पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को बेंगलुरु में उद्योगपतियों से मुलाकात की और राज्य को एक बेहतर निवेश गंतव्य (Investment Hub) के रूप में पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मार्च 2022 से अब तक पंजाब को ₹1.23 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे करीब 4.7 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब आज तेज़ी से औद्योगिक विकास की राह पर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, हैंड टूल्स, साइकिल, आईटी और टूरिज़्म जैसे सेक्टर पंजाब को अन्य राज्यों के लिए एक रोल मॉडल बना रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि टाटा स्टील का भारत में दूसरा सबसे बड़ा स्टील प्लांट, जमशेदपुर के बाद अब लुधियाना में बन रहा है। इसके अलावा, जापान, अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, यूएई, स्विट्ज़रलैंड, फ्रांस और स्पेन जैसे विकसित देशों से भी पंजाब में लगातार निवेश आ रहा है।
“FastTrack Punjab Portal” बना निवेशकों के लिए आसान रास्ता
सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए FastTrack Punjab Portal शुरू किया है, जो भारत का सबसे एडवांस्ड सिंगल विंडो सिस्टम है।
इस पोर्टल के ज़रिए 150 से ज़्यादा बिज़नेस सर्विसेज़ एक ही जगह पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। अब किसी को ऑफलाइन आवेदन (offline application) करने की ज़रूरत नहीं रहती।
तीन दिन में मंजूरी, वरना ‘Deemed Approved’
मान ने बताया कि Punjab Right to Business Act के तहत अगर कोई प्रोजेक्ट ₹125 करोड़ तक का निवेश करता है, तो उसे सिर्फ तीन दिनों में प्रारंभिक मंजूरी (in-principle approval) दी जाती है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने 45 दिनों की समय-सीमा तय की है, और अगर इस दौरान मंजूरी नहीं दी जाती, तो प्रोजेक्ट को “deemed approved” माना जाता है।
निवेशकों की मदद अब WhatsApp और AI Chatbot से
सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार निवेशकों की हर स्तर पर मदद कर रही है। अब सहायता WhatsApp, AI चैटबॉट और कॉल सेंटर्स के ज़रिए भी दी जा रही है।
इसके साथ ही, सरकार ने 24 अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों (industrial sectors) के लिए विशेष समितियाँ (committees) बनाई हैं, जो हर सेक्टर के लिए अलग रणनीति और रोडमैप तैयार कर रही हैं।
मार्च 2026 में होगी “Progressive Punjab Investors Summit”
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगला “6th Progressive Punjab Investors Summit” अगले साल 13 से 15 मार्च 2026 तक मोहाली में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने उद्योगपतियों, नीति-निर्माताओं और इनोवेटर्स को इस समिट में हिस्सा लेने का न्योता दिया।
मान ने कहा — “यह समिट एक ऐसा मंच होगा जहाँ उद्योग जगत के लोग, नीतिनिर्माता और नवोन्मेषी सोच रखने वाले लोग एक साथ आएंगे और अपने विचार व विज़न साझा करेंगे।”
पंजाब का विज़न
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सिर्फ खेती नहीं, बल्कि उद्योग और तकनीक के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को रोजगार मिले, उद्योगों को आसान प्रक्रिया और सहूलियत मिले, और पंजाब देश का सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ इन्वेस्टमेंट स्टेट बने।


