<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Politics:</strong> शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत में बड़ा बयान दिया है. जाधव दावा कर रहे हैं कि उद्धव गुट के सांसद उनके संपर्क में हैं. जाधव ने कहा कि जिस दिन उद्धव गुट के चार से पांच सांसद खुलकर सामने आ जाएंगे उन्हें शिंदे गुट अपने साथ ले लेगा.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Politics:</strong> शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत में बड़ा बयान दिया है. जाधव दावा कर रहे हैं कि उद्धव गुट के सांसद उनके संपर्क में हैं. जाधव ने कहा कि जिस दिन उद्धव गुट के चार से पांच सांसद खुलकर सामने आ जाएंगे उन्हें शिंदे गुट अपने साथ ले लेगा.</p> महाराष्ट्र Maharashtra Shiv Mandir: महाराष्ट्र में मिला 11वीं सदी का शिव मंदिर, तीन शिलालेखों की भी हुई खोज, इसपर लिखी है ये बात
Related Posts
स्पीकर ओम बिरला की बेटी के मानहानि के मुकदमे पर HC का बड़ा फैसला, गूगल और X को दिया ये आदेश
स्पीकर ओम बिरला की बेटी के मानहानि के मुकदमे पर HC का बड़ा फैसला, गूगल और X को दिया ये आदेश <p style=”text-align: justify;”><strong>Om Birla Daughter Anjali Birla News:</strong> लोकसभा स्पीकर और बीजेपी सांसद ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से राहत की खबर आई है. दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया पर उन पोस्ट को हटाने का आदेश दिया है, जिनमें आरोप लगाया गया है कि ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने अपने पिता के प्रभाव के कारण अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बार एंड बेंच के मुताबिक इससे पहले अंजलि बिरला ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था, जिसमें ये आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने पिता प्रभावशाली होने की वजह से यूपीएससी पास की है. वहीं अब दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस नवीन चावला ने एक्स और गूगल को 24 घंटे में ऐसी पोस्ट्स हटाने का निर्देश दिया है, जिसमें ऐसा दावा किया है.</p>
अंबाला का जवान लेह में शहीद:ड्यूटी के दौरान बर्फ पर फिसला, अस्पताल में मौत, आज शेरपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
अंबाला का जवान लेह में शहीद:ड्यूटी के दौरान बर्फ पर फिसला, अस्पताल में मौत, आज शेरपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर अंबाला के शेरपुर गांव के एक आर्मी जवान की ड्यूटी के दौरान लेह लद्दाख में बर्फ पर फिसलने से मौत हो गई। जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह शेरपुर गांव पहुंचेगा। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शेरपुर गांव निवासी गुरप्रीत सिंह (32) भारतीय सेना में तैनात थे और इस समय वह अन्य आर्मी जवानों के साथ लेह लद्दाख में ड्यूटी पर थे। गश्त के दौरान गुरप्रीत सिंह बर्फ पर फिसलकर नहर में गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आर्मी के जवानों ने घायल अवस्था में गुरप्रीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गुरप्रीत सिंह ने अंतिम सांस ली। गुरुवार को आर्मी ने गुरप्रीत सिंह के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी। आज शेरपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। गुरप्रीत सिंह के शव की लेह अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई है। शुक्रवार सुबह सेना के वाहन में गुरप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर अंबाला से उनके गांव शेरपुर लाया जाएगा। जहां परिजन और अन्य रिश्तेदार जवान के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। सेना की टुकड़ी गुरप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर को सलामी देगी, जिसके बाद गुरप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हरियाणा पेंशन घोटाले में पुलिस की लापरवाही:सीबीआई ने हाईकोर्ट में दायर की रिपोर्ट, आर्थिक अपराध शाखा की ली जाए मदद
हरियाणा पेंशन घोटाले में पुलिस की लापरवाही:सीबीआई ने हाईकोर्ट में दायर की रिपोर्ट, आर्थिक अपराध शाखा की ली जाए मदद हरियाणा में पेंशन घोटाले को लेकर सीबीआई ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए हरियाणा पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट में इसे बेपरवाही और अपर्याप्त जांच करार देते हुए कहा गया है कि इस घोटाले में राज्य के कई उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का गबन हुआ है। 2017 में याची राकेश बैंस और सुखविंद्र सिंह ने वकील प्रदीप रापड़िया के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि मृत लोगों के नाम पर पेंशन बांटी जा रही है, जिसमें म्युनिसिपल कमेटी के प्रधान, पार्षद, सेक्रेटरी और जिला समाज कल्याण अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। सीबीआई की जांच में पता चला कि घोटाले में शामिल अफसरों ने मृत लाभार्थियों के नाम पर पेंशन जारी की और रिकवरी का दावा भी किया, लेकिन जब सीबीआई ने लाभार्थियों के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें न तो पेंशन मिली और न ही कोई पैसा जमा करवाया। 50312 लाभार्थियों की हो चुकी मौत रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 17094 पेंशन लाभार्थी गायब हैं और 50312 लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है। सीबीआई ने सुझाव दिया कि इस मामले में हर जिले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और घोटाले में लिप्त अफसरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाना चाहिए। सीबीआई ने सिफारिश की है कि जांच में एसीबी और आर्थिक अपराध शाखा की मदद ली जाए और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय एवं आपराधिक कार्रवाई हो।