पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल के बाहर से दो युवकों जेल के अंदर कुछ सामान फेंकते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वे दोनों तस्कर हैं। जेल में जिस जगह इन तस्करों ने सामान फेंके हैं वहां से पुलिस को 1 कांच की बोतल तंबाकू से भरी हुई मिली। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 30 मई को पुलिस ने चैकिंग दौरान किया काबू पुलिस को जेल के सहायक सुपरीडेंट हरमिन्द्र सिंह ने जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 30 मई को वह जेल में गश्त और चैकिंग कर रहे थे। जेल की दीवार टावर नंबर 60 नजदीक जेल कर्मचारियों को मोटरसाइकिल पर दो युवक जेल में कुछ फेंकते हुए दिखे। युवकों को चैकिंग के लिए रोका और सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि दोनों युवकों ने कांच की तंबाकू से भरी बोतल जेल में गिराई है। आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह और लुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब 1500 से 2 हजार रुपए के लालच में ये तस्कर जेल में सामान फेंकते हैं। पुलिस ने Prision ACT के तहत 52A,42,45 के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल के बाहर से दो युवकों जेल के अंदर कुछ सामान फेंकते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वे दोनों तस्कर हैं। जेल में जिस जगह इन तस्करों ने सामान फेंके हैं वहां से पुलिस को 1 कांच की बोतल तंबाकू से भरी हुई मिली। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 30 मई को पुलिस ने चैकिंग दौरान किया काबू पुलिस को जेल के सहायक सुपरीडेंट हरमिन्द्र सिंह ने जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 30 मई को वह जेल में गश्त और चैकिंग कर रहे थे। जेल की दीवार टावर नंबर 60 नजदीक जेल कर्मचारियों को मोटरसाइकिल पर दो युवक जेल में कुछ फेंकते हुए दिखे। युवकों को चैकिंग के लिए रोका और सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि दोनों युवकों ने कांच की तंबाकू से भरी बोतल जेल में गिराई है। आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह और लुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब 1500 से 2 हजार रुपए के लालच में ये तस्कर जेल में सामान फेंकते हैं। पुलिस ने Prision ACT के तहत 52A,42,45 के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर में बंद मकान में छिपे मिले नशा तस्कर:नशा तस्करों के खिलाफ अभियान, लगाए गए 600 पुलिस कर्मचारी; नशीला पदार्थ बरामद
होशियारपुर में बंद मकान में छिपे मिले नशा तस्कर:नशा तस्करों के खिलाफ अभियान, लगाए गए 600 पुलिस कर्मचारी; नशीला पदार्थ बरामद पंजाब में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत होशियारपुर में आठ स्थानों पर सर्च आपरेशन चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध लोगों और नशा बिक्री का काम करने वाले आरोपियों के घरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। होशियारपुर में आठ अलग अलग जगहों पर सर्च आपरेशन चलाया गया। एसएसपी सुरेंद्र लांबा स्वयं अभियान की कमान संभाले हुए है। इस अभियान में 600 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को लगाया गया था। पुलिस कप्तान सुरेंद्र लांबा की देखरेख में दिनभर चले अभियान के तहत पुलिस स्टेशन टांडा में 2, माहिलपुर में 5, गढ़शंकर में 2, सदर में 1, सिटी में 2, तलवाड़ा में 1, मेहटियाना में 1, बुलोवाल में 1 के खिलाफ केस किया गया और 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकडे़ गए आरोपियों के कब्जे से 800 गांजा, 34 नशीले इंजेक्शन, 835 नशीली गोलियां, 10 ग्राम हेरोइन, 324 ग्राम नशीला चूर्ण, 69750 लीट अवैध शराब, 900 ग्राम अफीम, तथा 900 ग्राम चरस बरामद हुई है। बंद मकान में छिपे मिले तस्कर एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि बहादुरपुर एरिया में की गई छापेमारी के दौरान कुछ नशीले पदार्थ बरामद हुआ है। इसके अलावा कई फोन और बाइक भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक मकान के बाहर ताला लगा पाया गया, लेकिन जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस कर्मचारी पड़ोसी के मकान की छत के रास्ते बंद मकान के भीतर दाखिलए हुए तो बंद मकान में कई मादक पदार्थ तस्कर छिपे हुए पाए गए। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत होशियारपुर में उन सभी संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है, जहां पर रहकर तस्कर नशे का कारोबार करते हैं। अभी पूरे जिले में अभियान चल रहा है और उम्मीद है कि देर शाम तक पुलिस को बड़ी सफलता मिलेगी।
अमृतपाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज:NSA की अवधि बढ़ाने को दी है चुनौती, डिब्रूगढ़ जेल में हैं बंद
अमृतपाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज:NSA की अवधि बढ़ाने को दी है चुनौती, डिब्रूगढ़ जेल में हैं बंद खडूर साहिब के सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तरफ से उन पर लगाए गए नेशनल सिक्याेरिटी एक्ट (NSA) की समय अवधि बढ़ाने को चुनौती दी गई है। उनका कहना है कि सांसद मेंबर पर NSA लगाना गलत है। इस मामले की आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केस की सुनवाई चीफ जस्टिस की अदालत में होगी। हालांकि गत सुनवाई के शुरू में ही सरकारी वकील ने उनकी याचिका पर तकनीकी खामियां होने का प्वाइंट उठाया था। उन्होंने उनके घर के पते और माता पिता की उम्र सही नहीं होने की बात कहीं थी। इसके बाद उनके वकील ने इसमें संशोधन के लिए समय मांगा था। एक साल से परिवार से दूर है इस समय अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उनकी तरफ से अदालत में दायर याचिका में कहा गया है कि NSA की अवधि एक साल बढ़ाना पूरी तरह गलत है। उन्होंने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि वह एक साल से अधिक समय अपने राज्य, रिश्तेदारों व लोगों से दूर है। उनके जीवन और स्वतंत्रता को असामान्य और क्रूर तरीके से छीन लिया गया है। अमृतपाल की सांसदी को भी चुनौती अमृतपाल सिंह की सांसदी को अब चुनौती दी गई है। इसको लेकर खडूर साहिब से ही आजाद उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में 5 बातों को जिक्र किया गया है। दलील है कि अमृतपाल सिंह ने अपने नामांकन दस्तावेज में कई जानकारियां छुपाई हैं। नॉमिनेशन पेपर अधूरा है। फंड, डोनेशन, खर्च की जानकारी छुपाई गई है। धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए किया गया है। बिना मंजूरी से चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई गई। चुनाव आयोग की अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रमोशन की गई। अब मामले की सुनवाई पांच अगस्त को होगी
विजय रूपाणी को फिर पंजाब BJP की जिम्मेदारी:पार्टी हाईकमान ने लिया फैसला, लोकसभा चुनाव में पार्टी का बढ़ा वोट शेयर
विजय रूपाणी को फिर पंजाब BJP की जिम्मेदारी:पार्टी हाईकमान ने लिया फैसला, लोकसभा चुनाव में पार्टी का बढ़ा वोट शेयर लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सभी राज्यों के संगठन में बदलाव किया गया। हालांकि पंजाब के एक बार फिर से गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी को जिम्मेदारी दी गई, जबकि डॉ. नरिंदर सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है। दोनों पहले से ही इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं।