलिस मौके पर पहुंचे सदर थाना फाजिल्का के एसएचओ सचिन कंबोज ने कहा कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह गांव नया सलेमशाह पहुंचे है। जहां पर व्यक्ति ने घर में खुदकुशी की है l फिलहाल उनके द्वारा मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी l जबकि मामले में जांच शुरू कर दी गई है l