स्ट्रीट लाइट्स के खंभों को बदला जाए, लिंक सड़कों का निर्माण पूरा करवाया जाए

स्ट्रीट लाइट्स के खंभों को बदला जाए, लिंक सड़कों का निर्माण पूरा करवाया जाए

भास्कर न्यूज | अमृतसर फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने विधायक जीवनजोत कौर और निगम के अफसरों संग बैठक की। एसोसिएशन ने सरकार की ओर से ओल्ड फोकल प्वाइंट को आधुनिक फोकल प्वाइंट के रूप में विकसित करने की घोषणा पर आभार जताया। विधायक जीवनजौत कौर ने कहा कि मौजूदा समय में फोकल प्वाइंट की कायाकल्प के लिए लगभग 20 करोड़ से विकास कार्य चल रहे हैं। सड़कों का पुर्ननिर्माण का काम लगभग पूरा होने वाला है। एसोसिएशन के प्रधान संदीप खोसला ने विधायक जीवनजोत का ध्यान लंबित मांगों की तरफ दिलाते हुए मानसून से पहले सुपर सकर मशीनों की सहायता से ठप्प पड़ी सीवरेज व्यवस्था को चालू करवाने की अपील की। उन्होंने लंबित सिविल कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग भी की है। खोसला ने पुराने स्ट्रीट लाइट्स के खंभों को बदलने की मांग की है, इसके अलावा प्लॉट 165 से 435 की तरफ नई पहुंच लिंक सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग भी की है। उन्होंने हरियावल लेन व विकास के लिए मालियों की स्थायी नियुक्ति की मांग भी की है। सड़कों पर बह रहे सीवरेज के गंदे पानी से निजात दिलाने व फोकल प्वाइंट मानचित्रों के साथ 4 बड़े साइनबोर्ड लगवाने की मांग भी की है। उन्होंने विधायक जीवनजोत व निगम अधिकारियों से प्रत्येक लेन के लिए प्लॉट संख्या को दर्शाते छोटे साइनबोर्ड लगवाने की मांग भी की है। इसके अलावा स्पीड ब्रेकर, 50 नए सीसीटीवी कैमरे, पौधे लगाने व पौधों के साथ 500 ट्री गार्ड, सड़कों के लिए बड़े कूड़ेदान एवं हाई-मास्ट लाइट लगाने की मांग भी की है। बैठक में निगर निगम की तरफ से अधीक्षण अभियंता संदीप सिंह, भलिंदर सिंह, सतिंदर पाल सिंह, गुरपाल सिंह, अमनदीप सिंह, लैंडस्केप अधिकारी यादविंदर सिंह, रघुनंदन शर्मा, जूनियर इंजीनियर राजेश शर्मा भी मौजूद थे। बैठक को फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक कमल डालमिया, संरक्षक, भूपिंदर खोसला, नवल गुप्ता, प्रतीक सिंह अरोड़ा, अजय पोद्दार, चरणजीत शर्मा, महासचिव राजेश कुमार लाडी ने भी अपनी मांगों व समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया। भास्कर न्यूज | अमृतसर फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने विधायक जीवनजोत कौर और निगम के अफसरों संग बैठक की। एसोसिएशन ने सरकार की ओर से ओल्ड फोकल प्वाइंट को आधुनिक फोकल प्वाइंट के रूप में विकसित करने की घोषणा पर आभार जताया। विधायक जीवनजौत कौर ने कहा कि मौजूदा समय में फोकल प्वाइंट की कायाकल्प के लिए लगभग 20 करोड़ से विकास कार्य चल रहे हैं। सड़कों का पुर्ननिर्माण का काम लगभग पूरा होने वाला है। एसोसिएशन के प्रधान संदीप खोसला ने विधायक जीवनजोत का ध्यान लंबित मांगों की तरफ दिलाते हुए मानसून से पहले सुपर सकर मशीनों की सहायता से ठप्प पड़ी सीवरेज व्यवस्था को चालू करवाने की अपील की। उन्होंने लंबित सिविल कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग भी की है। खोसला ने पुराने स्ट्रीट लाइट्स के खंभों को बदलने की मांग की है, इसके अलावा प्लॉट 165 से 435 की तरफ नई पहुंच लिंक सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग भी की है। उन्होंने हरियावल लेन व विकास के लिए मालियों की स्थायी नियुक्ति की मांग भी की है। सड़कों पर बह रहे सीवरेज के गंदे पानी से निजात दिलाने व फोकल प्वाइंट मानचित्रों के साथ 4 बड़े साइनबोर्ड लगवाने की मांग भी की है। उन्होंने विधायक जीवनजोत व निगम अधिकारियों से प्रत्येक लेन के लिए प्लॉट संख्या को दर्शाते छोटे साइनबोर्ड लगवाने की मांग भी की है। इसके अलावा स्पीड ब्रेकर, 50 नए सीसीटीवी कैमरे, पौधे लगाने व पौधों के साथ 500 ट्री गार्ड, सड़कों के लिए बड़े कूड़ेदान एवं हाई-मास्ट लाइट लगाने की मांग भी की है। बैठक में निगर निगम की तरफ से अधीक्षण अभियंता संदीप सिंह, भलिंदर सिंह, सतिंदर पाल सिंह, गुरपाल सिंह, अमनदीप सिंह, लैंडस्केप अधिकारी यादविंदर सिंह, रघुनंदन शर्मा, जूनियर इंजीनियर राजेश शर्मा भी मौजूद थे। बैठक को फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक कमल डालमिया, संरक्षक, भूपिंदर खोसला, नवल गुप्ता, प्रतीक सिंह अरोड़ा, अजय पोद्दार, चरणजीत शर्मा, महासचिव राजेश कुमार लाडी ने भी अपनी मांगों व समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया।   पंजाब | दैनिक भास्कर