चटपटी कैंडी ‘चटमोला’ का असली मालिक कौन? 33 साल, सैकड़ों कागजात और दर्जनों सुनवाई के बाद आया फैसला

चटपटी कैंडी ‘चटमोला’ का असली मालिक कौन? 33 साल, सैकड़ों कागजात और दर्जनों सुनवाई के बाद आया फैसला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chatmola Ownership Case:</strong> तीन दशक तक खट्टी-मीठी लड़ाई के बाद आखिरकार ‘चटमोला’ का असली स्वाद किसके पास है, इसका फैसला हो गया है. दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट ने 33 साल पुराने ट्रेडमार्क विवाद पर फैसला सुनाते हुए कहा कि लोकप्रिय चटपटे कैंडी ब्रांड चटमोला का असली और कानूनी हकदार अनिल फूड इंडस्ट्रीज़ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह मामला साल 1992 से चला आ रहा था, जब अल्का फूड इंडस्ट्रीज़ ने दावा किया कि चटमोला उनका ब्रांड है और प्रतिद्वंद्वी कंपनी अनिल फूड्स उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है. हालांकि, अनिल फूड्स ने पलटवार करते हुए साफ कहा था कि न नाम चुराया है और न पहचान. असली चटमोला हम ही बनाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सैकड़ों कागजात और दर्जनों दलीलों के बाद कोर्ट का फैसला</strong><br />33 साल, सैकड़ों कागजात और दर्जनों दलीलों के बाद आखिरकार अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. डिस्ट्रिक्ट जज नेहा पालीवाल शर्मा ने कहा कि अनिल फूड्स ही चटमोला के पहले उपयोगकर्ता और पंजीकृत ट्रेडमार्क स्वामी हैं. इसलिए अल्का फूड्स इस नाम पर कोई दावा नहीं कर सकती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोर्ट ने अल्का फूड्स को स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि वह अब न चटमोला नाम का इस्तेमाल कर सकती है और न उसकी नकल कर सकती है. कोई भी मिलती-जुलती ब्रांडिंग, मार्केटिंग या बिक्री करने पर भी रोक लगा दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीस हजारी कोर्ट में वकील ने दी अहम दलील</strong><br />अनिल फूड्स की ओर से वकील शैलेन भाटिया और अमित जैन ने अदालत में दलील दी कि उनके मुवक्किल के पास न सिर्फ ट्रेडमार्क का पंजीकरण है बल्कि उन्होंने सालों से इस नाम से पहचान भी बनाई है. वहीं, अल्का फूड्स कोई ऐसा ठोस सबूत पेश नहीं कर सका जिससे ये साबित हो कि चटमोला की लोकप्रियता उनकी मेहनत का नतीजा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोर्ट के फैसले के बाद तय हुआ असली मालिक</strong><br />अब जब चटमोला का असली मालिक तय हो गया है, बाजार में मिठास के साथ-साथ कानून की गूंज भी सुनाई दे रही है. कौन जाने, अगली बार जब आप चटमोला खाएं, तो उसकी पैकिंग के पीछे की ये लंबी लड़ाई भी याद आ जाए.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chatmola Ownership Case:</strong> तीन दशक तक खट्टी-मीठी लड़ाई के बाद आखिरकार ‘चटमोला’ का असली स्वाद किसके पास है, इसका फैसला हो गया है. दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट ने 33 साल पुराने ट्रेडमार्क विवाद पर फैसला सुनाते हुए कहा कि लोकप्रिय चटपटे कैंडी ब्रांड चटमोला का असली और कानूनी हकदार अनिल फूड इंडस्ट्रीज़ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह मामला साल 1992 से चला आ रहा था, जब अल्का फूड इंडस्ट्रीज़ ने दावा किया कि चटमोला उनका ब्रांड है और प्रतिद्वंद्वी कंपनी अनिल फूड्स उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है. हालांकि, अनिल फूड्स ने पलटवार करते हुए साफ कहा था कि न नाम चुराया है और न पहचान. असली चटमोला हम ही बनाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सैकड़ों कागजात और दर्जनों दलीलों के बाद कोर्ट का फैसला</strong><br />33 साल, सैकड़ों कागजात और दर्जनों दलीलों के बाद आखिरकार अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. डिस्ट्रिक्ट जज नेहा पालीवाल शर्मा ने कहा कि अनिल फूड्स ही चटमोला के पहले उपयोगकर्ता और पंजीकृत ट्रेडमार्क स्वामी हैं. इसलिए अल्का फूड्स इस नाम पर कोई दावा नहीं कर सकती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोर्ट ने अल्का फूड्स को स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि वह अब न चटमोला नाम का इस्तेमाल कर सकती है और न उसकी नकल कर सकती है. कोई भी मिलती-जुलती ब्रांडिंग, मार्केटिंग या बिक्री करने पर भी रोक लगा दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीस हजारी कोर्ट में वकील ने दी अहम दलील</strong><br />अनिल फूड्स की ओर से वकील शैलेन भाटिया और अमित जैन ने अदालत में दलील दी कि उनके मुवक्किल के पास न सिर्फ ट्रेडमार्क का पंजीकरण है बल्कि उन्होंने सालों से इस नाम से पहचान भी बनाई है. वहीं, अल्का फूड्स कोई ऐसा ठोस सबूत पेश नहीं कर सका जिससे ये साबित हो कि चटमोला की लोकप्रियता उनकी मेहनत का नतीजा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोर्ट के फैसले के बाद तय हुआ असली मालिक</strong><br />अब जब चटमोला का असली मालिक तय हो गया है, बाजार में मिठास के साथ-साथ कानून की गूंज भी सुनाई दे रही है. कौन जाने, अगली बार जब आप चटमोला खाएं, तो उसकी पैकिंग के पीछे की ये लंबी लड़ाई भी याद आ जाए.</p>  दिल्ली NCR बिहार में थम गया बारिश का दौर, अब सताएगी भीषण गर्मी, पारा जाएगा 40 डिग्री के पार, जानें- मौसम का पूरा हाल