हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के रहने वाले 3 दोस्तों के साथ एक महिला ने खुद को हाईकोर्ट का जज बता कर ठगी कर ली। तीनों युवकों को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, आईकार्ड थमा दिए। युवक ज्वाइनिंग करने पहुंचे, तो वहां इन लेटर और आई कार्ड के फर्जी होने का पता लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने करीब 4 साल बाद केस दर्ज किया है। आधे पैसे पहले, आधे आईकार्ड मिलने पर देने की हुई थी बात इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में नवीन कुमार ने बताया कि वह गांव परढाना का रहने वाला है। उसकी मुलाकात सुनील निवासी रोहतक से नौकरी लगवाने के लिए हुई थी। सुनील ने उसकी मुलाकात ममता निवासी गांव बवाना दिल्ली से करवाई थी। जोकि खुद को हाईकोर्ट का जज बताती थी। ममता ने कहा कि वह उसे कृषि भवन में, उसके साथी मोनू को निर्माण भवन में व संजीत का ग्रुप डी में लगवा देगी। इसके लिए आधे रुपए पहले देने होंगे और आधे आईकार्ड मिलने के बाद। सहमति बनने पर 10 अक्टूबर 2019 को तीनों ने पांच-पांच लाख रुपए कैश इसराना पुल के नीचे उक्त महिला को दिए। 7 नवंबर को नवीन और मोनू को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया और ड्यूटी ज्वाइनिंग करने को कहा। इसके बाद कुछ और रुपए की डिमांड की। तब उन्होंने 3 लाख रुपए नकद और डेढ लाख रुपए खाते में ट्रांसफर किए। ज्वाइनिंग लेटर और आईकार्ड निकले फर्जी 9 जनवरी 2020 को नवीन और मोनू का आईकार्ड दे दिया। साथ ही कहा कि संजीत का अभी और टाइम लगेगा। ममता और एक अन्य उसका साथी सुरेंद्र मलिक दोनों और रुपए लेने के लिए इसराना में अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। जिनको उन्होंने 5.44 लाख रुपए नकद दिए। वे आईकार्ड लेकर कृषि भवन पहुंचे। जहां उन्हें कहा गया कि यह नकली है, यहां से चले जाओ, वरना मारे जाओगे। ममता को कॉल की, तो उसने फोन नहीं उठाया। फिर वे उसके घर गए तो वहां उसने कहा कि आपका काम पक्का हो जाएगा, तीनों 5 लाख रुपए और दे दो। फिर उन्होंने उसे 3 लाख रुपए 21 जनवरी को और 2 लाख रुपए 2 फरवरी को इसराना पुल के नीचे दिए। 15 मार्च 2020 को संजीत का ग्रुप डी का लेटर दिया गया। जिसे चेक करवाया, तो वह भी फर्जी निकला। हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के रहने वाले 3 दोस्तों के साथ एक महिला ने खुद को हाईकोर्ट का जज बता कर ठगी कर ली। तीनों युवकों को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, आईकार्ड थमा दिए। युवक ज्वाइनिंग करने पहुंचे, तो वहां इन लेटर और आई कार्ड के फर्जी होने का पता लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने करीब 4 साल बाद केस दर्ज किया है। आधे पैसे पहले, आधे आईकार्ड मिलने पर देने की हुई थी बात इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में नवीन कुमार ने बताया कि वह गांव परढाना का रहने वाला है। उसकी मुलाकात सुनील निवासी रोहतक से नौकरी लगवाने के लिए हुई थी। सुनील ने उसकी मुलाकात ममता निवासी गांव बवाना दिल्ली से करवाई थी। जोकि खुद को हाईकोर्ट का जज बताती थी। ममता ने कहा कि वह उसे कृषि भवन में, उसके साथी मोनू को निर्माण भवन में व संजीत का ग्रुप डी में लगवा देगी। इसके लिए आधे रुपए पहले देने होंगे और आधे आईकार्ड मिलने के बाद। सहमति बनने पर 10 अक्टूबर 2019 को तीनों ने पांच-पांच लाख रुपए कैश इसराना पुल के नीचे उक्त महिला को दिए। 7 नवंबर को नवीन और मोनू को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया और ड्यूटी ज्वाइनिंग करने को कहा। इसके बाद कुछ और रुपए की डिमांड की। तब उन्होंने 3 लाख रुपए नकद और डेढ लाख रुपए खाते में ट्रांसफर किए। ज्वाइनिंग लेटर और आईकार्ड निकले फर्जी 9 जनवरी 2020 को नवीन और मोनू का आईकार्ड दे दिया। साथ ही कहा कि संजीत का अभी और टाइम लगेगा। ममता और एक अन्य उसका साथी सुरेंद्र मलिक दोनों और रुपए लेने के लिए इसराना में अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। जिनको उन्होंने 5.44 लाख रुपए नकद दिए। वे आईकार्ड लेकर कृषि भवन पहुंचे। जहां उन्हें कहा गया कि यह नकली है, यहां से चले जाओ, वरना मारे जाओगे। ममता को कॉल की, तो उसने फोन नहीं उठाया। फिर वे उसके घर गए तो वहां उसने कहा कि आपका काम पक्का हो जाएगा, तीनों 5 लाख रुपए और दे दो। फिर उन्होंने उसे 3 लाख रुपए 21 जनवरी को और 2 लाख रुपए 2 फरवरी को इसराना पुल के नीचे दिए। 15 मार्च 2020 को संजीत का ग्रुप डी का लेटर दिया गया। जिसे चेक करवाया, तो वह भी फर्जी निकला। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा CMO में खुल्लर फिर बने पावर सेंटर:सीएम सैनी ने 21 अहम विभागों की जिम्मेदारी दी; CM घोषणाओं का काम गुप्ता देखेंगे
