लुधियाना में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कारोबारियों से बैठक करेंगे। वह कारोबारियों की समस्याओं को सुनेंगे। केजरीवाल लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के हक में वोट मांगेगे। वह कारोबारियों से चुनाव में समर्थन मांगेगे। कारोबारियों के साथ मिलनी लुधियाना गार्डनज फिरोजपुर रोड पर सुबह करीब 10 बजे होगी। केजरीवाल की इस मिलनी से कारोबारियों में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार कारोबार को प्रफूल्लित करने के लिए नई योजनाओं उनके सामने रखेगी। इस मिलनी में बड़ी संख्या में कारोबारी शामिल होने का दावा किया जा रहा है। लुधियाना में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कारोबारियों से बैठक करेंगे। वह कारोबारियों की समस्याओं को सुनेंगे। केजरीवाल लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के हक में वोट मांगेगे। वह कारोबारियों से चुनाव में समर्थन मांगेगे। कारोबारियों के साथ मिलनी लुधियाना गार्डनज फिरोजपुर रोड पर सुबह करीब 10 बजे होगी। केजरीवाल की इस मिलनी से कारोबारियों में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार कारोबार को प्रफूल्लित करने के लिए नई योजनाओं उनके सामने रखेगी। इस मिलनी में बड़ी संख्या में कारोबारी शामिल होने का दावा किया जा रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
किसान आंदोलन से बंद शंभू बॉर्डर खुलवाने पर बवाल:अंबाला के आसपास के व्यापारी पहुंचे; किसानों का आरोप-BJP-AAP वर्करों ने स्टेज पर हमला किया
किसान आंदोलन से बंद शंभू बॉर्डर खुलवाने पर बवाल:अंबाला के आसपास के व्यापारी पहुंचे; किसानों का आरोप-BJP-AAP वर्करों ने स्टेज पर हमला किया हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर रविवार को तनावपूर्ण हालात बन गए। किसानों की तरफ से शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन के लिए लगाए गए स्टेज पर अचानक करीब 100 युवक पहुंच गए। उन्होंने रास्ता खोलने की मांग की। किसानों का आरोप है कि ये हमला भाजपा नेताओं व लोकल AAP विधायकों के करीबियों ने माहौल खराब करने के लिए किया है। बॉर्डर पर पहुंचे लोगों का कहना है कि वे आसपास के गांवों के लोग हैं। शंभू बॉर्डर पर दोपहिया वाहनों की क्रॉसिंग को लेकर पहले भी मांग पत्र दिया था, जिस पर आज तक किसान नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसलिए आज सभी गांवों के लोगों और व्यापारी एकजुट होकर शंभू बॉर्डर खोलने की मांग लेकर पहुंचे थे। स्टेज पर कब्जा करने का आरोप स्टेज पर मौजूद किसान नेता बलदेव सिंह जीरा, सविंदर संह चूताला, जसवीर सिंह सिद्धूपुर, जंग सिंह भटेड़ी, मान सिंह राजपुरा, करनैल सिंह लंग, गुरदेव सिंह गज्जू माजरा, गुरअमनीत सिंह मांगट, जसबीर सिंह पिंदी, सूरजभान फरीदकोट ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे अंबाला के विशाल बत्रा, सोनू तपेला, मिंटू राजगढ़, जैगोपाल भिट्ठे वाला, दलबीर सिंह उर्फ बिट्टू बाबा राजगढ़ की अगुआई में 100 के करीब व्यक्तियों ने स्टेज पर कब्जा कर हमला करने की कोशिश की। उन ने किसानों पर रोड बंद करने का इल्जाम लगाया। ये सड़क 8 फरवरी से बंद है, जबकि किसान यहां 13 फरवरी को आए थे। हमला करने वालों पर माइनिंग का आरोप
किसानों ने आरोप लगाया कि शंभू बॉर्डर पर पहुंचे लोग माइनिंग का धंधा करते हैं। घग्गर से रेत निकाल उसकी कालाबाजारी करते हैं। मोर्चा लगने के कारण उनका कालाबजारी का धंधा बंद है, जबकि किसानों के आसपास के समर्थकों ने स्पष्ट किया कि यहां इकट्ठे हुए लोग विभिन्न पार्टियों के समर्थक हैं। 13 फरवरी से चल रहा प्रदर्शन
किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। वह न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान किसानों व हरियाणा पुलिस और पैरा-मिलिट्री फोर्सेस के बीच तनाव भी हुआ। खनौरी बॉर्डर पर 21 फरवरी को युवा किसान शुभकरण सिंह गोली लगने से मौत भी हुई। जिसके बाद किसानों ने शंभू बॉर्डर पर ही बैठ प्रदर्शन करने का फैसला किया। इस प्रोटेस्ट को शुरू हुए 131 दिन हो चुके हैं। इस दौरान लोकसभा चुनाव भी संपन्न हुए। लेकिन किसान अभी भी मांगें माने जाने तक प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। किसान आंदोलन 0.2 के शुरू होने के बाद से अभी तक तकरीबन 16 किसानों की मौत विभिन्न कारणों से हो चुकी है। जबकि पहले किसान आंदोलन में तकरीबन 700 किसानों की जान गई थी।
भाखड़ा डैम से छोड़ा जाएगा 26 हजार क्यूसिक पानी:13 जून सुबह 6 बजे छोड़ने की तैयारी, सतलुज नदी में आ सकता है पानी
भाखड़ा डैम से छोड़ा जाएगा 26 हजार क्यूसिक पानी:13 जून सुबह 6 बजे छोड़ने की तैयारी, सतलुज नदी में आ सकता है पानी भाखड़ा डैम से 13 जून को सुबह के वक्त 26000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की तैयारी है। जिसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी हो गई है। बीते दो दिन पहले ही एसडीएम नांगल अनम जोत और द्वारा भी सभी विभागों से संभावित बाढ़ तथा बरसात के मौसम के मद्देनजर सभी प्रकार की तैयारी करने के लिए मीटिंग बुलाई जा चुकी है। अधिकारियों को दिए निर्देश मीटिंग में तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे, कि लोगों को इस बार बरसात के दिनों में कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाए तथा हर प्रकार के प्रबंध पहले ही कर लिए जाएं। काबिले जिक्र है कि बीते साल 15 अगस्त को जिला रूपनगर के सतलुज किनारे बसे 20 से ज्यादा लोगों को बाढ़ ने घेर लिया था। लोगों का लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ था। उपजाऊ जमीन में बह गई थी तथा अभी तक लोग मुआवजा की उम्मीद लगाए बैठे हैं अनाउंसमेंट के द्वारा दी गई सूचना फिलहाल जिला रूपनगर के बाढ़ ग्रस्त एरिया में पढ़ते संगतपुर थाने वाले पुल के एक तरफ का ढंगा काफी कमजोर है। जिसकी रिपेयर के लिए पिछले साल से विभाग काफी स्पीड से कम कर रहा था। मगर अभी भी इस ढंगे को मजबूत करने के लिए भारी तादात में बोल्डर तथा लेबर की जरूरत है। वहीं कई गांव में यह अनाउंसमेंट की गई है कि लोग दरिया से दूर रहें। फिलहाल भाखड़ा द्वारा छोड़े जाने वाले पानी की तादाद ज्यादा नहीं है फिर भी पिछली बार के नुकसान को देखते हुए विभाग तथा आम लोग सतर्कता बनाए रखें।
फाजिल्का में विधायक ने पकड़वाया रिश्वत लेता जेई:ट्रांसफार्मर बदलने पर ले रहा था 7 हजार, अधिकारियों को दी चेतावनी
फाजिल्का में विधायक ने पकड़वाया रिश्वत लेता जेई:ट्रांसफार्मर बदलने पर ले रहा था 7 हजार, अधिकारियों को दी चेतावनी पंजाब के फाजिल्का में विधायक नरिंदरपाल सवना ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए पीएसपीसीएल के जेई को उन्होंने पकड़वाया है l शिकायतकर्ता उनके पास शिकायत लेकर आया थाl जिसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता को विजिलेंस के पास भेजा था l जेई ने की थी 10 हजार की मांग फाजिल्का के कनाल रेस्ट हाउस में हल्का विधायक नरिंदरपाल सवना ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फाजिल्का के गांव मंडी हजूर सिंह में खराब हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के जेई कुलबीर सिंह द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी l जिसकी शिकायत उन्हें गांव के सज्जन सिंह ने की। विधायक ने उन्हें विजिलेंस के पास भेजाl गांव वाले इकट्ठे करके दे रहे थे पैसे जिस पर गांव के लोगों ने कुछ घरों से पैसे इकट्ठे कर 7000 में सौदा तय कर उसे ₹7000 रिश्वत दी जा रही थीl तभी विजिलेंस ने रेड कर उक्त जेई को रंगे हाथ पकड़ लिया l विधायक का कहना है कि सभी अधिकारी अलर्ट हो जाए l अगर किसी भी अधिकारी के खिलाफ ऐसी शिकायत आएगी तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी l किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा l