गुरमीत सिंह चौहान दोबारा AGTF के AIG तैनात:तीन पुलिस अधिकारियों के हुई ट्रांसफर, अब फिरोजपुर SSP की कमान भूपिंदर सिंह को

गुरमीत सिंह चौहान दोबारा AGTF के AIG तैनात:तीन पुलिस अधिकारियों के हुई ट्रांसफर, अब फिरोजपुर SSP की कमान भूपिंदर सिंह को

पंजाब सरकार ने एक आईपीएस समेत तीन पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। दो दिन पहले फिरोजपुर के SSP लगाए गए गुरमीत सिंह चौहान को हटाकर फिर से एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) का AIG लगाया है। जबकि फिरोजपुर के SSP की कमान PPS अधिकारी भूपिंदर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस समय वह जोनल AIG सीआईडी व तीसरी आईआरबी बटालियन लुधियाना के कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। उन्हें एसएसपी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि PPS अधिकारी मनजीत सिंह को SP इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वह इस समय PBI कपूरथला में बतौर एसपी सेवाएं दे रहे थे। चौहान कई केसों की कर रहे हैं जांच गुरमीत सिंह चौहान को दोबारा एजीटीएफ में AIG लगाए जाने के पीछे की मुख्य वजह यही है कि वह काफी समय से एजीटीएफ में काम कर रहे हैं। उनकी अगुवाई वाली टीमों ने कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। इसके अलावा नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी को हांगकांग से प्रत्यर्पण कर भारत लाने वाली टीम भी उनकी अगुवाई में काम कर रही थी। जबकि कई गैंगस्टर के दूसरे देशों से प्रत्यर्पण की कार्रवाई भी उनकी अगुवाई में चल रही है। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है। 21 IPS अधिकारियों के किए थे ट्रांसफर पंजाब पुलिस की तरफ से 21 फरवरी को एडीजीपी, आईजी, डीआईजी सहित 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इस दौरान जालंधर सिटी पुलिस कमिश्नर और 9 जिलों के एसएसपी के बदले गए थे। एडीजीपी सिक्योरिटी सुधांशु श्रीवास्तव को सिक्योरिटी के साथ साथ प्रॉविजनिंग का चार्ज भी दिया गया था जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को डीआईजी फिरोजपुर रेंज लगाया था। जबकि जालंधर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी साल 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी धनप्रीत कौर को सौंपी गई थी। लुधियाना रेंज में डीआईजी जगदाले निलांबरी (2008 बैच) को लगाया गया था। इस दौरान गुरमीत सिंह चौहान को SSP फिरोजपुर, अखिल चौधरी SSP मुक्तसर साहिब, संदीप कुमार मलिक SSP होशियारपुर, अंकुर गुप्ता SSP लुधियाना, शुभम अग्रवाल SSP फतेहगढ़ साहिब, आदित्य SSP गुरदासपुर, मनिंदर सिंह SSP रूरल अमृतसर, मोहम्मद सरफाज आलम SSP बरनाला, ज्योति यादव को SSP खन्ना लगाया गया था। ज्योति यादव पंजाब के एजुकेशन मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पत्नी है। वह इससे पहले मोहाली में एसपी के पद पर थी। पंजाब सरकार ने एक आईपीएस समेत तीन पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। दो दिन पहले फिरोजपुर के SSP लगाए गए गुरमीत सिंह चौहान को हटाकर फिर से एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) का AIG लगाया है। जबकि फिरोजपुर के SSP की कमान PPS अधिकारी भूपिंदर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस समय वह जोनल AIG सीआईडी व तीसरी आईआरबी बटालियन लुधियाना के कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। उन्हें एसएसपी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि PPS अधिकारी मनजीत सिंह को SP इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वह इस समय PBI कपूरथला में बतौर एसपी सेवाएं दे रहे थे। चौहान कई केसों की कर रहे हैं जांच गुरमीत सिंह चौहान को दोबारा एजीटीएफ में AIG लगाए जाने के पीछे की मुख्य वजह यही है कि वह काफी समय से एजीटीएफ में काम कर रहे हैं। उनकी अगुवाई वाली टीमों ने कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। इसके अलावा नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी को हांगकांग से प्रत्यर्पण कर भारत लाने वाली टीम भी उनकी अगुवाई में काम कर रही थी। जबकि कई गैंगस्टर के दूसरे देशों से प्रत्यर्पण की कार्रवाई भी उनकी अगुवाई में चल रही है। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है। 21 IPS अधिकारियों के किए थे ट्रांसफर पंजाब पुलिस की तरफ से 21 फरवरी को एडीजीपी, आईजी, डीआईजी सहित 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इस दौरान जालंधर सिटी पुलिस कमिश्नर और 9 जिलों के एसएसपी के बदले गए थे। एडीजीपी सिक्योरिटी सुधांशु श्रीवास्तव को सिक्योरिटी के साथ साथ प्रॉविजनिंग का चार्ज भी दिया गया था जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को डीआईजी फिरोजपुर रेंज लगाया था। जबकि जालंधर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी साल 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी धनप्रीत कौर को सौंपी गई थी। लुधियाना रेंज में डीआईजी जगदाले निलांबरी (2008 बैच) को लगाया गया था। इस दौरान गुरमीत सिंह चौहान को SSP फिरोजपुर, अखिल चौधरी SSP मुक्तसर साहिब, संदीप कुमार मलिक SSP होशियारपुर, अंकुर गुप्ता SSP लुधियाना, शुभम अग्रवाल SSP फतेहगढ़ साहिब, आदित्य SSP गुरदासपुर, मनिंदर सिंह SSP रूरल अमृतसर, मोहम्मद सरफाज आलम SSP बरनाला, ज्योति यादव को SSP खन्ना लगाया गया था। ज्योति यादव पंजाब के एजुकेशन मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पत्नी है। वह इससे पहले मोहाली में एसपी के पद पर थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर