हरियाणा के फरीदाबाद में बहन के झगड़े को लेकर उसकी ससुराल पहुंचे दो भाईयों और उनके पिता पर उनके जीजा ने अपने गुंडो के साथ हमला कर दिया । इस दौरान देसी कट्टे से गोली चलाई गई जो साले रॉबिन के पेट में लग गई । जिसको गंभीर रूप से घायल हालात में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने जीजा सहित 6 नामजद अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बहन की कॉल पर घर पहुंचे
पर्वतीय कालोनी चौकी पुलिस को नंगला एंकलेव पार्ट वन के रहने वाले वंश राठी ने दी शिकायत में बताया है कि ,फरवरी 2020 में उन्होंने अपनी बड़ी बहन सीमा की शादी नगला गाजीपुर रोड़ के रहने वाले आशीष के साथ की थी। आशीष का अपना एक मेडिकल स्टोर घर की दुकान में ही खोला हुआ है। बीते 18 अक्तूबर को उसकी बहन का कॉल आया कि आशीष उसके साथ झगड़ा कर रहा है। जिस पर हमारे परिवार के लोग उनको समझाकर वापस अपने घर आ गए। 19 अक्तूबर की रात को करीब 9 बजे उनकी बहन सीमा का कॉल आया ,जिसमें सीमा ने बताया कि उसका पति आशीष और हरियाणा पुलिस में ASI रामबाबू उसका ससुर घर से बाहर निकालने की धमकी दे रहे है। जिसके बाद उसका मैं , मेरा बड़ा भाई रॉबिन और पिता हवा सिंह राठी बहन के घर नंगला एंकलेव पार्ट 2 सीमा के घर पहुंचे। जीजा अपने गुंडो के साथ पहले से मौजूद था
वंश राठी ने बताया कि वहां पर उसका जीजा आशीष ,अपने साथियों भूरा, विक्रम अवाना, कल्लू अवाना, मोनू, सुशील ,रॉकी, व करीब 15 से 20 लोग पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही उसका भाई और पिता घर में घुसे सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने रॉबिन को दसी कट्टे से पेट में गोली मार दी। आरोप है कि जीजा आशीष ने उनके व पिता के मारपीट की। जिसके बाद वो राबिन को लेकर अस्पताल के निकल गए। गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती
पुलिस के मुताबिक राबिन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां ऑपरेशन करके उसके पेट से गोली निकाल दी गई है। लेकिन अभी भी उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने जीजा सहित 6 नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में बहन के झगड़े को लेकर उसकी ससुराल पहुंचे दो भाईयों और उनके पिता पर उनके जीजा ने अपने गुंडो के साथ हमला कर दिया । इस दौरान देसी कट्टे से गोली चलाई गई जो साले रॉबिन के पेट में लग गई । जिसको गंभीर रूप से घायल हालात में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने जीजा सहित 6 नामजद अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बहन की कॉल पर घर पहुंचे
पर्वतीय कालोनी चौकी पुलिस को नंगला एंकलेव पार्ट वन के रहने वाले वंश राठी ने दी शिकायत में बताया है कि ,फरवरी 2020 में उन्होंने अपनी बड़ी बहन सीमा की शादी नगला गाजीपुर रोड़ के रहने वाले आशीष के साथ की थी। आशीष का अपना एक मेडिकल स्टोर घर की दुकान में ही खोला हुआ है। बीते 18 अक्तूबर को उसकी बहन का कॉल आया कि आशीष उसके साथ झगड़ा कर रहा है। जिस पर हमारे परिवार के लोग उनको समझाकर वापस अपने घर आ गए। 19 अक्तूबर की रात को करीब 9 बजे उनकी बहन सीमा का कॉल आया ,जिसमें सीमा ने बताया कि उसका पति आशीष और हरियाणा पुलिस में ASI रामबाबू उसका ससुर घर से बाहर निकालने की धमकी दे रहे है। जिसके बाद उसका मैं , मेरा बड़ा भाई रॉबिन और पिता हवा सिंह राठी बहन के घर नंगला एंकलेव पार्ट 2 सीमा के घर पहुंचे। जीजा अपने गुंडो के साथ पहले से मौजूद था
वंश राठी ने बताया कि वहां पर उसका जीजा आशीष ,अपने साथियों भूरा, विक्रम अवाना, कल्लू अवाना, मोनू, सुशील ,रॉकी, व करीब 15 से 20 लोग पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही उसका भाई और पिता घर में घुसे सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने रॉबिन को दसी कट्टे से पेट में गोली मार दी। आरोप है कि जीजा आशीष ने उनके व पिता के मारपीट की। जिसके बाद वो राबिन को लेकर अस्पताल के निकल गए। गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती
पुलिस के मुताबिक राबिन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां ऑपरेशन करके उसके पेट से गोली निकाल दी गई है। लेकिन अभी भी उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने जीजा सहित 6 नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर

