नूंह में जासूस तारीफ का वीडियो आया सामने:सिरसा एयरबेस का किया जिक्र, मोबाइल में मिली संदिग्ध फोटो; 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

नूंह में जासूस तारीफ का वीडियो आया सामने:सिरसा एयरबेस का किया जिक्र, मोबाइल में मिली संदिग्ध फोटो; 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

नूंह जिले के तावडू के गांव कांगरका से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस को पुलिस ने 7 दिन के रिमांड पर लिया है। पकड़े गए तारीफ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिरसा एयरबेस का जिक्र करता हुआ दिखाई दे रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक पाकिस्तानी मिसाइल सिरसा में गिरी थी। तावडू से तारीफ का पकड़ा जाना और सिरसा में मिसाइल का गिराना तारीफ से कनेक्शन हो सकता है। सूत्रों की माने तो आरोपी के मोबाइल से कुछ ऐसी संदिग्ध फोटो और चैटिंग भी बरामद हुई है। जो उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भेजी है। वीडियो में कहा- पाकिस्तान के अधिकारियों ने मांगी सिरसा एयरबेस की फोटो तावडू खंड के गांव कांगरका के रहने वाले मोहम्मद तारीफ की गिरफ्तारी के बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वो पाकिस्तान से संपर्क होने की पूरी जानकारी देते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में उसने यह भी जिक्र किया है कि पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी का उसके पास फोन आया और कहा कि अब सिम कार्ड से काम नहीं चलेगा। कुछ और जानकारी हमें देनी होगी। इसके बदले तुम्हें लाखों रुपए मिलेंगे। आरोपी तारीफ ने पाकिस्तान के अधिकारियों से सिरसा एयरबेस की तस्वीरें देने के लिए हां भी कर दिया। भारत-पाक तनाव के बीच सिरसा में गिरा था मिसाइल हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था, उसी दौरान पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल दागे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने न्यूट्रलाइज कर दिया। इस दौरान हरियाणा के सिरसा में भी एक पाकिस्तानी मिसाइल गिर थी। सूत्रों की माने तो पाकिस्तान ने सिरसा एयरबेस को टारगेट किया गया था। लेकिन यह खेतों में आकर गिरी। आरोपी तारीफ का पकड़ा जाना और सिरसा में मिसाइल का गिरना कहीं न कहीं इसको आरोपी तारीफ से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि तारीफ ने यह कबूलनामा स्वयं एक वीडियो में किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खैर यह अब पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा कि आरोपी ने क्या वास्तव में ही सिरसा एयरबेस की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी। डीएसपी बोले- जांच कर रहे डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच केंद्रीय एजेंसियों ने बताया था कि तारीफ देश की जो सूचनाएं हैं, उन्हें पाकिस्तान को देता है, जिसके बदले में वह पैसे लेता है। इसको गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया गया है। इससे रिमांड के दौरान सारे राज उगलवाने की कोशिश की जाएगी। देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इसमें ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता। वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। नूंह जिले के तावडू के गांव कांगरका से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस को पुलिस ने 7 दिन के रिमांड पर लिया है। पकड़े गए तारीफ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिरसा एयरबेस का जिक्र करता हुआ दिखाई दे रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक पाकिस्तानी मिसाइल सिरसा में गिरी थी। तावडू से तारीफ का पकड़ा जाना और सिरसा में मिसाइल का गिराना तारीफ से कनेक्शन हो सकता है। सूत्रों की माने तो आरोपी के मोबाइल से कुछ ऐसी संदिग्ध फोटो और चैटिंग भी बरामद हुई है। जो उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भेजी है। वीडियो में कहा- पाकिस्तान के अधिकारियों ने मांगी सिरसा एयरबेस की फोटो तावडू खंड के गांव कांगरका के रहने वाले मोहम्मद तारीफ की गिरफ्तारी के बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वो पाकिस्तान से संपर्क होने की पूरी जानकारी देते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में उसने यह भी जिक्र किया है कि पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी का उसके पास फोन आया और कहा कि अब सिम कार्ड से काम नहीं चलेगा। कुछ और जानकारी हमें देनी होगी। इसके बदले तुम्हें लाखों रुपए मिलेंगे। आरोपी तारीफ ने पाकिस्तान के अधिकारियों से सिरसा एयरबेस की तस्वीरें देने के लिए हां भी कर दिया। भारत-पाक तनाव के बीच सिरसा में गिरा था मिसाइल हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था, उसी दौरान पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल दागे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने न्यूट्रलाइज कर दिया। इस दौरान हरियाणा के सिरसा में भी एक पाकिस्तानी मिसाइल गिर थी। सूत्रों की माने तो पाकिस्तान ने सिरसा एयरबेस को टारगेट किया गया था। लेकिन यह खेतों में आकर गिरी। आरोपी तारीफ का पकड़ा जाना और सिरसा में मिसाइल का गिरना कहीं न कहीं इसको आरोपी तारीफ से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि तारीफ ने यह कबूलनामा स्वयं एक वीडियो में किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खैर यह अब पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा कि आरोपी ने क्या वास्तव में ही सिरसा एयरबेस की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी। डीएसपी बोले- जांच कर रहे डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच केंद्रीय एजेंसियों ने बताया था कि तारीफ देश की जो सूचनाएं हैं, उन्हें पाकिस्तान को देता है, जिसके बदले में वह पैसे लेता है। इसको गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया गया है। इससे रिमांड के दौरान सारे राज उगलवाने की कोशिश की जाएगी। देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इसमें ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता। वायरल वीडियो की जांच की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर