भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंबोह की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करते हुए काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जुगराज सिंह निवासी नौशहरा कलां के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 18 जून रात 9 बजे घर में खाना खाकर बातचीत कर रहे थे कि रिश्तेदार आ गए। जो उसने अपने बेटी को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेजा, लेकिन वो वापस नहीं आई। जिसको लेकर वह बेटी को ढूंढने के लिए नौशहरा कलां के आस-पास आए तो युवक उसकी बेटी से जबरन दुष्कर्म कर रहा था, जिसे काबू किया गया। उन्हांेने बताया कि आरोपी उनकी बेटी पर काफी समय से गंदी नजर रखता था और उसे तंग-परेशान करता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंबोह की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करते हुए काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जुगराज सिंह निवासी नौशहरा कलां के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 18 जून रात 9 बजे घर में खाना खाकर बातचीत कर रहे थे कि रिश्तेदार आ गए। जो उसने अपने बेटी को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेजा, लेकिन वो वापस नहीं आई। जिसको लेकर वह बेटी को ढूंढने के लिए नौशहरा कलां के आस-पास आए तो युवक उसकी बेटी से जबरन दुष्कर्म कर रहा था, जिसे काबू किया गया। उन्हांेने बताया कि आरोपी उनकी बेटी पर काफी समय से गंदी नजर रखता था और उसे तंग-परेशान करता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में जेठ ने गुस्से में की महिला की हत्या:चाकू से किए वार; मां के गहनों पर झगड़ा कर रहे थे दोनों भाई
पटियाला में जेठ ने गुस्से में की महिला की हत्या:चाकू से किए वार; मां के गहनों पर झगड़ा कर रहे थे दोनों भाई पटियाला के थाना पसियाणा के बठौई गांव में दो भाइयों के बीच मां के गहनों को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान बचाव करने आई छोटे भाई की पत्नी पर गुस्से में आकर बड़े भाई ने चाकू से वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमा रानी (28) के तौर पर हुई है। पुलिस ने घटना के बाद मृतक महिला के पति विक्रमजीत की बयान के आधार पर आरोपी जेठ कमलप्रीत कुमार और जेठानी बबीता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कई माह से चल रहा था झगड़ा घटना के अनुसार मां कुछ समय से छोटे बेटे के साथ रह रही थी। उसके पास तकरीबन 10 तोला सोना था। मां के इन गहनों को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर झगड़ा हो जाता था। जिस बात को लेकर घर में अक्सर ही तनाव वाला माहौल रहता था। 14 नवंबर की सुबह 10 बजे के आसपास इन गहनों को लेकर दोनों भाइयों में फिर से बहस शुरू हो गई। इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में जख्मी महिला को पटियाला के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। जहां पर महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला का एक 7 साल का बच्चा भी है। मामले की जांच कर रही पुलिस डकाला पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरभजन सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी अभी अरेस्ट नहीं हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लुधियाना में आरोपी चोर की पिटाई की:पुजारी ने मंदिर में पकड़ा, पहले अपना नाम राम फिर हैदर बताया
लुधियाना में आरोपी चोर की पिटाई की:पुजारी ने मंदिर में पकड़ा, पहले अपना नाम राम फिर हैदर बताया लुधियाना में आज सीता नगर में कुछ लोगों ने एक मंदिर के बाहर चोर की जमकर पिटाई की। संदिग्ध व्यक्ति की जब तलाशी ली तो उससे पलाश और पेचकस भी बरामद हुआ। पुजारी ने संदिग्ध व्यक्ति को मंदिर में स्थापित मूर्ति के पास पैसे चुराते देखा तो मौके पर काबू कर लिया। पुजारी ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। संदिग्ध व्यक्ति की जेब से मुस्लिम समुदाय में पहने जाने वाली टोपी भी मिली। पहले नाम राम बताया फिर कहा हैदर
लोगों ने जब उससे उसका नाम पूछा तो उसने पहले अपना नाम राम है और इसके बाद जब लोगों ने थोड़ी सख्ती से पूछा तो उसने अपना नाम हैदर बताया। पुजारी और आस-पड़ोस के लोगों ने कहा कि उन्हें शक है कि चोर मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर सकता था। सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
मंदिर के बाहर की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि चोर ने सिर पर टोपी ले रखी है, वह टोपी उतारता है और फिर बड़े ही अच्छे अंदाज में मंदिर के अंदर चला जाता है। पुजारी ने मौके पर ही चोर को काबू कर लिया। लोगों ने पुलिस को बुला बदमाश को पुलिस हवाले किया। चोर के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस अधिकारियों मुताबिक पूरी घटना की जांच की जा रही है। मंदिर में कोई बेअदबी की घटना नहीं हुई। पकड़े गए व्यक्ति को वेरीफाई किया जा रहा है।
पंजाब CM के साथ फाइनेंस कमीशन की बैठक:पंजाब सरकार ने फसल विविधीकरण और उद्योग का उठाया मुद्दा, केद्र से मांगा 132247 करोड़ का पैकेज
पंजाब CM के साथ फाइनेंस कमीशन की बैठक:पंजाब सरकार ने फसल विविधीकरण और उद्योग का उठाया मुद्दा, केद्र से मांगा 132247 करोड़ का पैकेज 16वें वित्त आयोग ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ बैठक की है। बैठक में सीएम ने पंजाब के कई मुद्दों को गंभीरता से उठाया। फसल विविधता, गिरते भूजल स्तर और उद्योग के मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही इस बात पर भी विचार किया गया कि किसानों को धान की खेती के बजाय दूसरी फसलों की खेती में रुचि दिखानी चाहिए। इस मौके पंजाब सरकार ने कुल 132347 करोड़ का पैकेज मांगा गया है। हालांकि इससे पहले पंजाब सरकार ने फसल विविधता को लेकर बड़ा फैसला लिया था। सरकार ने तय किया था कि धान की खेती के बजाय दूसरी फसलों की खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी। आयोग देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहा है। इससे पहले आयोग हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुका है। आतंकवाद से निपटने को मांगे 8846 करोड़ इस मौके सरकार ने 7500 करोड़ रुपए विकास फंड, खेतीबाड़ी व फसली विभिन्नता के लिए 17950 करोड़ रुपए, पराली जलाने से रोकने के लिए 5025 करोड़ रुपए, नार्को आतंकवाद से निपटने के लिए 8846 करोड़ मांगे है। इसके अलावा उद्योगों के लिए 6000 करोड़ रुपए, 9426 करोड़ स्थानीय इकाईयों व दस हजार करोड़ रुपए के फंड ग्रामीण विकास इकाईयों को देने के लिए मांगे है। मोहाली ने मांगा 100 करोड़ का अनुदान पंजाब दौरे पर आए वित्त आयोग को मोहाली नगर निगम की ओर से पत्र लिखा गया है। निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने आयोग को पत्र लिखकर 100 करोड़ रुपए का अनुदान मांगा है, ताकि मोहाली का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आयोग को इस मांग पर विचार करना चाहिए। दो दिन का है पंजाब का दौरा 16वां वित्त आयोग 24 तारीख तक पंजाब के दौरे पर है। आयोग कल शाम पंजाब पहुंचा। आयोग का मोहाली एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इस मौके पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत कई मंत्री मौजूद रहे। यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि इसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र से राज्यों को टैक्स और दूसरी चीजें दी जाती हैं। 15वें वित्त आयोग से पंजाब को 25968 करोड़ रुपए मिले