पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल के बाहर से दो युवकों जेल के अंदर कुछ सामान फेंकते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वे दोनों तस्कर हैं। जेल में जिस जगह इन तस्करों ने सामान फेंके हैं वहां से पुलिस को 1 कांच की बोतल तंबाकू से भरी हुई मिली। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 30 मई को पुलिस ने चैकिंग दौरान किया काबू पुलिस को जेल के सहायक सुपरीडेंट हरमिन्द्र सिंह ने जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 30 मई को वह जेल में गश्त और चैकिंग कर रहे थे। जेल की दीवार टावर नंबर 60 नजदीक जेल कर्मचारियों को मोटरसाइकिल पर दो युवक जेल में कुछ फेंकते हुए दिखे। युवकों को चैकिंग के लिए रोका और सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि दोनों युवकों ने कांच की तंबाकू से भरी बोतल जेल में गिराई है। आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह और लुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब 1500 से 2 हजार रुपए के लालच में ये तस्कर जेल में सामान फेंकते हैं। पुलिस ने Prision ACT के तहत 52A,42,45 के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल के बाहर से दो युवकों जेल के अंदर कुछ सामान फेंकते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वे दोनों तस्कर हैं। जेल में जिस जगह इन तस्करों ने सामान फेंके हैं वहां से पुलिस को 1 कांच की बोतल तंबाकू से भरी हुई मिली। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 30 मई को पुलिस ने चैकिंग दौरान किया काबू पुलिस को जेल के सहायक सुपरीडेंट हरमिन्द्र सिंह ने जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 30 मई को वह जेल में गश्त और चैकिंग कर रहे थे। जेल की दीवार टावर नंबर 60 नजदीक जेल कर्मचारियों को मोटरसाइकिल पर दो युवक जेल में कुछ फेंकते हुए दिखे। युवकों को चैकिंग के लिए रोका और सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि दोनों युवकों ने कांच की तंबाकू से भरी बोतल जेल में गिराई है। आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह और लुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब 1500 से 2 हजार रुपए के लालच में ये तस्कर जेल में सामान फेंकते हैं। पुलिस ने Prision ACT के तहत 52A,42,45 के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अबोहर में एक्सीडेंट में पांच घायल:जम्मू से सूरतगढ़ जा रहे थे आर्मी के जवान, दो कारों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत
अबोहर में एक्सीडेंट में पांच घायल:जम्मू से सूरतगढ़ जा रहे थे आर्मी के जवान, दो कारों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत अबोहर के मलोट बाईपास रोड पर देर रात दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर में दो आर्मी जवान सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां से एक महिला की हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जम्मू में तैनात है आर्मी मेन जानकारी के अनुसार, जम्मू में तैनात आर्मी का राइफलमेन मनीष पुत्र विजय कुमार और शगुन राणा पुत्र करनजीत कल रात जम्मू से सूरतगढ के लिए आ रहे थे जब वह अबोहर के मलोट रोड़ पर पहुंचे तो अबोहर से मलोट की ओर जा रही एक अन्य कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों आर्मी जवानों और दूसरी कार में सवार मोहन पुत्र मंगत सिंह, शशि रानी तथा सतीश कुमार निवासी पंजपीर नगर बुरी तरह से जख्मी हो गए। महिला हायर सेंटर रेफर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एसएसएफ टीम को दी जिस पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गलत साइड से जा रही थी कार एसएसएफ टीम के एएसआई गुरचरण व महिंद्र ने बताया कि मलोट की ओर जा रही कार गलत साइड से जा रही थी, जिसने आर्मी जवानों की कार में टक्कर मार दी। थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।

कपूरथला में 3 नकाबपोश बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट:12 हजार नकदी समेत कश्मीरी कपड़े लूटे, मारपीट कर किया घायल
कपूरथला में 3 नकाबपोश बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट:12 हजार नकदी समेत कश्मीरी कपड़े लूटे, मारपीट कर किया घायल पंजाब के कपूरथला जिले में एक कश्मीरी कपड़ा विक्रेता से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। शनिवार सुबह सुल्तानपुर लोधी के पास गांव शाहवाल अंदरीसा में तीन नकाबपोश बदमाशों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के मोहम्मद सफी खोजा को निशाना बनाया। बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला कर पीड़ित को घायल किया और उससे 12 हजार रुपए की नकदी के साथ 35 हजार रुपए कीमत के गर्म कपड़े लूट लिए। पैदल गांव में जा रहा था पीड़ित मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घायल मोहम्मद सफी ने बताया कि वह सर्दियों में गर्म कपड़े बेचने का काम करता है और वारदात के समय पैदल ही गांव की ओर जा रहा था। उसके साथियों ने उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया। मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन वारदात स्थल की थाना सीमा को लेकर थाना सुल्तानपुर लोधी और थाना कबीरपुर की पुलिस में असमंजस की स्थिति है। थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ हरगुरदेव सिंह के अनुसार मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

PU छात्र संघ चुनाव से पहले NSUI में विवाद:पैनल घोषित करने के समय प्रधान प्रेस कांफ्रेंस छोड़ निकले, कल भरे जाएंगे नामांकन
PU छात्र संघ चुनाव से पहले NSUI में विवाद:पैनल घोषित करने के समय प्रधान प्रेस कांफ्रेंस छोड़ निकले, कल भरे जाएंगे नामांकन पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव से पहले ही कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI में विवाद सामने आया है। बुधवार को सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन में चुनाव के लिए पैनल घोषित करने के लिए प्रेस काँफ्रेंस रखी गई थी। इस दौरान NSUI के अध्यक्ष सिकंदर भूरा ने इस्तीफा देने की बात कहकर बाहर निकल गए। उन्होंने दिल्ली से आए पार्टी आदेशों पर असंतोष जताया। इसके बाद राहुल नैन को अध्यक्ष, अर्चित गर्ग को उपाध्यक्ष और अनुराग दलाल को सचिव पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसएस लक्की ने कहा कि जल्द ही इस मामले को निपटा लिया जाएगा। दूसरी तरफ से अन्य दलों ने भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कल नामांकन भरने की प्रक्रिया होगी। ABVP ने अर्पिता मलिक को बनाया उम्मीदवार ABVP ने अपने पैनल की घोषणा की। इस दौरान अर्पिता मलिक को अध्यक्ष, अभिषेक कपूर को उपाध्यक्ष, आरव कुमार सिंह सेक्रेटरी व जसविंदर राणा को संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार घोषित किया है। ABVP ने दावा किया पार्टी सारी सीटों पर जीत हासिल करेगी। AAP अध्यक्ष पद का चुनाव ही लड़ेगी आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने बुधवार को पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा की। प्रिंस चौधरी सीवाईएसएस के उम्मीदवार होंगे। CYSS ने इस बार सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए ही उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है। चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए आप के युवा नेता परमिंदर सिंह गोल्डी ने कहा कि 2022 में CYSS ने पहली बार पीयू छात्र चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। आप के युवा नेता परमिंदर सिंह गोल्डी ने कहा कि 2022 में CYSS ने पहली बार पीयू छात्र चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान छात्रों और विश्वविद्यालय के कल्याण के लिए हमने लगन से काम किया। उस दौरान हमने दो नए छात्रावास स्वीकृत कराए। उसके निर्माण के लिए पंजाब सरकार ने अपनी ग्रांट भी जारी कर दी है।