हरियाणा CMO में खुल्लर फिर बने पावर सेंटर:सीएम सैनी ने 21 अहम विभागों की जिम्मेदारी दी; CM घोषणाओं का काम गुप्ता देखेंगे हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी रिटायर्ड आईएएस राजेश खुल्लर फिर से मुख्यमंत्री नायब सैनी ऑफिस (CMO) के पावर सेंटर बन गए हैं। सीएम सैनी ने उन्हें 21 अहम विभागों की जिम्मेदारी दी है। मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को सीएमओ का ओवरऑल इंचार्ज भी बनाया गया है। इन विभागों की फाइल खुल्लर के बिना आगे नहीं बढ़ेगी। उनके पास एक्साइज एंड टैक्सेशन, वित्त, रेवेन्यू, स्वास्थ्य, गृह, उद्योग, जनसंपर्क, सिंचाई, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग जैसे अहम विभाग रहेंगे। विधायी कार्य भी राजेश खुल्लर को ही देखने को कहा गया है। विधायी प्रस्ताव और अध्यादेश तक जारी करने के मामले देखने की जिम्मेदारी भी खुल्लर को मिली है। इसके अलावा सीएम के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता को 9 विभाग दिए हैं। सीएम की घोषणाओं से संबंधित काम भी गुप्ता देखेंगे । यहां देखिए ऑर्डर की कॉपी… इन अफसरों को मिले ये जिम्मेदारी प्रधान सचिवः अरूण कुमार गुप्ता सिविल एविएशन, वन, पर्यावरण व वन्यप्राणी, फूड सप्लाई, हाउसिंग फार ऑल, खनन, परिवहन, यूएलबी, सहकारिता, यूथ एम्पावरमेंट, सीएम अनाउंसमेंट से संबंधित कार्य। अतिरिक्त प्रधान सचिवः साकेत कुमार कृषि, पशुपालन, विकास एवं पंचायत, चुनाव, मत्स्य, विदेश, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण, डब्ल्यूसीडी, केडीबी, सीएम विंडो के तहत विभिन्न विभागों की परफॉरमेंस। उप प्रधान सचिवः यशपाल आर्किटेक्चर, आर्काइव, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, खेल, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी, हेरिटेज एंड टूरिज्म, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड। ओएसडी: सुधांशु गौतम अलॉटमेंट ऑफ गवर्नमेंट हाउस, सीएम अनाउंसमेंट, सीएम रिलीफ फंड, एचआरडीएफ, एचआरएमएस एंड ऑन लाइन ट्रांसफर पॉलिसी, वक्फ बोर्ड। ओएसडी: सीएम विंडो -2: राकेश संधु, ग्रिवांस। ओएसडी सीएम विंडो – 1: विवेक कालिया, जन संवाद कौन हैं राजेश खुल्लर राजेश खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 2014 में राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद से वे तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर की गुडबुक में रहे। खुल्लर 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए और रिटायरमेंट के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) नियुक्त कर दिया गया। तब उन्होंने 1982 बैच के सीनियर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीएस ढेसी की जगह ली थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जब भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को हरियाणा का नया सीएम बनाया था, तब भी राजेश खुल्लर उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) थे। हरियाणा सीएमओ में यह उनका दूसरा कार्यकाल है। इसलिए खुल्लर बने पावर सेंटर 1. अपने 35 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान राजेश खुल्लर कई जिलों के डीसी, विभागाध्यक्ष और प्रशासनिक सचिव रहे। वर्ष 2019 में खट्टर ने उन्हें अपने प्रधान सचिव के साथ-साथ गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। खुल्लर ने जनसंपर्क एवं भाषा, जेल, आपराधिक जांच और न्याय विभाग की जिम्मेदारी भी संभाली। 2. हरियाणा में करप्शन की जड़ समझे जाने वाले तीन प्रमुख क्षेत्रों- सरकारी भर्ती, ट्रांसफर और लैंड यूज चेंज (CLU) से जुड़ी प्रक्रिया को कंप्यूटराइज्ड कराने का श्रेय राजेश खुल्लर को ही जाता है। हरियाणा इन तीनों कामों में चलने वाले पर्ची सिस्टम के कारण देशभर में सुर्खियों में रहता था। 3. सीएम ऑफिस (CMO) में रहते हुए खुल्लर ने ही पर्ची सिस्टम की जगह पारदर्शी व्यवस्था बनाई। इसके बाद अब आम लोगों या कर्मचारियों को अपने ट्रांसफर से लेकर बीपीएल राशन कार्ड बनवाने तक, किसी अधिकारी या कर्मचारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
जींद में तीसरे दिन किसानों ने फ्री रखा खटकड़ टोल:सफल नहीं हो पाई टोल कर्मियों-किसानों की मीटिंग, धरना जारी
जींद में तीसरे दिन किसानों ने फ्री रखा खटकड़ टोल:सफल नहीं हो पाई टोल कर्मियों-किसानों की मीटिंग, धरना जारी हरियाणा के जींद जिला के उचाना नेशनल हाइवे पर खटकड़ गांव के पास टोल को वाहनों के लिए तीसरे दिन भी किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना देते हुए वाहनों के लिए फ्री करवाया। धरने की अध्यक्षता गुरूदेव उझाना ने की। मंगलवार को आस-पास के गांवों से भी किसान धरने पर पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वाहनों के लिए टोल फ्री रखा जाएगा। 20 गांव के ग्रामीणों का टोल फ्री समाचार लिखे जाने तक खटकड़ टोल कर्मियों एवं किसान नेताओं के बीच जो मीटिंग हुई थी, वो अब तक सिरे नहीं चढ़ पाई थी। वाहनों के लिए टोल फ्री था। गुरूदेव उझाना, भूपेंद्र जागलान ने कहा कि रवि आजाद के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के सहित टोल के आस-पास 20 गांव के ग्रामीणों को टोल फ्री, किसी भी किसान संगठन की झंडी लगी गाड़ी, आई कार्ड पर टोल फ्री करने की मांग की जा रही है। पूरे हरियाणा में सबसे महंगे टोल में खटकड़ टोल शामिल है। किसान नेताओं के साथ बदसलूकी यहां जो कर्मचारी है, वो किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करते है। किसान संगठन का आई कार्ड दिखाने के बाद उसको छीन लेते है। इस तरह की घटनाओं को अब किसान संगठन सहन नहीं करेंगे। जिन्होंने किसान नेताओं के साथ बदसलूकी की है, उनके खिलाफ जब तक कार्यवाही पुलिस प्रशासन नहीं करेगा, किसानों की मांगों को नहीं माना गया, तब तक टोल को किसान फ्री रखेंगे।
रोहतक में युवक को गाड़ी से कुचला:20-30 फीट तक बाइक समेत घसीटा, पुराने झगड़े की रंजिश में मारी टक्कर
रोहतक में युवक को गाड़ी से कुचला:20-30 फीट तक बाइक समेत घसीटा, पुराने झगड़े की रंजिश में मारी टक्कर हरियाणा के रोहतक में एक युवक को रंजिशन गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब युवक बाइक पर सवार होकर रोहतक से बोहर गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बाइक सहित उसे करीब 20-30 फीट तक घसीटते हुए लेकर चली गई। एक्सीडेंट के आरोपी का पहले भी झगड़ा हो रखा है। इसलिए घायल के दोस्त ने आरोप लगाया कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से यह टक्कर मारी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। गांव रुड़की निवासी योगेश ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह 26-27 अगस्त की रात करीब 12 बजे अपने दोस्त गांव बोहर निवासी धर्मवीर के साथ किसी काम से रोहतक सनसिटी में गए हुए थे। वहां पर गांव बोहर निवासी अनिल और उसके 2 साथी मिले। आरोपियों ने देखकर इशारे किए। योगेश ने बताया कि अपना काम निपटाकर वह अपनी गाड़ी में और उसका दोस्त धर्मवीर अपनी बाइक पर सवार होकर गांव बोहर की तरफ जा रहे थे। 20-30 फीट तक घसीटा
उन्होंने बताया कि बोहर की तरफ जाते समय आरोपियों ने सफेद रंग की गाड़ी से पीछा किया। वहीं रास्ते में सनसिटी रोड पर जलघर के पास उन्होंने गाड़ी से धर्मवीर की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी धर्मवीर और उसकी बाइक को करीब 20-30 फीट तक घसीटते हुए ले गए और मौके से फरार हो गए। इस एक्सीडेंट में धर्मवीर के सिर, कमर, हाथ-पैर और अन्य शरीर पर काफी चोटें आई हैं। जान से मारने की नीयत से किया एक्सीडेंट
उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट में घायल धर्मवीर को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। वहीं मामले की शिकायत डायल 112 पर भी दी। धर्मवीर की हालत गंभीर होने के चलते उसकी देखभाल करता रहा। उसका दोस्त अभी भी बोलने में में असमर्थ है। वहीं बाद में मामले की शिकायत पुलिस को दे दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। योगेश ने बताया कि आरोपी का पहले भी धर्मवीर के साथ झगड़ा हो चुका है। इसी झगड़े की रंजिश में जान से मारने की नीयत से धर्मवीर को टक्कर मारी है।