परीक्षा में हासिल किए शानदार अंक

परीक्षा में हासिल किए शानदार अंक

जालंधर| कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन स्कूल का 2024 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें विद्यार्थियों ने सभी विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए। अवनूर सिंह ने चार विषयों में A* और दो A, नित्या शर्मा और सौम्या सोबती ने अपने विषयों में दो A* और दो A का स्कोर हासिल किया। वहीं सना ढींगरा ने एक A* और छह A हासिल किए। हेमल सोहल ने एक A* और दो A हासिल किए। पंजाब का पहला आईबी स्कूल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन ने सभी विद्यालयों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। विद्यालय के शीर्ष प्रबंधकों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जालंधर| कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन स्कूल का 2024 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें विद्यार्थियों ने सभी विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए। अवनूर सिंह ने चार विषयों में A* और दो A, नित्या शर्मा और सौम्या सोबती ने अपने विषयों में दो A* और दो A का स्कोर हासिल किया। वहीं सना ढींगरा ने एक A* और छह A हासिल किए। हेमल सोहल ने एक A* और दो A हासिल किए। पंजाब का पहला आईबी स्कूल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन ने सभी विद्यालयों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। विद्यालय के शीर्ष प्रबंधकों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।   पंजाब | दैनिक भास्कर