रोहतक में रिटायर्ड फौजी के घर चोरी:परिवार को कमरे में किया बंद, लाखों के गहने व कैश लेकर फरार

रोहतक में रिटायर्ड फौजी के घर चोरी:परिवार को कमरे में किया बंद, लाखों के गहने व कैश लेकर फरार

रोहतक के सेक्टर 27 में रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के घर चोरी की वारदात हुई है। घर में घुसे चोरों ने परिवार को कमरे में बंद कर दिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर 12 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। रोहतक के सेक्टर 27 निवासी रमेश कुमार ने आईएमटी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं। 31 मई को वह और उनका परिवार खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। रात करीब तीन बजे जब वह बाथरूम जाने के लिए उठे तो देखा कि उनके दरवाजे में पाइप लगाकर उसे बंद कर दिया गया था। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपना दरवाजा खोला। जब उन्होंने अपने घर की जांच की तो लॉबी के गेट के पास लगी ग्रिल की तीन रॉड कटी हुई और दो रॉड मुड़ी हुई मिलीं। साइड का दरवाजा खुला मिला। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को जगाया। गहने व कैश चोरी रमेश कुमार ने बताया कि जब चेक किया तो 2 कमरों का सामान बिखरा हुआ मिला। वहीं स्टोर में रखी अलमारी के दोनों लॉकर टूटे हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। उन्होंने जब सामान चेक किया तो पाया कि सोने की 2 चेन, सोने का हार, सोने का रानी हार, सोने के कड़े, सोने की 3 अंगूठी, सोने के कानों के टोपस, सोने का पैंडल, चांदी की पाजेब व चुटकी चोरी हुए। इसके अलावा 17000 रुपए नकद, 50 रुपए की गड्‌डी, 100 रुपए की गड्‌डी भी चोरी हुए। चोर करीब 12 लाख रुपए के गहने व कैश चोरी करके फरार हो गए। घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। रोहतक के सेक्टर 27 में रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के घर चोरी की वारदात हुई है। घर में घुसे चोरों ने परिवार को कमरे में बंद कर दिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर 12 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। रोहतक के सेक्टर 27 निवासी रमेश कुमार ने आईएमटी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं। 31 मई को वह और उनका परिवार खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। रात करीब तीन बजे जब वह बाथरूम जाने के लिए उठे तो देखा कि उनके दरवाजे में पाइप लगाकर उसे बंद कर दिया गया था। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपना दरवाजा खोला। जब उन्होंने अपने घर की जांच की तो लॉबी के गेट के पास लगी ग्रिल की तीन रॉड कटी हुई और दो रॉड मुड़ी हुई मिलीं। साइड का दरवाजा खुला मिला। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को जगाया। गहने व कैश चोरी रमेश कुमार ने बताया कि जब चेक किया तो 2 कमरों का सामान बिखरा हुआ मिला। वहीं स्टोर में रखी अलमारी के दोनों लॉकर टूटे हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। उन्होंने जब सामान चेक किया तो पाया कि सोने की 2 चेन, सोने का हार, सोने का रानी हार, सोने के कड़े, सोने की 3 अंगूठी, सोने के कानों के टोपस, सोने का पैंडल, चांदी की पाजेब व चुटकी चोरी हुए। इसके अलावा 17000 रुपए नकद, 50 रुपए की गड्‌डी, 100 रुपए की गड्‌डी भी चोरी हुए। चोर करीब 12 लाख रुपए के गहने व कैश चोरी करके फरार हो गए। घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर