जालंधर| कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन स्कूल का 2024 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें विद्यार्थियों ने सभी विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए। अवनूर सिंह ने चार विषयों में A* और दो A, नित्या शर्मा और सौम्या सोबती ने अपने विषयों में दो A* और दो A का स्कोर हासिल किया। वहीं सना ढींगरा ने एक A* और छह A हासिल किए। हेमल सोहल ने एक A* और दो A हासिल किए। पंजाब का पहला आईबी स्कूल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन ने सभी विद्यालयों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। विद्यालय के शीर्ष प्रबंधकों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जालंधर| कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन स्कूल का 2024 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें विद्यार्थियों ने सभी विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए। अवनूर सिंह ने चार विषयों में A* और दो A, नित्या शर्मा और सौम्या सोबती ने अपने विषयों में दो A* और दो A का स्कोर हासिल किया। वहीं सना ढींगरा ने एक A* और छह A हासिल किए। हेमल सोहल ने एक A* और दो A हासिल किए। पंजाब का पहला आईबी स्कूल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन ने सभी विद्यालयों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। विद्यालय के शीर्ष प्रबंधकों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में पंजाब रोडवेज के दो सब-इंस्पेक्टरों पर FIR:अज्ञात महिला को सरेआम पीटा,टी-शर्ट फाड़ी,मानवाधिकार आयोग ने करवाया एक्शन
लुधियाना में पंजाब रोडवेज के दो सब-इंस्पेक्टरों पर FIR:अज्ञात महिला को सरेआम पीटा,टी-शर्ट फाड़ी,मानवाधिकार आयोग ने करवाया एक्शन पंजाब के लुधियाना में पंजाब रोडवेज के दो सब-इंस्पेक्टरों पर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने FIR दर्ज की है। दोनों आरोपियों पर अमर शहीद सुखदेव थापर अंतरराज्यीय बस अड्डे पर एक अज्ञात महिला को सरेआम बुरी तरह पीटने और उसकी टी-शर्ट फाड़ने के आरोप है। घटना का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वॉट्सऐप पर वीडियो वायरल होने पर हुआ खुलासा आरोपियों की पहचान अमरजीत सिंह और सब-इंस्पेक्टर जगविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब रोडवेज में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। आरोपियों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि किसी ने उन्हें वॉट्सऐप पर एक वायरल वीडियो भेजा है, जिसमें आरोपी अमर शहीद सुखदेव थापर अंतरराज्यीय बस अड्डे पर सरेआम एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मार खाती महिला को किसी ने नहीं बचाया वीडियो में दिख रहा है कि अज्ञात महिला बस अड्डे पर बस काउंटर के पास घूम रही थी। आरोपियों ने महिला को रोका और बिना किसी कारण के उसकी बुरी तरह पिटाई की। महिला लगातार आरोपियों से उसे छोड़ने की गुहार लगाती रही। वह वहां मौजूद लोगों से भी मदद की गुहार लगाती नजर आई। घटना के दौरान महिला की टी-शर्ट फाड़ दी गई। कोई भी व्यक्ति उसे बचाने नहीं आया। 23 मार्च 2023 को हुई थी घटना की शिकायत ASI ने कहा कि जब जांच की गई तो पता चला कि घटना 23 मार्च 2023 को हुई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद हमने पंजाब रोडवेज के सब-इंस्पेक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (छेड़छाड़) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। पुलिस महिला का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है, ताकि कारण पता चल सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरोपी और महिला के बीच चाहे जो भी मामला रहा हो, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। अगर महिला किसी अपराध में शामिल थी तो आरोपी को मामले की सूचना पुलिस को देनी चाहिए। मानवाधिकार आयोग के ध्यान में आया मामला तो हुआ एक्शन 27 जुलाई 2023 को एक व्यक्ति द्वारा वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यह मामला पंजाब मानवाधिकार आयोग तक भी पहुंचा। आयोग ने पंजाब सरकार से कार्रवाई के लिए कहा, जिसके बाद पंजाब रोडवेज के उप निदेशक को विभागीय जांच सौंपी गई, जिन्होंने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की।
हिमाचल में मानसून में पूरी तरह नहीं भरे बांध:भाखड़ा का जलाशय 36 फीट खाली, पड़ोसी राज्यों की खेती पर पड़ेगा असर
हिमाचल में मानसून में पूरी तरह नहीं भरे बांध:भाखड़ा का जलाशय 36 फीट खाली, पड़ोसी राज्यों की खेती पर पड़ेगा असर हिमाचल प्रदेश की नदियों पर बने बांधों के जलाशय इस बार बरसात में भी पूरी तरह नहीं भर पाए हैं। जानकारों की माने तो इसका असर आने वाले दिनों में राजस्थान, पंजाब, और हरियाणा की खेतीबाड़ी पर पड़ सकता है। खासकर भाखड़ा और पौंग बांध को पड़ोसी राज्य की लाइफ लाइन माना जाता है। क्योंकि इन राज्यों की खेतीबाड़ी हिमाचल की नदियों से बहने वाले पानी पर बहुत ज्यादा निर्भर रहती है। यह पानी नहरों के जरिए पड़ोसी राज्यों के किसानों के खेतों में पहुंचता है। बांध में जब पानी नहीं होगा तो किसानों के खेतों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा। हिमाचल में पावर प्रोडक्शन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। भाखड़ा बांध का जलाशय इस बार बरसात में भी 11 मीटर और पौंग बांध का जलाशय 8 मीटर खाली खाली रह गया है। बरसात में पूरी तरह भर जाते थे बांध आमतौर पर बरसात में प्रदेश की विभिन्न नदियों पर बने बांध के जलाशय पूरी तरह भर जाते थे। मगर इस बार ज्यादातर बांध के जलाशय 10 से 120 फीट तक खाली पड़े हैं। क्योंकि इस बार मानसून सीजन में सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है। चिंता इस बात की है कि मानसून के बाद पोस्ट मानसून सीजन में भी प्रदेश में बारिश नहीं हो रही। प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद से यानी एक से 15 अक्टूबर के बीच सामान्य से 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अगले 5-6 दिन तक भी बारिश के आसार नहीं है। भाखड़ा बांध का जलाशय 36 फीट खाली भारत की सबसे बड़ी बहु उद्देशीय जल विद्युत परियोजना भाखड़ा बांध का जलाशय 11 मीटर यानी 36 फीट से ज्यादा खाली पड़ा है। पार्वती-2 प्रोजेक्ट का जलाशय लगभग 118 फीट, मलाणा-1 का जलाशय 45 फीट और पौंग डेम का जलाशय भी लगभग 26 फीट खाली पड़ा है। मानसून विड्रा होने के बाद हर रोज बांधों के जलाशय में जल स्तर धीरे धीरे कम होता जा रहा है। इससे उत्तर भारत में जल संकट गहरा सकता है। प्रदेश में जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है। इससे ग्लेशियर पिघलने भी बंद हो रहे है। इससे नदियों में वाटर लेवल और गिरेगा और बिजली उत्पादन के लिए पानी की कमी खलनी शुरू होगी। सर्दियों में 15-20% रह जाता है विद्युत उत्पादन बता दें कि सर्दियों में ग्लेशियर जमने के बाद नदी नालों में जल स्तर गिर जाता है। इससे हिमाचल में कुल क्षमता का मुश्किल से 15 से 20 प्रतिशत विद्युत उत्पादन हो पाता है। जाहिर है कि जो बांध पहले ही पूरी तरह नहीं भर पाए, आने वाले दिनों में जब ग्लेशियर पिघलने बंद होंगे, इससे बांधों में जल स्तर और तेजी से गिरेगा।
लुधियाना पहुंचे राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू:बोले- तीन चीजों पर काम शुरू, इस बार बनेगा बीजेपी का मेयर, तैयारी करें कार्यकर्ता
लुधियाना पहुंचे राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू:बोले- तीन चीजों पर काम शुरू, इस बार बनेगा बीजेपी का मेयर, तैयारी करें कार्यकर्ता शनिवार को लुधियाना पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि लुधियाना में उनका तीन चीजों पर फोकस चल रहा है, जिनमें रेलवे स्टेशन, बुड्डा दरिया और एयरपोर्ट शामिल है और इन तीनों पर वर्क शुरू हो चुका है। रवनीत बिट्टू लुधियाना पश्चिमी के भारत नगर मंडल में रानी झांसी एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित समागम में पहुंचे। रवनीत बिट्टू ने कहा कि लुधियाना के रेलवे स्टेशन जिस पर काम चल रहा है। 500 करोड़ रूपया एक्सट्रा भी लगाया जा रहा है। दूसरा है बुड्डा नाला, जिसके लिए 650 करोड़ की लागत से पूरे नाले की हालत सुुधारी जाएगी। जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, और तीसरी मांग एयरपोर्ट की है। यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार है और बहुत जल्द वह पीएम व गृहमंत्री से बात करके लुधियाना का एयरपोर्ट शुरू करवाने जा रहे हैं। रिटेल शाॅप व मॉल भी बनेंगे रेलवे स्टेशन पर रवनीत बिट्टू ने बताया कि लुधियाना की बात करें तो लुधियाना के रेलवे स्टेशन में 500 करोड एक्सट्रा की लागत से यहां शापिंग मॉल, रिटेल शॉप, सिटी सेंटर, प्लाजा, हाईलेवल प्लेटफार्म, सीसीटीवी, लिफ्ट के साथ दिव्यांगों के लिए भी हर सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि वह केंद्र सरकार से मिलकर एक रेलवे स्टेशन- एक प्रॉडक्ट स्कीम के तहत काम कर रहे हैं। लुधियाना में बनेगा अब बीजेपी का मेयर रवनीत बिटटू ने कहा कि अबकी बार मेयर लुधियाना में बीजेपी का ही बनेगा, इसके लिए अभी से मेहनत करनी शुरू कर दो। जल्द ही निकाय चुनाव का डंका बजने वाला है। बिट्टू ने कहा कि 2027 में भी पंजाब में अब डबल इंजन की ही सरकार बनेगी।