ज्योति के फोन-लैपटॉप का डेटा रिकवर:डिलीट किए वीडियो और चैट्स मिलीं, पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया, कल कोर्ट में पेशी

ज्योति के फोन-लैपटॉप का डेटा रिकवर:डिलीट किए वीडियो और चैट्स मिलीं, पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया, कल कोर्ट में पेशी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के फोन और लैपटॉप का डिलीटेड डेटा रिकवर कर लिया गया है। इसमें डिलीट कर दिए गए वीडियो और चैटिंग्स शामिल हैं। ये डेटा पुलिस के पास पहुंच चुका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस डेटा में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। इसी डेटा के आधार पर पुलिस ज्योति की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। फिलहाल, ज्योति 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। कल सोमवार को उसकी कोर्ट में पेशी होगी। मौजूदा समय में ज्योति हिसार पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है, लेकिन 9 राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ के लिए संपर्क कर रही हैं। इनमें से 3 राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ कर भी चुकी है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने भी ज्योति से पूछताछ की है। ज्योति मल्होत्रा जम्मू-कश्मीर, मेघालय, हिमाचल, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में जा चुकी है और वीडियो शूट कर चुकी है। काफी हद तक डेटा रिकवर, कुछ डेटा बाकी
जासूसी मामले में जांच शुरू होने के साथ ही पुलिस ने ज्योति के लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया था। इनकी जांच करने पर पुलिस को अहम सबूत मिले। इसके बाद उसके गैजेट्स का डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर करने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भेजे। फोरेंसिक टीम ने काफी हद तक ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप का डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर कर लिया है। हालांकि, अब भी कुछ डेटा बाकी है। जो डेटा रिकवर हुआ है, उसकी फोरेंसिक रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। इसमें पुलिस को जो सुराग मिले हैं, अब उनके आधार पर आगे की पूछताछ की जाएगी। पाकिस्तान-चीन से जुड़े वीडियोज की जांच जारी
इसके अलावा आरोपी ज्योति ने जो वीडियो और फोटो इंटरनेट पर डाली हैं, उनकी भी गहनता से जांच की जा रही है। खासतौर पर वे वीडियो और फोटो, जो पाकिस्तान व चीन में बनाए गए। इसके अलावा इन दोनों जगहों से लौटने पर देश के राज्यों की यात्रा की डाली गई वीडियो की भी जांच की जा रही है। सबसे ज्यादा केरल, मुंबई और कश्मीर गई थी
ज्योति मल्होत्रा दुनियाभर में घूमकर ट्रैवल ब्लॉग शूट करती थी। वह देश में सबसे ज्यादा केरल, मुंबई और कश्मीर गई। हालांकि, पाकिस्तान हाई कमिशन के सदस्य रहे दानिश और उसके साथियों के साथ ज्योति का कनेक्शन सामने आ रहा है। वह पिछले 3 साल से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले एजेंटों से बातचीत करती थी और इनपुट भी शेयर करती थी। इसका खुलासा अली हसन नाम के एजेंट के साथ हुई चैटिंग से खुल चुका है। इसके बाद राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। अब तक जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ज्योति से पूछताछ कर चुकी है। बाकी राज्यों की पुलिस भी ज्योति से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए वह हिसार SP शशांक कुमार सावन से संपर्क कर रहे हैं। हिसार पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट पर 17 मई को ज्योति को हिसार से गिरफ्तार किया था। एनआईए, आईबी सहित दूसरी एजेंसियां ने पूछताछ की
केंद्रीय एजेंसी NIA, IB सहित अन्य एजेंसियां भी लगातार ज्योति से पूछताछ कर रही है। ज्योति के फोन से पुलिस को वॉट्सऐप, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ बातचीत के अंश मिले हैं। हालांकि, कुछ चैटिंग ज्योति ने डिलीट भी किए हैं जिनको रिकवर कर अब दोबारा नए सिरे से पूछताछ हिसार पुलिस करेगी। शक है कि पाक एजेंटों को ज्योति ने ऐसी जानकारी शेयर की है जो काफी संवेदनशील थी। ज्योति ने ऐसा क्यों किया, पुलिस इसके पीछे कारणों का भी पता लगा रही है। ज्योति की ट्रैवल हिस्ट्री से लेकर उसकी लोकेशन का पता भी लगाया जा रहा है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… ज्योति के बांग्लादेश टूर की जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां:जिस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तख्तापलट किया, उसके पास वीडियो बनाए थे केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में भी रही। पूरी खबर पढ़ें… पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के फोन और लैपटॉप का डिलीटेड डेटा रिकवर कर लिया गया है। इसमें डिलीट कर दिए गए वीडियो और चैटिंग्स शामिल हैं। ये डेटा पुलिस के पास पहुंच चुका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस डेटा में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। इसी डेटा के आधार पर पुलिस ज्योति की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। फिलहाल, ज्योति 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। कल सोमवार को उसकी कोर्ट में पेशी होगी। मौजूदा समय में ज्योति हिसार पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है, लेकिन 9 राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ के लिए संपर्क कर रही हैं। इनमें से 3 राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ कर भी चुकी है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने भी ज्योति से पूछताछ की है। ज्योति मल्होत्रा जम्मू-कश्मीर, मेघालय, हिमाचल, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में जा चुकी है और वीडियो शूट कर चुकी है। काफी हद तक डेटा रिकवर, कुछ डेटा बाकी
जासूसी मामले में जांच शुरू होने के साथ ही पुलिस ने ज्योति के लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया था। इनकी जांच करने पर पुलिस को अहम सबूत मिले। इसके बाद उसके गैजेट्स का डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर करने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भेजे। फोरेंसिक टीम ने काफी हद तक ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप का डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर कर लिया है। हालांकि, अब भी कुछ डेटा बाकी है। जो डेटा रिकवर हुआ है, उसकी फोरेंसिक रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। इसमें पुलिस को जो सुराग मिले हैं, अब उनके आधार पर आगे की पूछताछ की जाएगी। पाकिस्तान-चीन से जुड़े वीडियोज की जांच जारी
इसके अलावा आरोपी ज्योति ने जो वीडियो और फोटो इंटरनेट पर डाली हैं, उनकी भी गहनता से जांच की जा रही है। खासतौर पर वे वीडियो और फोटो, जो पाकिस्तान व चीन में बनाए गए। इसके अलावा इन दोनों जगहों से लौटने पर देश के राज्यों की यात्रा की डाली गई वीडियो की भी जांच की जा रही है। सबसे ज्यादा केरल, मुंबई और कश्मीर गई थी
ज्योति मल्होत्रा दुनियाभर में घूमकर ट्रैवल ब्लॉग शूट करती थी। वह देश में सबसे ज्यादा केरल, मुंबई और कश्मीर गई। हालांकि, पाकिस्तान हाई कमिशन के सदस्य रहे दानिश और उसके साथियों के साथ ज्योति का कनेक्शन सामने आ रहा है। वह पिछले 3 साल से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले एजेंटों से बातचीत करती थी और इनपुट भी शेयर करती थी। इसका खुलासा अली हसन नाम के एजेंट के साथ हुई चैटिंग से खुल चुका है। इसके बाद राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। अब तक जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ज्योति से पूछताछ कर चुकी है। बाकी राज्यों की पुलिस भी ज्योति से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए वह हिसार SP शशांक कुमार सावन से संपर्क कर रहे हैं। हिसार पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट पर 17 मई को ज्योति को हिसार से गिरफ्तार किया था। एनआईए, आईबी सहित दूसरी एजेंसियां ने पूछताछ की
केंद्रीय एजेंसी NIA, IB सहित अन्य एजेंसियां भी लगातार ज्योति से पूछताछ कर रही है। ज्योति के फोन से पुलिस को वॉट्सऐप, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ बातचीत के अंश मिले हैं। हालांकि, कुछ चैटिंग ज्योति ने डिलीट भी किए हैं जिनको रिकवर कर अब दोबारा नए सिरे से पूछताछ हिसार पुलिस करेगी। शक है कि पाक एजेंटों को ज्योति ने ऐसी जानकारी शेयर की है जो काफी संवेदनशील थी। ज्योति ने ऐसा क्यों किया, पुलिस इसके पीछे कारणों का भी पता लगा रही है। ज्योति की ट्रैवल हिस्ट्री से लेकर उसकी लोकेशन का पता भी लगाया जा रहा है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… ज्योति के बांग्लादेश टूर की जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां:जिस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तख्तापलट किया, उसके पास वीडियो बनाए थे केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में भी रही। पूरी खबर पढ़ें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर